पटना रजिस्ट्री ऑफिस में शुक्रवार को फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए है. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्री ऑफिस के गार्ड की बंदूक से मिस फायर होने के कारण ये घटना हुई. एक व्यक्ति को पैर में और एक व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है.
बताया जा रहा है कि यह गलती से हुई फायरिंग थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस भी मामले की जांच में सक्रिय हो गई.
एसपी ने एक्सीडेंटल फायर बताया
बताया जा रहा है कि गार्ड के हाथ से राइफल छूट गई। इस वजह से गोली चली है। वहीं, एसपी दीक्षा ने इस मामले पर कहा कि गार्ड के हाथ से राइफल छूटने के दौरान एक्सीडेंटल फायर हुआ है। इसमें दो लोगों को छर्रा लगा है। दोनों की स्थिति सामान्य है।