संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 13वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। लोकसभा और राज्यसभा में सरकार आज किन मुद्दों पर सवालों के जवाब देगी? सरकार की तरफ से किन विधायी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी? कौन से बिल पारित कराने के प्रयास किए जाएंगे?
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
लोकसभा और राज्यसभा में किन मुद्दों पर हंगामा हो रहा है
दरअसल, संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा जारी रहने के आसार हैं। बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अलावा अब सांसद कर्मचारी चयन आयोग (SSC) फेज 13 की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। राज्यसभा के वेल में सीआईएसएफ कर्मियों के कथित प्रवेश का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। लोकसभा और राज्यसभा में जारी हंगामे के बीच सरकार अब विधायी कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। बिल पारित कराने के प्रयासों के तहत सरकार कथित तौर पर गतिरोध खत्म करने के प्रयास भी कर रही है।
वित्त मंत्री ने मणिपुर का आय-व्यय का विवरण पेश किया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वर्ष 2025-26 के लिए मणिपुर राज्य की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण प्रस्तुत किया।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस दौरान विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा किया गया। इस मौके पर पीठासीन स्पीकर दिलीप सैकिया ने सभी से अपील की सदन को चलने दें और सभी को बोलने का मौका मिलेगा।
राज्यसभा के पूर्व सदस्य और कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक के निधन पर राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
मानसून सत्र में 13वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही आज लोकसभा और राज्यसभा में शोक जताया गया। शोक संदेश में जापान के हिरोशिमा में गिराए गए बम की बरसी और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन का उल्लेख किया गया।
लोक सभा ने जापान में 1945 के हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु बम विस्फोटों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से निर्वाचित भाजपा के लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा, उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा बहुत दुखद घटना है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटना बारीकी से जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी घटनास्थल पर गए हैं। कई सड़कें बह गई हैं… जानकारी के अनुसार, 120 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। भाजपा सांसद ने कहा, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि मौसम में सुधार हो ताकि हमारे सेना के हेलीकॉप्टर प्रभावित लोगों को एयरलिफ्ट कर सकें और बचा सकें… केंद्र सरकार की एजेंसियां बचाव अभियान चलाने के लिए काम कर रही हैं।’
उत्तराखंड में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के मुद्दे पर संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, उत्तराखंड में आई त्रासदी बहुत दुखद है। हिमाचल प्रदेश और वायनाड में भी ऐसी ही घटनाएं हुईं। हमें रोकथाम के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने की ज़रूरत है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
संसद के मानसून सत्र में बीते लगभग दो हफ्ते से जारी हंगामे के बीच कांग्रेस की रजनी पाटिल ने ‘चुनावी प्रक्रिया की अखंडता, समावेशिता और निष्पक्षता’ पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा के उपसभापति से सवाल पूछा है। उन्होंने संसद के मानसून सत्र में 13वें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की अपील ठुकराए जाने के फैसले पर सवाल किया। रमेश ने 1998 में लोकसभा अध्यक्ष रहे बलराम जाखड़ के फैसले का हवाला दिया है। उन्होंने तर्क दिया कि उपसभापति ने एसआईआर पर चर्चा को खारिज करने के लिए बलराम जाखड़ के फैसले का व्यक्तिपरक रूप से इस्तेमाल किया है।
राज्यसभा सभापति के फैसले को जानबूझकर नजरअंदाज क्यों किया?
कांग्रेस सांसद ने सवाल किया कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति के हालिया फैसले को “जानबूझकर नजरअंदाज” क्यों किया? बकौल रमेश, राज्यसभा के सभापति ने कहा था कि राज्यसभा को किसी भी न्यायाधीश के आचरण को छोड़कर दुनिया की किसी भी चीज पर चर्चा करने का अधिकार है। एक्स पर जारी एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा, राज्यसभा सभापति का आसन सतत बरकरार रहता है।21 जुलाई, 2023 को राज्यसभा के सभापति ने स्पष्ट फैसले में कहा था कि ‘राज्यसभा को केवल एक प्रतिबंध के साथ दुनिया के किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने का अधिकार है।’ बकौल रमेश, तत्कालीन सभापति ने यह भी कहा था कि विचाराधीन मामले की अवधारणा पूरी तरह से गलत है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके अलावा राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने “चुनावी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष” बनाए रखने से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक न्यायाधीश की नियुक्ति पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने इसके लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। मुद्दे का उल्लेख करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, न्यायाधीश पहले एक प्रमुख राजनीतिक दल के प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं।उन्होंने न्यायाधीश की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के बारे में चिंता का इजहार करते हुए अहम मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के सांसदों का प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करते हुए बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए।
बीआरएस सांसद ने गोदावरी-बनकचेरला परियोजना पर चर्चा के लिए दिया नोटिस
संसद में आज भी हंगामे के आसार हैं | बीआरएस राज्यसभा सांसद के.आर. सुरेश रेड्डी ने गोदावरी-बनकचेरला परियोजना पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया।
रजनी पाटिल ने राज्यसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने “चुनावी प्रक्रिया की अखंडता, समावेशिता और निष्पक्षता” पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया।
यूपी में मंत्री ही नहीं किसी बात नहीं सुनी जा रही : अखिलेश यादव
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात कर अमेरिका के टैरिफ और उत्तराखंड की त्रासदी पर बात की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तराखंड त्रासदी पर कहा कि उत्तराखंड ही नहीं हिमाचल सहित जितने भी पहाड़ी इलाके में आपदा और घटनाएं हो रही हैं। हमारे समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया ने नारा दिया था कि हिमालय बचाओ और नदिया बचाओ। हमें लगता है कि उस दिशा में सरकार को सोचना चाहिए।
ट्रम्प की टैरिफ बढ़ाकर लगाने के सवाल पर पहले बोले कि मैं अमेरिका नहीं गया हूं। फिर तंज कसते हुए कहा– बोले विदेश नीति ही विदेश चली गई। सरकार को अपने हित में दबाव बनाना चाहिए। हम सब सरकार के साथ खड़े दिखेंगे। फिर बोले कि– यूपी के बारे में पूछना हो ताे बताओ। बाढ़ में लोग परेशान हैं। तभी एक सवाल पूछा गया कि यूपी में तो मंत्री की बात भी नहीं सुनी जा रही है। अखिलेश बोले–यूपी में किसी की बात नहीं सुनी जा रही है। पता नहीं कैसे सरकार चल रही है। आप लोग जगाई इस सरकार को।
ट्रम्प हर वक्त धमका रहे और पीएम एक बार भी जवाब नहीं दे रहें: मसूद
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ट्रम्प के टैरिफ पर कहा–क्या अमेरिका और ब्रिटेन तेल नहीं खरीद रहा। हिंदुस्तान को इतना कमजोर समझ लिया है कि आप हर वक्त धमकाते रहेंगे? चीन को तेल खरीदने पर छूट देने को तैयार हैं। लेकिन हिंदुस्तान को आप धमकाने का काम करेंगे। क्योंकि हम उनकी धमक में आ रहे हैं, इसलिए धमका रहे हैं। हमें सख्त कदम स्टैंड लेना चाहिए। अपने देश को हमें इतने कमजोर स्थिति के अंदर नहीं देखना चाहिए। हमें हर वक्त ट्रम्प धमका रहे हैं और एक बार भी प्रधानमंत्री जवाब देने की बात नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को मजबूती से जवाब देना चाहिए।
सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के सभी प्रमुख दल के सांसदों की मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सपा से रामगोपाल यादव भी शामिल हुए। इसमें रणनीति बनाई गई कि दोनों सदनों में आज भी बिहार के एसआईआर मुद्दे पर चर्चा की मांग की जाएगी।







