13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध का आज 11वां दिन है. इजरायल ने ईरान को संदेश भेजकर युद्ध को बंद करने की अपील की है. इजरायल की इस अपील पर ईरान की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. ईरान ने कहा है कि यह युद्ध बंद करने का समय नहीं है. ये खबरें इजरायली मीडिया के हवाले से सामने आई हैं. इस युद्ध की शुरुआत तब हुई थी, जब 13 जून को इजरायल के लड़ाकू विमानों ने ईरान पर हमला कर दिया था. इस हमले में ईरान के कई सैन्य जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए थे.
इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल को निशाना बनाया था. ईरान ने इजरयाल के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला किया था. ईरान के हमले में इजरायल के नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है. ईरान और इजरायल की लड़ाई में रविवार को अमेरिका भी कूद पड़ा था. अमेरिकी के बी-2 बमवर्षक विमानों ने ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था.
अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन इस जंग में रविवार को नया मोड़ तब आया जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया. अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए उसके तीन परमाणु स्थलों को निशाना बनाया है. जिनमें “फोर्डो, नतांज और एस्फाहान” शामिल हैं. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिसमें उन्होंने अमेरिका सेना को हमले की बधाई दी. ट्रंप ने कहा , हमने उनके परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, अब ईरान को शांति के रास्ते पर आना चाहिए. अमेरिकी हमले के बाद यह जंग और तेज हो गया है. ईरान ने इजरायल में कई मिसाइलें दागी. अब ईरान इस जंग में रूस का साथ हासिल करने की कोशिश में जुटा है. इसके लिए ईरान के विदेश मंत्री आज मास्को रवाना हो रहे हैं.
इससे पहले ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए हमले की जानकारी दी थी. उन्होंने एक पोस्ट लिखते हुए कहा था कि “हमने ईरान में तीन परमाणु स्थलों पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिनमें फोर्डो, नतांज और एस्फाहान शामिल हैं. सभी विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं. अब शांति का समय है! उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस हमले की जानकारी.
दुनिया खतरनाक मोड़ की तरफ जा रही : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मध्य पूर्व में युद्ध की स्थिति चिंताजन का है. खतरनाक मोड़ की तरफ ये दुनिया जा रही है.
ईरान ने इजरायली हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है. अब ईरान ने इजरायल के हर्मीस ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजरायली ड्रोन को मार गिराया.
कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
कतर में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की और कहा कि सुरक्षित स्थानों पर रहें.
ईरान के विदेशमंत्री ने की पुतिन से मुलाकात
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. बता दें कि अमेरिका ने रातभर चले अभियान में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया था.
ईरान ने इजरायल पर दागी 15 मिसाइलें
ईरान ने इजरायल पर 15 मिसाइलें दागी हैं. नागरिकों बंकरों में छिपे हुए हैं और चारों तरफ वॉर सायरन बज रहे हैं.
रूस ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की ‘निंदा’ की और ‘अफसोस’ जताया- रिपोर्ट
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस ने कहा है कि वह ईरान पर अमेरिकी हमलों की ‘निंदा’ करता है और ‘अफसोस’ जताता है.
बी2 बॉम्बर वापस अमेरिका लौटें, ट्रंप ने शेयर किया था वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अटैक के बाद अपने बी2 बॉम्बर के वापस लौटने का वीडियो शेयर किया है. पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, “महान बी-2 पायलट अभी-अभी मिसौरी में सुरक्षित रूप से उतरे हैं. सटीक काम के लिए धन्यवाद.” इस वीडियो में ट्रंप का एक पोस्ट भी दिख रहा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “ईरान में परमाणु स्थलों को भारी क्षति पहुंची है. हमले बहुत ही सटीक और जोरदार थे. हमारी सेना ने बहुत ही कुशलता दिखाई.”
ईरान ने इजरायल की ओर फिर मिसाइलें दागीं- इजरायली सेना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना का कहना है कि उसने ईरान से इजरायल की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान की है. उन्हें रोकने के लिए ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है.
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने खाई कसम, कहा- दुश्मन इजरायल को दंडित किया जाएगा
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमलों को “एक बड़ा अपराध” बताया और कसम खाई कि इजरायल को दी जा रही सजा जारी रहेगी. हालिया हमलों के बाद खामेनेई ने जवाबी कार्रवाई की भी चेतावनी दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “सजा जारी है. यहूदी दुश्मन ने बहुत बड़ी गलती की है, एक बड़ा जुर्म किया है. उसे सजा मिलनी चाहिए और मिल रही है. अभी इस वक्त ही सजा दी जा रही है.”
इजरायल का ईरान के 6 एयरबेस पर हमला, 15 ईरानी फाइटर प्लेन तबाह करने का दावा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना ने कहा है कि उसने मध्य, पूर्वी और पश्चिमी ईरान में 6 हवाई अड्डों पर बमबारी की है. सेसे दावा किया है कि ड्रोन हमले में उसने 15 ईरानी लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया है.
ईरान पर हमले के बाद पाकिस्तान में हलचल, बुलाई नेशनल सिक्योरिटी की मीटिंग
ईरान पर अमेरिका के हवाई हमले का असर पाकिस्तान तक देखने को मिल रहा है. ईरान में तीन परमाणु सुविधाओं पर अमेरिकी हवाई हमले के बाद क्षेत्रीय स्थिति पर चर्चा के लिए पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक आपात बैठक सोमवार को बुलाई है.
600 भारतीयों को लेकर दिल्ली के लिए निकलीं 3 और फ्लाइट
ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल में फंसे भारतीयों को एक-एक निकाला जा रहा है. 22 जून और 23 जून को मिलाकर कुल 3 फ्लाइट आ रही हैं जिसमें बैठकर लगभग 600 भारतीय वतन लौटेंगे. 22 जून को एक बैच में 160 भारतीयों को भूमि मार्ग से जॉर्डन भेजा गया. यहां से उन्हें अम्मान ले जाया गया और फिर भारत आ रहा है. इसके बाद आज 23 जून को दो बैच में भारतीय निकलेंगे- एक जॉर्डन से और एक मिस्र से.
बैच 1 में 182 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे जॉर्डन मार्ग से रवाना हुए.
बैच 2 में 260 लोग हैं जो स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे मिस्र के लिए भूमि मार्ग से रवाना होगा. ये शरमल शेख पहुंचेंगे और फिर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
इजरायली सेना में दिख रहा भूखे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी करने का ‘डरावना पैटर्न’- संयुक्त राष्ट्र अधिकारी
गाजा और वेस्ट बैंक में संयुक्त राष्ट्र की मानवतावादी एजेंसी के प्रमुख ने कहा है कि “इजरायली बलों द्वारा भोजन लेने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ पर गोलीबारी करने का एक डरावना पैटर्न है”. रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, जोनाथन व्हिटाल ने डेर अल-बलाह में रिपोर्टरों से कहा: “जीवित रहने की कोशिश को मौत की सजा दी जा रही है… ऐसा नहीं होना चाहिए. जीवन के लिए आवश्यक चीजों तक पहुंच के लिए किसी की मौत नहीं होनी चाहिए.”
इजरायल ने ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया- रेड क्रिसेंट
ईरान के रेड क्रिसेंट हेड ने जानकारी दी है कि इजरायल ने अपने हमलों में ईरान के अंदर 8 मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाया है. इसमें शामिल हैं- वली असर अस्पताल, मोटाहारी बर्न अस्पताल, खातम अस्पताल, एक कल्याण केंद्र, रेड क्रिसेंट का पुनर्वास केंद्र और रेड क्रिसेंट की सोलह (शांति) इमारत. इसके अलावा, करमानशाह में फराबी अस्पताल के आईसीयू को जानबूझकर निशाना बनाए जाने का भी आरोप है.
नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की
नॉर्थ कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कोरिया ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है.
ईरान पर हमले से अमेरिका की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचा है- चीन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद चीन ने कहा कि ईरान की परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हमले ने उसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है और उसे चिंता है कि स्थिति “नियंत्रण से बाहर हो सकती है”.
इजरायल ईरान में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के करीब है- नेतन्याहू
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु कार्यक्रम के दोहरे खतरों को दूर करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के बहुत करीब है. उन्होंने वादा किया कि वह इजरायल को संघर्षपूर्ण युद्ध में नहीं घसीटेंगे लेकिन यह भी कहा कि वह ईरान अभियान को समय से पहले खत्म नहीं करेंगे. उन्होंने इजरायली संवाददाताओं से कहा, “हम अपने एक्शन को उन्हें हासिल करने के लिए आवश्यक सीमा से आगे नहीं बढ़ाएंगे, लेकिन हम बहुत जल्दी खत्म भी नहीं करेंगे. जब उद्देश्य हासिल हो जाएंगे, तो ऑपरेशन पूरा हो जाएगा और लड़ाई बंद हो जाएगी.”
‘पुतिन के साथ आपात बैठक करने आया हूं…’, मास्को में ईरान के विदेश मंत्री अराघची
अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के बाद, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराची “गंभीर परामर्श” के लिए रूस पहुंच चुके हैं और वो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे.
‘अमेरिका-इजरायल को कब-कैसे-किस हद तक जवाब देना है, ईरान तय करेगा’
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी ने इजरायल पर राजनयिक प्रयासों को विफल करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ईरानी सेना अमेरिका और इजरायल द्वारा हाल के हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया का “समय, प्रकृति और पैमाना” निर्धारित करेगी. उनकी टिप्पणी रविवार (स्थानीय समय) को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सुरक्षा परिषद के एक आपातकालीन विशेष सत्र के दौरान आई, जो एजेंडा आइटम “अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा” के तहत बुलाई गई थी.
ट्रंप ने फिर दावा किया- ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया
ट्रूथ सोशल पर एक नए पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने लिखा है, “जैसा कि सैटेलाइट्स इमेजेज से पता चलता है, ईरान में सभी परमाणु स्थलों को भारी क्षति हुई है. जड़ से तबाह करना (Obliteration) एक सटीक शब्द है! दिखाई गई सफेद संरचना चट्टान में गहराई से धंसी हुई है, यहां तक कि इसकी छत भी जमीनी स्तर से काफी नीचे है, और आग से पूरी तरह से सुरक्षित है. सबसे बड़ा नुकसान जमीनी स्तर से काफी नीचे हुआ. बुल्सआई!!!”
तेल की कीमतें बढ़ीं
ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद पहले कारोबारी सत्र के लिए ऊर्जा बाजार खुल गए हैं. शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 3% से अधिक बढ़कर 79 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई. वीकेंड में हमले के बाद तेल की कीमतें बढ़ने की उम्मीद थी, व्यापारियों को सप्लाईचेन में संभावित रुकावटों के बारे में चिंता थी. एशिया में शेयर बाजार अगले जल्द खुलेंगे.
अमेरिका ने “बेतुके बहाने” के तहत “युद्ध छेड़ा” है- ईरान ने संयुक्त राष्ट्र को बताया
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) को ईरानी परमाणु स्थलों पर हमले के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की आलोचना की. अमीर सईद इरावानी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया, “संयुक्त राज्य अमेरिका, जो इस परिषद का एक स्थायी सदस्य है… ने अब एक बार फिर अवैध बल का सहारा लिया है, एक मनगढ़ंत और बेतुके बहाने के तहत मेरे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोक रहा है.”
ईरान-इजरायल युद्ध : बरस रहीं मिसाइलें और जंग में हारती इंसानियत ; 11 दिन में किसने क्या खोया क्या पाया? | Iran-Israel War, Donald Trump, Ayatollah Khamenei, Benjamin Netanyahu
Iran–Israel War : 13 जून से ईरान-इजरायल के बीच शुरू हुए युद्ध का आज 11वां दिन है. अभी तक के जंग में दोनों देशों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. जंग के 10वें दिन नया मोड़ तब आया जब अमेरिका खुले तौर पर इस जंग में शामिल हो गया.
तेल अवीव में फिर हवाई हमले के सायरन
तेल अवीव में फिर हवाई हमले के सायरन बज रहे हैं. ईरान की ओर से मिसाइल प्रक्षेपण के कारण मध्य इजराइल में सायरन बजने लगे
न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन
ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद न्यूयॉर्क शहर में युद्ध-विरोधी प्रदर्शन हुए. ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों के बाद न्यूयॉर्क समेत अमेरिका के प्रमुख शहर हाई अलर्ट पर हैं.
केरमानशाह, हमादान और तेहरान में गिराए 30 बम
IDF ने दावा किया है कि लगभग 20 IAF लड़ाकू विमानों ने केरमानशाह, हमीदान और तेहरान में 30 से अधिक हथियारों का उपयोग करके खुफिया जानकारी के आधार पर हमले किए.
लक्ष्यों में शामिल
मिसाइल भंडारण और प्रक्षेपण अवसंरचना
हवाई खुफिया जानकारी के लिए उपयोग किए जाने वाले रडार और उपग्रह सिस्टम
तेहरान के पास सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल लांचर
ट्रंप ने किया तेहरान में सत्ता परिवर्तन का आह्वान
ईरान में हमलों से परमाणु स्थलों को पूरी तरह से नुकसान पहुंचने का दावा करने के बाद अब ट्रंप ने तेहरान में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया है.
एक बार लड़ाई रुक जाएगी.. इजरायल-ईरान संघर्ष पर नेतन्याहू
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु कार्यक्रम के दोहरे खतरों को दूर करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के बहुत करीब है. उन्होंने वादा किया कि वे इजरायल को युद्ध में घसीटने नहीं देंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे ईरान अभियान को समय से पहले समाप्त नहीं करेंगे. उन्होंने इजरायली पत्रकारों से कहा कि हम अपने कार्यों को उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक से अधिक नहीं करेंगे. लेकिन हम इसे बहुत जल्दी समाप्त भी नहीं करेंगे. जब लक्ष्य प्राप्त हो जाएंगे, तो अभियान पूरा हो जाएगा और लड़ाई बंद हो जाएगी.
चीन ने ट्रम्प के हमले की ‘कड़ी निंदा’ की
संयुक्त राष्ट्र चीन ने ईरान के परमाणु स्थलों पर ट्रम्प के हमले की ‘कड़ी निंदा’ की
मास्को पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची मास्को पहुंचे. वह पुतिन से मिलेंगे
‘परमाणु प्रतिष्ठानों का पुनर्निर्माण तेजी से किया जा रहा’
ईरानी मीडिया के अनुसार ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि उसके परमाणु प्रतिष्ठानों का पुनर्निर्माण तेजी से किया जा रहा है. परिचालन और भी अधिक तीव्रता के साथ फिर से शुरू किया जाएगा.
इजराइल के हमले में ईरान के 9 सैनिक की मौत
इजराइल के हमले में ईरान के 9 सैनिक की मौत हो गई है. ईरानी अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इजराइली सेना ने सेंट्रल ईरान के याज्द राज्य में दो मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 9 सैनिक मारे गए. फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मरने वालों में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के 7 मेंबर और 2 सैनिक शामिल हैं.
अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए: ईरान के राष्ट्रपति
ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले से हलचल बढ़ गई है. ईरान सहित दुनिया के कई देशों ने अमेरिका के हमले की निंदा की है. ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान ने कहा कि अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए. राष्ट्रपति के बयान से यह साफ है कि ईरान अभी शांत नहीं बैठने वाला.
Jun 22, 2025 23:14 (IST)
Share
TwitterWhatsAppFacebookRedditEmail
IDF प्रमुख बोले- जब तक मकसन पूरा नहीं होगा, तब तक हमले जारी रहेंगे
ईरान-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) प्रमुख इयाल जमीर का बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को इयाल जमीर ने कहा कि ईरान पर इजरायल और हमले करेगा. जब तक मकसद पूरा नहीं होगा, हमले जारी रहेंगे. इजरायल के निशाने पर ईरान के और भी कई ठिकाने हैं.
ईरान में इजरायली के हमले से 7 गार्ड की मौत
ईरान-इजरायल के जारी जंग लगातार बढ़ता ही नजर आ रहा है. रविवार रात इजरायल की ओर से ईरान पर किए गए हमले में 7 गार्ड की मौत हो गई है.
अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु संगठन के प्रमुख ने बुलाई आपात बैठक
ईरान के परमाणु ठिकानों पर हुए हमले के बाद अंतरर्राष्ट्रीय परमाणु संगठन के प्रमुख ने एक आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में अमेरिकी हमले के बाद रेडिएशन के संभावित खतरों पर चर्चा होगी.
अगर ईरान ने अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो यह विनाशकारी भूल होगीः जेडी वेंस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिका अब भी ईरान के साथ बातचीत का रास्ता खुला रखना चाहता है, लेकिन किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है. जे.डी. वेंस ने कहा, “अगर ईरान अमेरिकी सैनिकों पर हमला करता है, तो यह एक विनाशकारी भूल होगी.”
रक्षा मंत्री हेगसेथ ने चेतावनी दी कि यदि ईरान कोई जवाबी हमला करता है, तो अमेरिका उससे कहीं अधिक शक्तिशाली प्रतिक्रिया देगा. उन्होंने कहा, “यह पिछली सरकार नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने देंगे. वह शांति चाहते हैं और ईरान को भी वही रास्ता अपनाना चाहिए. यदि ईरान ने अमेरिका पर हमला किया, तो उसे पहले से भी ज्यादा ताकतवर जवाब मिलेगा.”







