उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. करीब 18 घंटे से विधानसभा सत्र चल रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं बीजेपी के ही दो विधायक आपस में भिड़ गए. इसके अलावा विधानसभा के अंदर फूलन देवी को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी.
सीएम योगी ने की विपक्ष की तारीफ
लगातार 24 घंटा चर्चा चलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश पर पिछले 24 घंटे से अनवरत चर्चा चल रही है. मैं उन सभी माननीय सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया. सभी 187 सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने चर्चा में भाग लिया.
लगातार 24 घंटा चर्चा चलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश पर पिछले 24 घंटे से अनवरत चर्चा चल रही है. मैं उन सभी माननीय सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया. सभी 187 सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने चर्चा में भाग लिया.
सरकार के पक्ष में उतरे राजा भैया
यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे से चर्चा चल रही है. इस दौरान कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें सदन में अपने सुझाव देने हैं. कैसे हम विश्व गुरु बनें. मोदी जी ने या नेता सदन ने कभी ये कहा कि हम 2047 में हम रहेंगे? ये देश रहेगा, प्रदेश रहेगा, इसलिए हम ये चर्चा कर रहे हैं. आतंकवाद बड़ी समस्या है. सेना न हो तो क्या हम अमरनाथ जी के दर्शन,यात्रा कर पाएंगे? पहलगाम में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई. संविधान में संशोधन होते रहते हैं. क्या किसी देश में संविधान की प्रस्तावना बदली गई? इमरजेंसी में एक झटके में संविधान की प्रस्तावना बदल दी गई. जनता को राष्ट्रवादी,मुखर होना पड़ेगा. मैकाले की शिक्षा पद्धति ने हमें गुलाम बना दिया.’
यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे से चर्चा चल रही है. इस दौरान कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें सदन में अपने सुझाव देने हैं. कैसे हम विश्व गुरु बनें. मोदी जी ने या नेता सदन ने कभी ये कहा कि हम 2047 में हम रहेंगे? ये देश रहेगा, प्रदेश रहेगा, इसलिए हम ये चर्चा कर रहे हैं. आतंकवाद बड़ी समस्या है. सेना न हो तो क्या हम अमरनाथ जी के दर्शन,यात्रा कर पाएंगे? पहलगाम में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई. संविधान में संशोधन होते रहते हैं. क्या किसी देश में संविधान की प्रस्तावना बदली गई? इमरजेंसी में एक झटके में संविधान की प्रस्तावना बदल दी गई. जनता को राष्ट्रवादी,मुखर होना पड़ेगा. मैकाले की शिक्षा पद्धति ने हमें गुलाम बना दिया.’
‘ये सिर्फ रिकॉर्ड के लिए हो रहा है’
सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि इस 24 घंटे के बजाय तीन दिन लगातार 8 – 8 घंटे सदन चलता तो बेहतर रहता. सिर्फ कीर्तिमान बनाने के लिए ये हो रहा है. ये सरकार जुमलों की सरकार है.
आपने 2047 का जुमला गढ़ा जो निरर्थक है. भाजपा के लोगों ने विजन की कोई बात नहीं कही. अखिलेश यादव जी के विजन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे बना. लखनऊ का शहीद पथ,पुलिस मुख्यालय,डायल 100 मुख्यालय अखिलेश जी का विजन है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि इस 24 घंटे के बजाय तीन दिन लगातार 8 – 8 घंटे सदन चलता तो बेहतर रहता. सिर्फ कीर्तिमान बनाने के लिए ये हो रहा है. ये सरकार जुमलों की सरकार है.
आपने 2047 का जुमला गढ़ा जो निरर्थक है. भाजपा के लोगों ने विजन की कोई बात नहीं कही. अखिलेश यादव जी के विजन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे बना. लखनऊ का शहीद पथ,पुलिस मुख्यालय,डायल 100 मुख्यालय अखिलेश जी का विजन है.
अब बारकोड से पता चलेगा संपत्ति का डिटेल
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि हर संपत्ति की रजिस्ट्री पर बारकोड होगा. वो संपत्ति कब, किसने, किसको बेची ये जानकारी बारकोड से मिलेगी.
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि हर संपत्ति की रजिस्ट्री पर बारकोड होगा. वो संपत्ति कब, किसने, किसको बेची ये जानकारी बारकोड से मिलेगी.
अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं. इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे. जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे। रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं. इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे. जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे। रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
UP Vidhansabha Live: सुबह 11 बजे विधानसभा में बोलेंगे सीएम योगी
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई जारी है. योगी सरकार द्वारा पेश किए गए विजन डॉक्यूमेंट्स पर नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. सुबह 11 बजे सदन में सीएम योगी बोलेंगे.
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई जारी है. योगी सरकार द्वारा पेश किए गए विजन डॉक्यूमेंट्स पर नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. सुबह 11 बजे सदन में सीएम योगी बोलेंगे.
अभय सिंह ने कहा- सीएम और पीएम इतिहास को बचा रहे हैं
सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने कहा कि हमारे देश के पीएम और सीएम योगी अपने इतिहास को संरक्षित कर रहे हैं. हमारे देश में हमारे वेद में विज्ञान था, संगीत था. विदेशी आक्रांताओं ने हमारे देश के इतिहास और गौरव मिटाने का प्रयास किया, हमारे सीएम उस गौरव को फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. विजन को पूरा करने के लिए देश में एकता होनी चाहिए.
सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने कहा कि हमारे देश के पीएम और सीएम योगी अपने इतिहास को संरक्षित कर रहे हैं. हमारे देश में हमारे वेद में विज्ञान था, संगीत था. विदेशी आक्रांताओं ने हमारे देश के इतिहास और गौरव मिटाने का प्रयास किया, हमारे सीएम उस गौरव को फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. विजन को पूरा करने के लिए देश में एकता होनी चाहिए.
अपना दल (एस) के विधायक ने सपा को लताड़ा
अपना दल (एस) के विधायक जय कुमार जैकी ने सपा से कहा, आपने काम किया होता ताे गांवों में शौचालय लाने का काम पीएम को नहीं करना पड़ता. गरीबों को छत दिया होता तो पीएम को आवास देने की जरूरत नहीं पड़ती है. पीएम ने घर–घर चूल्हा देने का काम किया. बीमार होता था, इलाज में दाे से ढाई लाख रुपए लगते थे. आयुष्मान के माध्यम से 5 लाख देने का काम किया है. गरीब के घर खुशहाली आए, ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, हमारे सीएम योगी. योगी जी के तीसरे कार्यकाल में ही ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
अपना दल (एस) के विधायक जय कुमार जैकी ने सपा से कहा, आपने काम किया होता ताे गांवों में शौचालय लाने का काम पीएम को नहीं करना पड़ता. गरीबों को छत दिया होता तो पीएम को आवास देने की जरूरत नहीं पड़ती है. पीएम ने घर–घर चूल्हा देने का काम किया. बीमार होता था, इलाज में दाे से ढाई लाख रुपए लगते थे. आयुष्मान के माध्यम से 5 लाख देने का काम किया है. गरीब के घर खुशहाली आए, ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, हमारे सीएम योगी. योगी जी के तीसरे कार्यकाल में ही ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
सपा विधायक ने पूछा- 2047 पर चर्चा क्यों हो रही है?
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा, 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए। क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्जे में डूबा है। बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं। लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा, 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए। क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्जे में डूबा है। बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं। लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
मैं बैठे-बैठे कपाल भाती करने लगी- एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी
विजन डॉक्यूमेंट पर बात रखने से पहले विधान परिषद में सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि जब महेंद्र सिंह अपनी बात रख रहे थे और मुझे पता था कि उनके बाद ही मेरा नंबर है. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही थी जैसे कोई टॉपर बच्चा अपना वाइवा देने जाता है, किसी इंस्टीट्यूट में और उसके बाद किसी सबसे फिसड्डी बच्चे को वाइवा देने जाना हो, उसकी क्या हालत होगी? जिस तरह इंसाइक्लोपीडिया की तरह एक-एक आंकड़े बोल रहे थे यहां मैं बैठे-बैठे अनुलोम विलोम और कपाल भाती करना चालू कर दिया. धीरे-धीरे मैं अपने आप को सामान्य करने का प्रयास कर रही थी. मैं आपको धन्यवाद करना चाहूंगी कि आपने मुझे थोड़ा गैप दिया. अब मैं थोड़ा सा नॉर्मल हो पाई हूं.
विजन डॉक्यूमेंट पर बात रखने से पहले विधान परिषद में सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि जब महेंद्र सिंह अपनी बात रख रहे थे और मुझे पता था कि उनके बाद ही मेरा नंबर है. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही थी जैसे कोई टॉपर बच्चा अपना वाइवा देने जाता है, किसी इंस्टीट्यूट में और उसके बाद किसी सबसे फिसड्डी बच्चे को वाइवा देने जाना हो, उसकी क्या हालत होगी? जिस तरह इंसाइक्लोपीडिया की तरह एक-एक आंकड़े बोल रहे थे यहां मैं बैठे-बैठे अनुलोम विलोम और कपाल भाती करना चालू कर दिया. धीरे-धीरे मैं अपने आप को सामान्य करने का प्रयास कर रही थी. मैं आपको धन्यवाद करना चाहूंगी कि आपने मुझे थोड़ा गैप दिया. अब मैं थोड़ा सा नॉर्मल हो पाई हूं.
संग्राम सिंह ने कहा- बड़ा बदलाव अखिलेश यादव करेंगे
विजन डॉक्यूमेंट 2047′ सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. आपने जनता के लिए क्या किया? बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं, क्या आपने इनके बारे में कोई विजन प्रस्तुत किया? भाजपा जनविश्वास खोकर बैठी है, अब इसे बचाने वाला कोई नहीं है. 2027 में बड़ा परिवर्तन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा.
विजन डॉक्यूमेंट 2047′ सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. आपने जनता के लिए क्या किया? बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं, क्या आपने इनके बारे में कोई विजन प्रस्तुत किया? भाजपा जनविश्वास खोकर बैठी है, अब इसे बचाने वाला कोई नहीं है. 2027 में बड़ा परिवर्तन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा.
सपा नेता जाहिद बेग ने कहा- 2027 में हवा निकल जाएगी
विधानसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि विजन 2047 पर चर्चा एक ढकोसला था. सरकार की तरफ से कोई विजन रखा ही नहीं गया. सिर्फ लोग पुरानी बातों को याद किए. हिंदुस्तान तभी मजबूत होगा जब यूपी मजबूत होगी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है, 2047 एक ढकोसला है, 2027 में इनकी हवा निकल जाएगी.
विधानसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि विजन 2047 पर चर्चा एक ढकोसला था. सरकार की तरफ से कोई विजन रखा ही नहीं गया. सिर्फ लोग पुरानी बातों को याद किए. हिंदुस्तान तभी मजबूत होगा जब यूपी मजबूत होगी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है, 2047 एक ढकोसला है, 2027 में इनकी हवा निकल जाएगी.
मेरठ विधायक ने कहा- इस्लामबादा का नाम बदल जाए
मेरठ से बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने विधानपरिषद में की बड़ी मांग. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के उप नगर इस्लामाबाद का नाम बदला जाए. कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्रेम था कि पाकिस्तान की राजधानी का नाम से क्रांति की धरा मेरठ के उप नगर का नाम इस्लामाबाद रख दिया. मेरठ के उपनगर इस्लामाबाद का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए.
मेरठ से बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने विधानपरिषद में की बड़ी मांग. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के उप नगर इस्लामाबाद का नाम बदला जाए. कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्रेम था कि पाकिस्तान की राजधानी का नाम से क्रांति की धरा मेरठ के उप नगर का नाम इस्लामाबाद रख दिया. मेरठ के उपनगर इस्लामाबाद का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए.
सपा विधायक ने पूछा- 2047 पर क्यों हो रही है चर्चा
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए. क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्ज में डूबा है. बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं. लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए. क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्ज में डूबा है. बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं. लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक पूजा पाल ने की तारीफ
सपा विधायक पूजा पाल ने बेहतर लॉ एंड ऑर्डर मामले में योगी सरकार की करी तारीफ़. प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय की प्रशंसा. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी है. पूजा पाल ने कहा की बहुत ही कम उम्र में शादी के 9वें दिन मेरे पति की हत्या की गई थी.
सपा विधायक पूजा पाल ने बेहतर लॉ एंड ऑर्डर मामले में योगी सरकार की करी तारीफ़. प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय की प्रशंसा. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी है. पूजा पाल ने कहा की बहुत ही कम उम्र में शादी के 9वें दिन मेरे पति की हत्या की गई थी.
सदन में बीजेपी के दो विधायक आपस में भिड़े
विधानसभा सत्र की 24 घंटे की कार्यवाही के दौरान सदन में भाजपा के 2 विधायक आपस में भिड़ गए. राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में झड़प हो गई, यहां तक नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच विधानसभा में अपना भाषण देने को लेकर तय हुए समय के लिए तकरार हुआ था.
विधानसभा सत्र की 24 घंटे की कार्यवाही के दौरान सदन में भाजपा के 2 विधायक आपस में भिड़ गए. राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में झड़प हो गई, यहां तक नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच विधानसभा में अपना भाषण देने को लेकर तय हुए समय के लिए तकरार हुआ था.
दयाशंकर सिंह ने जमकर की अपनी सरकार की तारीफ
धर्मेंद्र भारद्वाज विधान परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं, आज हम जो चर्चा कर रहे हैं, वो आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. हम यहां 2047 के विकसित भारत और विकसित उत्तरप्रदेश के लिए चर्चा कर रहे हैं. हमें जो अवसर मिला है, उसके लिए हम कह सकते हैं कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें.’ यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है,आज उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 परिवहन विभाग है, हम यूपी में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रहे हैं. 9 हजार से ज्यादा नई बसें खरीदी गई हैं. परिवहन विभाग में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में परिवहन विभाग फायदे में है. NCR में डीजल बसें नहीं चल रही हैं.
धर्मेंद्र भारद्वाज विधान परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं, आज हम जो चर्चा कर रहे हैं, वो आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. हम यहां 2047 के विकसित भारत और विकसित उत्तरप्रदेश के लिए चर्चा कर रहे हैं. हमें जो अवसर मिला है, उसके लिए हम कह सकते हैं कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें.’ यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है,आज उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 परिवहन विभाग है, हम यूपी में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रहे हैं. 9 हजार से ज्यादा नई बसें खरीदी गई हैं. परिवहन विभाग में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में परिवहन विभाग फायदे में है. NCR में डीजल बसें नहीं चल रही हैं.
सुभासपा के विधायक ने सपा की लगा दी क्लास
सुभासपा विधायक बेदीराम ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा, पहले गाजीपुर से लखनऊ आने में 7 से 8 घंटे लगते थे. आज 3 घंटे में पहुंच जाते हैं. निराश्रित बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सभी मंडलों में खोल दिया गया है. सपा वाले पीडीए कहकर चिल्लाते हैं. सबसे पहले सत्ता में आते ही एससी के प्रमोशन का आरक्षण बंद कर दिया था. आज पीडीए की बात करते हैं. दलितों के नाम पर जो था, उसे बदल दिया. बहन जी क्या पीडीए नहीं थीं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, बीजेपी नहीं होती तो बहन जी आज इस दुनिया में नहीं रहतीं. ठेकेदारी में आरक्षण आपने समाप्त कर दिया. असली पीडीए मैं हूं. असली पीडीए भाजपा की सरकार है.
सुभासपा विधायक बेदीराम ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा, पहले गाजीपुर से लखनऊ आने में 7 से 8 घंटे लगते थे. आज 3 घंटे में पहुंच जाते हैं. निराश्रित बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सभी मंडलों में खोल दिया गया है. सपा वाले पीडीए कहकर चिल्लाते हैं. सबसे पहले सत्ता में आते ही एससी के प्रमोशन का आरक्षण बंद कर दिया था. आज पीडीए की बात करते हैं. दलितों के नाम पर जो था, उसे बदल दिया. बहन जी क्या पीडीए नहीं थीं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, बीजेपी नहीं होती तो बहन जी आज इस दुनिया में नहीं रहतीं. ठेकेदारी में आरक्षण आपने समाप्त कर दिया. असली पीडीए मैं हूं. असली पीडीए भाजपा की सरकार है.
राकेश प्रताप सिंह ने कहा- धमकी मत दो…
सपा के निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने अधिष्ठाता पीठ को धमकाया है कि यदि बोलने का मौका नहीं दिया तो बवाल करेंगे. यह पीठ का अपमान है। इस पर कई सपा विधायक बोलने लगे. इस पर राकेश प्रताप का पारा हाई हो गया. उन्होंने कहा, धमकी मत दो, धमकी का जवाब धमकी से दिया जाएगा. उन्होंने कहा, मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सदन में निर्दलीय विधायक की भूमिका में है. ये लोग अभय सिंह को सत्ता पक्ष में कैसे जोड़ रहे हैं.
सपा के निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने अधिष्ठाता पीठ को धमकाया है कि यदि बोलने का मौका नहीं दिया तो बवाल करेंगे. यह पीठ का अपमान है। इस पर कई सपा विधायक बोलने लगे. इस पर राकेश प्रताप का पारा हाई हो गया. उन्होंने कहा, धमकी मत दो, धमकी का जवाब धमकी से दिया जाएगा. उन्होंने कहा, मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सदन में निर्दलीय विधायक की भूमिका में है. ये लोग अभय सिंह को सत्ता पक्ष में कैसे जोड़ रहे हैं.
विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में दिया भाषण
चिल्लुपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में भाषण दिया. उन्होंने कहा, समाजवादी भइया लोगन, कांग्रेसी भइया लोकन नाती-पोता कय बारे मा सोचल जा। आप लोग हमेशा कुर्सी कुर्सी करते रहबा?
चिल्लुपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में भाषण दिया. उन्होंने कहा, समाजवादी भइया लोगन, कांग्रेसी भइया लोकन नाती-पोता कय बारे मा सोचल जा। आप लोग हमेशा कुर्सी कुर्सी करते रहबा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. करीब 18 घंटे से विधानसभा सत्र चल रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं बीजेपी के ही दो विधायक आपस में भिड़ गए. इसके अलावा विधानसभा के अंदर फूलन देवी को लेकर भी जमकर हंगामा हुआ. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी.
सीएम योगी ने की विपक्ष की तारीफ
लगातार 24 घंटा चर्चा चलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश पर पिछले 24 घंटे से अनवरत चर्चा चल रही है. मैं उन सभी माननीय सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया. सभी 187 सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने चर्चा में भाग लिया.
लगातार 24 घंटा चर्चा चलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश पर पिछले 24 घंटे से अनवरत चर्चा चल रही है. मैं उन सभी माननीय सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने इस चर्चा में भाग लिया. सभी 187 सदस्यों का आभारी हूं जिन्होंने चर्चा में भाग लिया.
सरकार के पक्ष में उतरे राजा भैया
यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे से चर्चा चल रही है. इस दौरान कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें सदन में अपने सुझाव देने हैं. कैसे हम विश्व गुरु बनें. मोदी जी ने या नेता सदन ने कभी ये कहा कि हम 2047 में हम रहेंगे? ये देश रहेगा, प्रदेश रहेगा, इसलिए हम ये चर्चा कर रहे हैं. आतंकवाद बड़ी समस्या है. सेना न हो तो क्या हम अमरनाथ जी के दर्शन,यात्रा कर पाएंगे? पहलगाम में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई. संविधान में संशोधन होते रहते हैं. क्या किसी देश में संविधान की प्रस्तावना बदली गई? इमरजेंसी में एक झटके में संविधान की प्रस्तावना बदल दी गई. जनता को राष्ट्रवादी,मुखर होना पड़ेगा. मैकाले की शिक्षा पद्धति ने हमें गुलाम बना दिया.’
यूपी विधानसभा में लगातार 24 घंटे से चर्चा चल रही है. इस दौरान कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमें सदन में अपने सुझाव देने हैं. कैसे हम विश्व गुरु बनें. मोदी जी ने या नेता सदन ने कभी ये कहा कि हम 2047 में हम रहेंगे? ये देश रहेगा, प्रदेश रहेगा, इसलिए हम ये चर्चा कर रहे हैं. आतंकवाद बड़ी समस्या है. सेना न हो तो क्या हम अमरनाथ जी के दर्शन,यात्रा कर पाएंगे? पहलगाम में लोगों का धर्म पूछ कर गोली मारी गई. संविधान में संशोधन होते रहते हैं. क्या किसी देश में संविधान की प्रस्तावना बदली गई? इमरजेंसी में एक झटके में संविधान की प्रस्तावना बदल दी गई. जनता को राष्ट्रवादी,मुखर होना पड़ेगा. मैकाले की शिक्षा पद्धति ने हमें गुलाम बना दिया.’
‘ये सिर्फ रिकॉर्ड के लिए हो रहा है’
सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि इस 24 घंटे के बजाय तीन दिन लगातार 8 – 8 घंटे सदन चलता तो बेहतर रहता. सिर्फ कीर्तिमान बनाने के लिए ये हो रहा है. ये सरकार जुमलों की सरकार है.
आपने 2047 का जुमला गढ़ा जो निरर्थक है. भाजपा के लोगों ने विजन की कोई बात नहीं कही. अखिलेश यादव जी के विजन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे बना. लखनऊ का शहीद पथ,पुलिस मुख्यालय,डायल 100 मुख्यालय अखिलेश जी का विजन है.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि इस 24 घंटे के बजाय तीन दिन लगातार 8 – 8 घंटे सदन चलता तो बेहतर रहता. सिर्फ कीर्तिमान बनाने के लिए ये हो रहा है. ये सरकार जुमलों की सरकार है.
आपने 2047 का जुमला गढ़ा जो निरर्थक है. भाजपा के लोगों ने विजन की कोई बात नहीं कही. अखिलेश यादव जी के विजन से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे बना. लखनऊ का शहीद पथ,पुलिस मुख्यालय,डायल 100 मुख्यालय अखिलेश जी का विजन है.
अब बारकोड से पता चलेगा संपत्ति का डिटेल
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि हर संपत्ति की रजिस्ट्री पर बारकोड होगा. वो संपत्ति कब, किसने, किसको बेची ये जानकारी बारकोड से मिलेगी.
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि हर संपत्ति की रजिस्ट्री पर बारकोड होगा. वो संपत्ति कब, किसने, किसको बेची ये जानकारी बारकोड से मिलेगी.
अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं. इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे. जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे। रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 24 घंटे का सदन चलाकर साबित कर दिया है कि वो प्रदेश चलाने में कितना पिछड़ गये हैं. इसीलिए चौबीसों घंटे काम करने की बात कर रहे हैं. भाजपा सरकार बताए कि उसके मुखिया से लेकर मंत्री व कितने विधायक चौबीसों घंटे उपस्थित रहे. जनता 24 घंटे सदन चलाने के पीछे का तर्क पूछ रही है. दिन घटा के और घंटे बढ़ाकर सरकार क्या हासिल करना चाहती है. भाजपा कम-से-कम सदन को तो अपनी इवेंटबाजी से दूर ही रखे। रात भर जागकर भाजपाई ख़ुद को क्या साबित करना चाहते हैं?
UP Vidhansabha Live: सुबह 11 बजे विधानसभा में बोलेंगे सीएम योगी
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई जारी है. योगी सरकार द्वारा पेश किए गए विजन डॉक्यूमेंट्स पर नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. सुबह 11 बजे सदन में सीएम योगी बोलेंगे.
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्रवाई जारी है. योगी सरकार द्वारा पेश किए गए विजन डॉक्यूमेंट्स पर नॉनस्टॉप चर्चा हो रही है. सुबह 11 बजे सदन में सीएम योगी बोलेंगे.
अभय सिंह ने कहा- सीएम और पीएम इतिहास को बचा रहे हैं
सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने कहा कि हमारे देश के पीएम और सीएम योगी अपने इतिहास को संरक्षित कर रहे हैं. हमारे देश में हमारे वेद में विज्ञान था, संगीत था. विदेशी आक्रांताओं ने हमारे देश के इतिहास और गौरव मिटाने का प्रयास किया, हमारे सीएम उस गौरव को फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. विजन को पूरा करने के लिए देश में एकता होनी चाहिए.
सपा से निष्कासित विधायक अभय सिंह ने कहा कि हमारे देश के पीएम और सीएम योगी अपने इतिहास को संरक्षित कर रहे हैं. हमारे देश में हमारे वेद में विज्ञान था, संगीत था. विदेशी आक्रांताओं ने हमारे देश के इतिहास और गौरव मिटाने का प्रयास किया, हमारे सीएम उस गौरव को फिर से प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं. विजन को पूरा करने के लिए देश में एकता होनी चाहिए.
अपना दल (एस) के विधायक ने सपा को लताड़ा
अपना दल (एस) के विधायक जय कुमार जैकी ने सपा से कहा, आपने काम किया होता ताे गांवों में शौचालय लाने का काम पीएम को नहीं करना पड़ता. गरीबों को छत दिया होता तो पीएम को आवास देने की जरूरत नहीं पड़ती है. पीएम ने घर–घर चूल्हा देने का काम किया. बीमार होता था, इलाज में दाे से ढाई लाख रुपए लगते थे. आयुष्मान के माध्यम से 5 लाख देने का काम किया है. गरीब के घर खुशहाली आए, ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, हमारे सीएम योगी. योगी जी के तीसरे कार्यकाल में ही ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
अपना दल (एस) के विधायक जय कुमार जैकी ने सपा से कहा, आपने काम किया होता ताे गांवों में शौचालय लाने का काम पीएम को नहीं करना पड़ता. गरीबों को छत दिया होता तो पीएम को आवास देने की जरूरत नहीं पड़ती है. पीएम ने घर–घर चूल्हा देने का काम किया. बीमार होता था, इलाज में दाे से ढाई लाख रुपए लगते थे. आयुष्मान के माध्यम से 5 लाख देने का काम किया है. गरीब के घर खुशहाली आए, ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, हमारे सीएम योगी. योगी जी के तीसरे कार्यकाल में ही ये लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
सपा विधायक ने पूछा- 2047 पर चर्चा क्यों हो रही है?
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा, 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए। क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्जे में डूबा है। बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं। लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा, 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए। क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है। किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्जे में डूबा है। बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं। लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
मैं बैठे-बैठे कपाल भाती करने लगी- एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी
विजन डॉक्यूमेंट पर बात रखने से पहले विधान परिषद में सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि जब महेंद्र सिंह अपनी बात रख रहे थे और मुझे पता था कि उनके बाद ही मेरा नंबर है. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही थी जैसे कोई टॉपर बच्चा अपना वाइवा देने जाता है, किसी इंस्टीट्यूट में और उसके बाद किसी सबसे फिसड्डी बच्चे को वाइवा देने जाना हो, उसकी क्या हालत होगी? जिस तरह इंसाइक्लोपीडिया की तरह एक-एक आंकड़े बोल रहे थे यहां मैं बैठे-बैठे अनुलोम विलोम और कपाल भाती करना चालू कर दिया. धीरे-धीरे मैं अपने आप को सामान्य करने का प्रयास कर रही थी. मैं आपको धन्यवाद करना चाहूंगी कि आपने मुझे थोड़ा गैप दिया. अब मैं थोड़ा सा नॉर्मल हो पाई हूं.
विजन डॉक्यूमेंट पर बात रखने से पहले विधान परिषद में सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि जब महेंद्र सिंह अपनी बात रख रहे थे और मुझे पता था कि उनके बाद ही मेरा नंबर है. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही थी जैसे कोई टॉपर बच्चा अपना वाइवा देने जाता है, किसी इंस्टीट्यूट में और उसके बाद किसी सबसे फिसड्डी बच्चे को वाइवा देने जाना हो, उसकी क्या हालत होगी? जिस तरह इंसाइक्लोपीडिया की तरह एक-एक आंकड़े बोल रहे थे यहां मैं बैठे-बैठे अनुलोम विलोम और कपाल भाती करना चालू कर दिया. धीरे-धीरे मैं अपने आप को सामान्य करने का प्रयास कर रही थी. मैं आपको धन्यवाद करना चाहूंगी कि आपने मुझे थोड़ा गैप दिया. अब मैं थोड़ा सा नॉर्मल हो पाई हूं.
संग्राम सिंह ने कहा- बड़ा बदलाव अखिलेश यादव करेंगे
विजन डॉक्यूमेंट 2047′ सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. आपने जनता के लिए क्या किया? बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं, क्या आपने इनके बारे में कोई विजन प्रस्तुत किया? भाजपा जनविश्वास खोकर बैठी है, अब इसे बचाने वाला कोई नहीं है. 2027 में बड़ा परिवर्तन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा.
विजन डॉक्यूमेंट 2047′ सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास खो चुकी है. आपने जनता के लिए क्या किया? बाढ़ से जो पीड़ित लोग हैं, क्या आपने इनके बारे में कोई विजन प्रस्तुत किया? भाजपा जनविश्वास खोकर बैठी है, अब इसे बचाने वाला कोई नहीं है. 2027 में बड़ा परिवर्तन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा.
सपा नेता जाहिद बेग ने कहा- 2027 में हवा निकल जाएगी
विधानसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि विजन 2047 पर चर्चा एक ढकोसला था. सरकार की तरफ से कोई विजन रखा ही नहीं गया. सिर्फ लोग पुरानी बातों को याद किए. हिंदुस्तान तभी मजबूत होगा जब यूपी मजबूत होगी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है, 2047 एक ढकोसला है, 2027 में इनकी हवा निकल जाएगी.
विधानसभा में चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा कि विजन 2047 पर चर्चा एक ढकोसला था. सरकार की तरफ से कोई विजन रखा ही नहीं गया. सिर्फ लोग पुरानी बातों को याद किए. हिंदुस्तान तभी मजबूत होगा जब यूपी मजबूत होगी. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. इस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है, 2047 एक ढकोसला है, 2027 में इनकी हवा निकल जाएगी.
मेरठ विधायक ने कहा- इस्लामबादा का नाम बदल जाए
मेरठ से बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने विधानपरिषद में की बड़ी मांग. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के उप नगर इस्लामाबाद का नाम बदला जाए. कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्रेम था कि पाकिस्तान की राजधानी का नाम से क्रांति की धरा मेरठ के उप नगर का नाम इस्लामाबाद रख दिया. मेरठ के उपनगर इस्लामाबाद का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए.
मेरठ से बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने विधानपरिषद में की बड़ी मांग. एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरठ के उप नगर इस्लामाबाद का नाम बदला जाए. कांग्रेस को पाकिस्तान से इतना प्रेम था कि पाकिस्तान की राजधानी का नाम से क्रांति की धरा मेरठ के उप नगर का नाम इस्लामाबाद रख दिया. मेरठ के उपनगर इस्लामाबाद का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए.
सपा विधायक ने पूछा- 2047 पर क्यों हो रही है चर्चा
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए. क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्ज में डूबा है. बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं. लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि 2047 पर चर्चा क्यों कराई जा रही है. क्या 2017 और 22 के वादे पूरे हो गए. क्या 15-15 लाख खातों में आ गए? क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? 2 करोड़ लोगों को नौकरी मिल गई? आपने सबका साथ सबका विकास की बात की थी. लेकिन जाति पूछ-पूछकर काम हो रहा है. किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई क्या? जितनी थी उतनी ही लौटा दो. गन्ने के लिए भुगतान के लिए 14 दिन का समय रखा था, अकेली मेरी विधानसभा बहेड़ी की मिल पर 172 करोड़ रुपए आज भी बकाया है. किसान कर्ज में डूबा है. बैंक उन्हें उठाकर बंद कर देते हैं. लेकिन मिल पर कार्रवाई नहीं हो रही है. अस्पतालों में सिर्फ रेफर करने का काम हो रहा है. स्टाफ नहीं है. दवाएं नहीं हैं.
सपा विधायक पूजा पाल ने की तारीफ
सपा विधायक पूजा पाल ने बेहतर लॉ एंड ऑर्डर मामले में योगी सरकार की करी तारीफ़. प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय की प्रशंसा. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी है. पूजा पाल ने कहा की बहुत ही कम उम्र में शादी के 9वें दिन मेरे पति की हत्या की गई थी.
सपा विधायक पूजा पाल ने बेहतर लॉ एंड ऑर्डर मामले में योगी सरकार की करी तारीफ़. प्रयागराज से विधायक पूजा पाल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय की प्रशंसा. पूजा पाल ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम किया. यही है योगी जी की ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की पॉलिसी है. पूजा पाल ने कहा की बहुत ही कम उम्र में शादी के 9वें दिन मेरे पति की हत्या की गई थी.
सदन में बीजेपी के दो विधायक आपस में भिड़े
विधानसभा सत्र की 24 घंटे की कार्यवाही के दौरान सदन में भाजपा के 2 विधायक आपस में भिड़ गए. राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में झड़प हो गई, यहां तक नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच विधानसभा में अपना भाषण देने को लेकर तय हुए समय के लिए तकरार हुआ था.
विधानसभा सत्र की 24 घंटे की कार्यवाही के दौरान सदन में भाजपा के 2 विधायक आपस में भिड़ गए. राजेश चौधरी और सौरभ श्रीवास्तव में झड़प हो गई, यहां तक नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों के बीच विधानसभा में अपना भाषण देने को लेकर तय हुए समय के लिए तकरार हुआ था.
दयाशंकर सिंह ने जमकर की अपनी सरकार की तारीफ
धर्मेंद्र भारद्वाज विधान परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं, आज हम जो चर्चा कर रहे हैं, वो आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. हम यहां 2047 के विकसित भारत और विकसित उत्तरप्रदेश के लिए चर्चा कर रहे हैं. हमें जो अवसर मिला है, उसके लिए हम कह सकते हैं कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें.’ यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है,आज उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 परिवहन विभाग है, हम यूपी में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रहे हैं. 9 हजार से ज्यादा नई बसें खरीदी गई हैं. परिवहन विभाग में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में परिवहन विभाग फायदे में है. NCR में डीजल बसें नहीं चल रही हैं.
धर्मेंद्र भारद्वाज विधान परिषद सदस्य भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में इस्लामाबाद उप नगर का नाम बदलने की मांग रखी. योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं, आज हम जो चर्चा कर रहे हैं, वो आने वाली पीढ़ी याद रखेगी. हम यहां 2047 के विकसित भारत और विकसित उत्तरप्रदेश के लिए चर्चा कर रहे हैं. हमें जो अवसर मिला है, उसके लिए हम कह सकते हैं कि तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें.’ यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है,आज उत्तर प्रदेश देश का नंबर 1 परिवहन विभाग है, हम यूपी में इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा दे रहे हैं. 9 हजार से ज्यादा नई बसें खरीदी गई हैं. परिवहन विभाग में कई बड़े बदलाव हुए हैं. यूपी में परिवहन विभाग फायदे में है. NCR में डीजल बसें नहीं चल रही हैं.
सुभासपा के विधायक ने सपा की लगा दी क्लास
सुभासपा विधायक बेदीराम ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा, पहले गाजीपुर से लखनऊ आने में 7 से 8 घंटे लगते थे. आज 3 घंटे में पहुंच जाते हैं. निराश्रित बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सभी मंडलों में खोल दिया गया है. सपा वाले पीडीए कहकर चिल्लाते हैं. सबसे पहले सत्ता में आते ही एससी के प्रमोशन का आरक्षण बंद कर दिया था. आज पीडीए की बात करते हैं. दलितों के नाम पर जो था, उसे बदल दिया. बहन जी क्या पीडीए नहीं थीं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, बीजेपी नहीं होती तो बहन जी आज इस दुनिया में नहीं रहतीं. ठेकेदारी में आरक्षण आपने समाप्त कर दिया. असली पीडीए मैं हूं. असली पीडीए भाजपा की सरकार है.
सुभासपा विधायक बेदीराम ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा, पहले गाजीपुर से लखनऊ आने में 7 से 8 घंटे लगते थे. आज 3 घंटे में पहुंच जाते हैं. निराश्रित बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय सभी मंडलों में खोल दिया गया है. सपा वाले पीडीए कहकर चिल्लाते हैं. सबसे पहले सत्ता में आते ही एससी के प्रमोशन का आरक्षण बंद कर दिया था. आज पीडीए की बात करते हैं. दलितों के नाम पर जो था, उसे बदल दिया. बहन जी क्या पीडीए नहीं थीं। गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा, बीजेपी नहीं होती तो बहन जी आज इस दुनिया में नहीं रहतीं. ठेकेदारी में आरक्षण आपने समाप्त कर दिया. असली पीडीए मैं हूं. असली पीडीए भाजपा की सरकार है.
राकेश प्रताप सिंह ने कहा- धमकी मत दो…
सपा के निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने अधिष्ठाता पीठ को धमकाया है कि यदि बोलने का मौका नहीं दिया तो बवाल करेंगे. यह पीठ का अपमान है। इस पर कई सपा विधायक बोलने लगे. इस पर राकेश प्रताप का पारा हाई हो गया. उन्होंने कहा, धमकी मत दो, धमकी का जवाब धमकी से दिया जाएगा. उन्होंने कहा, मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सदन में निर्दलीय विधायक की भूमिका में है. ये लोग अभय सिंह को सत्ता पक्ष में कैसे जोड़ रहे हैं.
सपा के निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने अधिष्ठाता पीठ को धमकाया है कि यदि बोलने का मौका नहीं दिया तो बवाल करेंगे. यह पीठ का अपमान है। इस पर कई सपा विधायक बोलने लगे. इस पर राकेश प्रताप का पारा हाई हो गया. उन्होंने कहा, धमकी मत दो, धमकी का जवाब धमकी से दिया जाएगा. उन्होंने कहा, मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सदन में निर्दलीय विधायक की भूमिका में है. ये लोग अभय सिंह को सत्ता पक्ष में कैसे जोड़ रहे हैं.
विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में दिया भाषण
चिल्लुपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में भाषण दिया. उन्होंने कहा, समाजवादी भइया लोगन, कांग्रेसी भइया लोकन नाती-पोता कय बारे मा सोचल जा। आप लोग हमेशा कुर्सी कुर्सी करते रहबा?
चिल्लुपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने भोजपुरी में भाषण दिया. उन्होंने कहा, समाजवादी भइया लोगन, कांग्रेसी भइया लोकन नाती-पोता कय बारे मा सोचल जा। आप लोग हमेशा कुर्सी कुर्सी करते रहबा?







