प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद कल यानि रविवार को तीन देशों की यात्रा के लिए सुबह साढ़े सात बजे रवाना होंगे. पीएम मोदी जिन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं, उनमें सायप्रस, कनाडा और क्रोएशिया शामिल हैं. पीएम का ये विदेश दौरा 15 जून से 19 जून तक का है. इस दौरान वह तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के महीने में तीन देशों की यात्रा करेंगे और G-7 समिट का हिस्सा बनेंगे. पीएम मोदी 15 से 19 जून तक यात्रा करेंगे. वो साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा करेंगे. पीएम 15-16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे. इसी के बाद वो 16-17 जून को कनाडा की यात्रा पर जाएंगे. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा का दौरा करेंगे. इस दौरान वो जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.
कनाडा के बाद पीएम 18 जून को क्रोएशिया की यात्रा करेंगे.पीएम मोदी इस दौरे के दौरान कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन में इस बार प्रधानमंत्री मोदी लगातार छठी बार शामिल हो रहे हैं.
शिखर सम्मेलन में, प्रधान मंत्री ऊर्जा सुरक्षा, टेक्नोलोजी और इनोवेशन, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा नेक्सस और क्वांटम-संबंधित मुद्दों सहित अहम वैश्विक मुद्दों पर जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
ट्रूडो के साथ रिश्ते हो गए थे खराब
भारत और कनाडा के बीच रिश्ते खराब होने के बाद यह पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा होगी. सितंबर 2023 में कनाडा की धरती पर खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता की बात कनाडा की तरफ से कही गई थी. पूर्व कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद संबंधों में तनाव आ गया था. भारत ने कनाडा के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
इसी के बाद देश में हालात बिगड़ने पर ट्रूडो ने प्रधानमंत्री की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था. इसी के बाद इस पद की जिम्मेदारी एक अर्थशास्त्री कार्नी संभाल रहे हैं. ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) में दुनिया के 7 देश शामिल हैं. जिनमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूके के साथ-साथ यूरोपीय संघ भी शामिल है.
क्रोएशिया का करेंगे दौरा
कनाडा के दौरे के बाद पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया देश का दौरा करेंगे. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक के निमंत्रण पर पीएम मोदी यह यात्रा करेंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी.
पीएम मोदी क्रोएशिया के पीएम आंद्रेज प्लेंकोविक के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक से मुलाकात करेंगे. क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने की तरफ भी एक कदम है.
उनके दौरे से पहले कनाडा की सरकार खालिस्तानियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। कनाडा की सरकार ने ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ नाम से एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन का मकसद भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तान समर्थकों को पकड़ना है। इसी के तहत कनाडाई पुलिस ने एक बड़े ड्रग और आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क के खालिस्तान समर्थकों से जुड़े होने के शक जताए जा रहे हैं। कनाडा की पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती की है। पुलिस ने 479 किलोग्राम कोकीन पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 479 किलोग्राम कोकीन पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब 47.9 मिलियन डॉलर है। इस मामले में पुलिस ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 भारतीय मूल के लोग शामिल हैं।