नीट यूजी 2025 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 की फाइनल आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। ऐसे में ऐसी उम्मीद है कि NTA की तरफ से नीट यूजी का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एगजेक्ट टाइम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नतीजे चेक करने के लिए अपने क्रेंडेंशियल्स का उपयोग करना होगा। परिणामों के साथ एनटीए श्रेणी-वार नीट यूजी 2025 कटऑफ भी जारी करेगा, जिसका उपयोग विभिन्न कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।
इस परिणाम में राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी टॉप (AIR 1) किया है, जबकि मध्य प्रदेश के इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड (AIR 2) रैंक हासिल की है. वहीं महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने तीसरी स्थान (3rd Rank) प्राप्त हुआ है. यहां जानते हैं टॉप 10 में शामिल परीक्षार्थियों की लिस्ट.
नीट यूजी 2025 टॉप 10 लिस्ट
रैंक 1- महेश कुमार (राजस्थान), 99.9999547 पर्सेंटाइल
रैंक 2- उत्कर्ष अवधिया (मध्य प्रदेश), 99.9999095 पर्सेंटाइल
रैंक 3 – कृषंग जोशी (महाराष्ट्र), 99.9998189 पर्सेंटाइल
रैंक 4- मृणाल किशोर झा (दिल्ली), 99.9998189 पर्सेंटाइल
रैंक 5- अविका अग्रवाल (दिल्ली), 99.9996832 पर्सेंटाइल
रैंक 6- जेनिल विनोदभाई भयानी (गुजरात), 99.9996832 पर्सेंटाइल
रैंक 7- केशव मित्तल (पंजाब), 99.9996832 पर्सेंटाइल
रैंक 8 – झा भव्य चिराग (गुजरात), 99.9996379 पर्सेंटाइल
रैंक 9- हर्ष केदावत (दिल्ली), 99.9995474 पर्सेंटाइल
रैंक 10- आरव अग्रवाल (महाराष्ट्र), 99.9995474 पर्सेंटाइल
नीट यूजी 2025 रिजल्ट को कहां कर सकेंगे चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी 2025 के परिणाम को जारी कर देगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को देशभर में विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया गया।
Live updates : NEET UG 2025 Result
Auto Refresh
-
Jun 14, 20251:04 PM (IST)
नीट यूजी 2025 रिजल्ट जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
-
Jun 14, 20251:01 PM (IST)
नीट यूजी स्कोरकार्ड के जरिए किन कोर्सेज में मिलेगा प्रवेश
- MBBS
- BDS
- BSc Nursing
- BAMS
- BUMS
- BSMS
- BHMS
- BVSc & AH
-
Jun 14, 202512:58 PM (IST)
देश का टॉप मेडिकल कॉलेज?
NIRF 2024 रैंकिंग के अनुसार, AIIMS दिल्ली देश का टॉप मेडिकल कॉलेज है। दूसरी भाषा में कहें तो एम्स दिल्ली मेडिकल के फील्ड में देश का नंबर 1 कॉलेज है।
-
Jun 14, 202512:51 PM (IST)
नीट यूजी 2025 रिजल्ट को कहां कर सकेंगे चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी 2025 के परिणाम को जारी कर देगी। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
-
Jun 14, 202512:44 PM (IST)
कब हुई थी परीक्षा?
नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को देशभर में विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें लाखों कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा किया गया।
-
Jun 14, 202512:37 PM (IST)
किन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे रिजल्ट को चेक
नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार निम्नवत वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे जांच सकेंगे।
- neet.nta.nic.in
- nta.ac.in
-
Jun 14, 202512:30 PM (IST)
NIRF 2024 अनुसार टॉप 10 डेंटल कॉलेज
- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज
- मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज,दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ,
- डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ पुणे, महाराष्ट्र
- ए.बी. शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज मंगलुरु
- एसआरएम डेंटल कॉलेज, चेन्नई
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया,दिल्ली
- शिक्षा `ओ` अनुसंधान भुवनेश्वर, ओडिशा
- श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च,चेन्नई