लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव से राहुल ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर विपक्ष में जान फूंकने का काम किया है. उनके नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सड़क पर उतरा. प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव से लेकर गठबंधन के तमाम सांसदों ने सरकार को घेरने का काम किया. ऐसा नहीं है कि सिर्फ सड़क पर विपक्ष एक्टिव है. सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की ओर से राहुल के आरोपों के अलग-अलग क्लिप को शेयर किया जा रहा है, ताकि माहौल बना रहे.
राहुल के आरोप बड़े हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि उनके समर्थन में जनता सड़क पर क्यों नहीं उतर रही है.
राहुल ने जनता के सामने ऐसा मुद्दा उठाया है जो सीधे लोकतांत्रिक ढांचे को हिट करता है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने वोट चोरी कर तीसरी बार पीएम का पद हासिल किया. कांग्रेस सांसद का कहना है कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से ये काम हुआ है. राहुल के आरोपों में कितना दम है ये साबित करने के लिए चुनाव आयोग ने उनसे सबूत मांगा है.








