भारत के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहे हैं। अलग-अलग दलों में शामिल 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह ‘टीम इंडिया’ की तरह पाकिस्तानी दुष्प्रचार को धराशायी करने में जुटे हैं। इन शिष्टमंडलों में शामिल सभी लोग दहशतगर्दों के पनाहगाह पाकिस्तान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को अलग-अलग मंचों पर बेनकाब कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नीत शिष्टमंडल इटली दौरे पर है। भाजपा सांसद बैजयंत पांडा नीत दल यूएई में है, जबकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर नीत दल ने पनामा में है। अन्य दल बहरीन, कतर, रूस, जापान और यूएई जैसे देशों का दौरा कर चुके हैं। वैश्विक मंचों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत की कूटनीतिक मुहिम जारी है।
JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, ‘जब पहलगाम की घटना हुई, तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने इसकी कड़ी निंदा की…यहां, उन्होंने समझा कि यह घटना सांप्रदायिक आधार पर वैमनस्य फैलाने के लिए की गई थी…उनके (पाकिस्तान के) आतंकवादी शिविरों पर आनुपातिक, मापा हुआ, लक्षित और सटीक तरीके से हमला किया गया…यहां के लोगों ने यह भी समझा कि भारत आर्थिक रूप से अच्छा कर रहा है, इसलिए उसकी प्राथमिकता वहीं है। पाकिस्तान हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता। हमारी अपनी प्राथमिकताएं हैं। हमें इंडोनेशिया से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।’
‘भारत का बहुत सम्मान है, हमारी बात सुनी जाती है’
जकार्ता में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘आज हमारी यात्रा का आठवां दिन है… दो दिनों से हम जकार्ता में हैं। कल से लेकर आज तक समाज के जितने भी सार्थक अंग हैं उन सभी से हमारी मुलाकात हुई… आसियान देशों के सेक्रेटरी जनरल से भी हमारी बातचीत हुई। उसके बाद इंडोनेशिया के युवा सांसदों से भी हमारी बातचीत हुई। मैं यह कहते हुए हर्ष का अनुभव कर रही हूं कि हमें बहुत अच्छी और सकारात्मक अनुभूति हुई है, सभी ने हमारी बातों को सुना… यह बात मैं स्पष्टता के साथ और जोर देकर कहना चाहूंगी कि भारत को बहुत सम्मान दिया जाता है, भारत की बात सुनी जाती है। भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को जो घटना हुई उसकी सभी ने कठोर निंदा की… भारत देश शांतिप्रिय देश है, हिंसा का विरोध करता आ रहा है, यह महात्मा बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है और इसलिए इस देश में इस तरह के हिंसा के कार्य नहीं होने चाहिए। पाकिस्तान की सबने मिलकर खूब भर्त्सना की।’
‘आतंक के मददगार देशों को जवाबदेह ठहराया जाए’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज अचा के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय विवादों को सुलझाने का एक तरीका नहीं होना चाहिए। अगर कोई समस्या है, तो उससे निपटने के दूसरे तरीके भी हैं। आतंकवादियों को सीमा पार भेजना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह बात स्पष्ट होनी चाहिए। हमें अपराधियों, हत्यारों के पीछे जाना चाहिए और हम ऐसा करेंगे। जो लोग उन्हें सुरक्षित पनाह देते हैं, जो उन्हें सुरक्षा देते हैं, वित्तपोषित करते हैं, प्रशिक्षित करते हैं, हथियार देते हैं, भेजते हैं और उनका मार्गदर्शन करते हैं, उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’
‘पाकिस्तान का आतंकवाद पूरी दुनिया में फैला’
पनामा सिटी में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘पिछले कुछ दशकों में हुए अधिकांश आतंकवादी हमले पाकिस्तान से प्रेरित हुए हैं और वे अपने तत्काल भूगोल तक ही सीमित नहीं रहे हैं, बल्कि उन्होंने पूरी दुनिया में अपने पदचिह्न छोड़े हैं। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में पाया गया था, जहां उसे एक सुरक्षित पनाहगाह मिली थी… पनामा आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हम आपसे विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हैं कि कृपया वैश्विक खतरे के रूप में पाकिस्तानी आतंकवाद के बारे में इस महत्वपूर्ण तथ्य का संज्ञान लें और भारत के मामले का समर्थन करें।’
‘आतंकवाद के खिलाफ हमारे साथ खड़े हों’
जकार्ता में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, ‘जिस तरह से आज 140 करोड़ भारतीय काम कर रहे हैं, हम अगले 2.5-3 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे… हम बहुत जोर देकर कहना चाहते हैं, और मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कहती हूं, कि भारत एक शांतिप्रिय देश है… प्रगति के मार्ग पर चलते हुए, हम अशांति, आतंकवाद या हिंसा नहीं चाहते हैं… मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अपील करती हूं कि आप हमारे साथ खड़े हों, हमारी मदद करें, हमारे बारे में बात करें और आतंकवाद के खिलाफ हमारे जैसे ही मंच पर खड़े हों।’
जकार्ता में थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की चर्चा
JD(U) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया के जकार्ता में ‘थिंक टैंक और शिक्षाविदों के साथ बातचीत’ में भाग लिया और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब किया। इंडोनेशियाई थिंक टैंक और शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘आप विभिन्न धर्मों, उपसंस्कृतियों और आबादी के उपसमूहों के बीच राष्ट्रीय एकता को अपने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। हम इसे आपके साथ साझा करते हैं। हमारे दुश्मन हमारे समाज के इसी ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं… आप हमारे दर्द और हमारी चिंता दोनों को समझते हैं क्योंकि आपने अतीत में इसी तरह के अनुभवों को झेला है… हम युद्ध या विनाश की तलाश करने वाले देश नहीं हैं… आपकी सरकार और आपके अधिकारियों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम बहुत आश्वस्त और प्रोत्साहित हुए हैं और हमें विश्वास है कि यह हमारे दो महान देशों के बीच आगे के सहयोग का एक अध्याय होगा।’
‘पाकिस्तान को एफएटीएफ लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए’
सऊदी अरब के रियाद में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में वापस लाया जाना चाहिए। तभी हम इन सभी आतंकवादी संगठनों के इस आतंकी वित्तपोषण को नियंत्रित कर पाएंगे। पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट सबूत हैं। ये आतंकवादी समूह वहां फल-फूल रहे हैं, उन्हें वहां प्रशिक्षित किया जा रहा है और उनका पूरा काम भारत को अस्थिर करना, भारत में और अधिक हिंदू मुस्लिम दंगे कराना है।’
पनामा के राष्ट्रपति से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा गणराज्य के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज अचा से भी मुलाकात की।
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सऊदी का साथ अच्छा संकेत
भारत से सऊदी अरब गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और सऊदी अरब बेहद करीब हैं। दोनों देश इससे पीड़ित हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सऊदी अरब ने अतीत में भयानक आतंकवाद का सामना किया है। इस मामले में उसने बहुत ही सैद्धांतिक रुख अपनाया है। जब पहलगाम में भयानक आतंकवादी हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर ही थे। क्राउन प्रिंस और हमारी ओर से जारी संयुक्त बयान में किसी भी तरह के आतंकवाद और विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त शब्दों में बात की गई है। दोनों देशों के बीच जो निकटता विकसित हुई है, वह लगातार मजबूत और गहरी ही होती जा रही है। यह पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अच्छा संकेत है।
पश्चिमी अफ्रीका पहुंचा भारतीय शिष्टमंडल
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को बेनकाब करने विदेश दौरे पर गया भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत सिएरा लियोन में भारत के उच्चायुक्त बैसनब चरण प्रधान ने किया।
एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दक्षिण अफ्रीका पहुंचा है। यहां कई अहम बैठकों में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत और एकजुट सोच को दोहराया।
सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत की।
डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पनामा में आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख को एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि हमारा देश अब दूसरा गाल आगे नहीं बढ़ाएगा।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा में पनामा के विदेश मंत्री जेवियर मार्टिनेज-आचा से मुलाकात की।
डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सपा सांसद राजीव राय, बीजेपी सांसद बृजेश चौटा, आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता, आप सांसद अशोक कुमार मित्तल और अन्य सहित एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का ग्रीस के एथेंस पहुंचने पर ग्रीस में भारत के राजदूत रुद्रेंद्र टंडन द्वारा स्वागत किया गया।
सऊदी अरब के रियाद में प्रिंस सऊद अल फैसल इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमैटिक स्टडीज के महानिदेशक मुशाबाब अल-कहतानी के साथ बैठक के दौरान बीजेपी नेता बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में बीजेपी नेता निशिकांत दुबे, सतनाम सिंह संधू और रेखा शर्मा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अन्य सहित एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल।







