बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार रात पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। कटारुका अपार्टमेंट के CCTV में हत्या की पूरी वारदात कैद हुई है। CCTV में दिख रहा है कि रात करीब 11 बजकर 37 मिनट पर गोपाल खेमका अपनी कार से अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचते हैं। उनकी गाड़ी के पीछे एक और कार दिखाई दे रही है। कुछ ही सेकेंड बाद अपराधी बाइक से आता है। गाड़ी खड़ी कर के पैदल कार तक पहुंचता है और गोपाल खेमका के सिर में गोली मार देता है। गोली मारने के बाद वो बाइक के पास जाता है और गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाता है। गोली की आवाज सुनकर अपार्टमेंट का गार्ड गेट खोलता है।
बिहार एक बार फिर ठायं-ठांय की गूंज से कांप उठा है. बिहार की राजधानी पटना में आधी रात को एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. पटना के एक बड़े कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना गांधी मैदान के पास पनास होटल की है. शुक्रवार की देर रात को अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और गोपाल खेमका के सिर में सटाकर अपराधियों ने गोली मारी.
बताया गया कि हमलावरों ने गोपाल खेमका के सिर पर सटाकर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई. हालांकि, उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने व्यवसायी थे. उनका रियल एस्टेट और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ा नाम था. इस हत्याकांड ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे बिहार के कारोबारी समुदाय को झकझोर दिया है.
किसने मारी गोली?
फिलहाल, बिहार पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है. गोपाल खेमका की हत्या किसने की, यह अब तक बड़ा सवाल है. हमलावरों की न तो पहचान हो पाई है और न ही गिरफ्तारी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की तलाश में जुट गई है. यह गोपाल खेमका परिवार के लिए दूसरा बड़ा झटका है. आज से 7 साल पहले गोपाल खेमके के बेटे की हत्या हो गई थी.
7 साल पहले बेटे का कत्ल
इससे पहले 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला अभी तक पूरी तरह सुलझा नहीं है. उस घटना के बाद से परिवार ने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इस बार भी अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल, पटना में बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या से एक बार फिर पटना पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस पर जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है.
गार्ड बोला- गेट खोलने बढ़ा ही था कि गोली की आवाज आई
गार्ड राम पारस ने बताया कि ‘रात में गोपाल खेमका की गाड़ी की हॉर्न के बाद मैं गेट खोलने बढ़ा ही था कि गोली चलने की आवाज आई।’
ड्राइवर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ‘घर के पास ही ऑफिस है। रात साढ़े 8 बजे वो क्लब जाने के लिए आए। यहां से हम क्लब चले गए। रात 11-11:30 बजे क्लब से लौटे और गाड़ी लगा रहे थे, तभी गोली मार दी गई।’
ड्राइवर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ‘रात में सर क्लब जाने के लिए आए थे। उन्होंने कहा तुम मां को छोड़ तो मैं क्लब जा रहा हूं। वो अकेले कार ड्राइवर करते हुए क्लब के लिए निकल गए। पता चला कि अपार्टमेंट के गेट पर उन्हें गोली मार दी।’
अपार्टमेंट के गेट पर सिर में मारी गोली
बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। अपराधी स्कूटी से आए थे।
सूत्रों की माने तो अपराधी बाइक से रेकी करते हुए कटारुका निवास आए थे। वो गोपाल खेमका की गाड़ी के पीछे-पीछे ही चल रहे थे।
बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। अपार्टमेंट के गेट के ठीक सामने वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। आनन-फानन में परिजन उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वो जैसे ही अपार्टमेंट के पास पहुंचे, घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। अपराधी स्कूटी से आए थे।
सूत्रों की माने तो अपराधी बाइक से रेकी करते हुए कटारुका निवास आए थे। वो गोपाल खेमका की गाड़ी के पीछे-पीछे ही चल रहे थे। हत्या की खबर लगते ही खेमका के घर के बाहर भीड़ जुट गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DGP से पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों के पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात
गांधी मैदान थाने से 300 मीटर दूर वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि 1 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
परिजनों ने घटना की सूचना पटना पुलिस को देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। फिर ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद पटना पुलिस हरकत में आई।
घटना की सूचना मिलने के बाद SSP, सिटी SP, सांसद पप्पू यादव और दूसरे लोग उनके घर पहुंचे। मौके पर FSL की टीम भी पहुंची है। इसके साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर STF को लगाया गया है।

7 साल पहले बेटे की हुई हत्या
गोपाल खेमका के 2 बेटे हैं। 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की इसी तरह फैक्ट्री के गेट पर हत्या हुई थी। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी थी। दूसरे बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं। बेटी लंदन में रहती हैं। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।
ड्राइवर बोला- सिक्योरिटी वापस ले ली गई थी
खेमका के ड्राइवर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया- ‘उन्हें पहले सुरक्षा दी गई थी, लेकिन वापस ले ली गई थी। सुरक्षा होती तो हत्या नहीं होती। सिक्योरिटी क्यों वापस ली गई ये मुझे नहीं पता है।’
खेमका की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री ने DGP से जानकारी ली
CM नीतीश कुमार ने शनिवार को लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऐसे मामलों में जो भी अफसर लापरवाही कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।’
मुख्यमंत्री ने गोपाल खेमका की हत्या के मामले में DGP से पूरी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ‘इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लीजिए। किसी की साजिश भी है तो जो भी लोग हैं उन्हें सामने लेकर आइए।’
CM ने कहा कि ‘लॉ-एंड-ऑर्डर सरकार की पहली प्राथमिकता है। अपराध करने वाला कोई भी हो, किसी कीमत पर मत छोड़िए। कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस को मुश्तैदी से काम करना चाहिए।’
गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं
गोपाल खेमका के छोटे भाई शंकर खेमका ने बताया कि ‘300 मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। हम लोग ही उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। 2 घंटे बाद गांधी मैदान थाना की पुलिस पहुंची और कहती है, हमें अभी जानकारी मिली। जबकि हमने ही सूचना दी थी। देर रात जब हम बॉडी लेकर आ गए तब SP पहुंचीं।’ ‘ये लोग लालू के राज को जंगलराज कहते हैं, जबकि आज ये लोग खुद ऑर्गनाइज तरीके से क्राइम चला रहे हैं। पुलिस वाले आम लोगों को परेशान करते हैं। गुंडों के लिए टाइम नहीं है।’ ‘डीएम के ऑर्डर की अवहेलना हुई है। इसके आगे हम क्या कहेंगे। पुलिस असहाय बनी हुई है। साढ़े 11 बजे घटना हुई है। पुलिस 2 बजे के बाद पहुंची है।’