बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गई हैं. इसी क्रम में आज, 30 जुलाई को, महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. यह बैठक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास (1 पोलो रोड) पर दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव कर रहे हैं. इस बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता शामिल हैं. महागठबंधन समन्वय समिति के सभी सदस्य भी इस बैठक में मौजूद हैं.
महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की अहम बैठक आज
महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आज दोपहर 1 बजे से बुलाई गई है. बैठक में सीट बंटवारे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, इसलिए यह राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान बैठक में शिरकत करेंगे. वहीं, मुकेश सहनी पटना में मौजूद नहीं हैं, इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.







