जहानाबाद के मारवाड़ी धर्मशाला में जन सुराज पार्टी के आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दिलीप जायसवाल 25 सालों से एक मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जायसवाल पर भ्रष्टाचार और हत्या के आरोप हैं। किशोर ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और अगर उनके आरोप गलत हैं तो जायसवाल उन पर मुकदमा कर सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर टिप्पणी करते हुए किशोर ने कहा कि बिहार के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर वे पासवान का समर्थन करते हैं।
अपनी कुर्सी से नहीं हटेंगे PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की आयु के बाद बड़े पद पर न रहने वाले बयान पर किशोर ने कहा कि यह संघ का आंतरिक मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी कुर्सी से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता भी है तो संघ की विचारधारा वाला ही प्रधानमंत्री बनेगा। कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।






