बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे एनडीए और महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग पर चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर सहमति बनने में मतभेद की खबर सामने आ रही है. लेकिन, एनडीए के अंदर आपसी तालमेल के आधार पर सीट शेयरिंग पर सहमति बना लिए जाने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, NDA ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए एक संतुलित समीकरण तैयार किया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों को उनकी ताकत और प्रभाव के आधार पर हिस्सेदारी दी जाएगी.
बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीट बंटवारे में कोई दिक्कत नहीं होगी. एनडीए के सभी घटक दलों में बेहतर तालमेल है और कहीं से भी कोई समस्या नहीं आएगी. फिलहाल सीट बंटवारे पर कुछ भी तय नहीं हुआ है, लेकिन समझदारी के स्तर पर बेहतर तालमेल हो गया है, जिससे गठबंधन मजबूत बना हुआ है. सीट बंटवारे में सभी पार्टियों के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा. फिलहाल इस मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई है.
इस फॉर्मूले पर बांटी जा सकती हैं सीटें
NDA सूत्रों के अनुसार इस बार जेडीयू 101 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं बीजेपी 101 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि बाकी सीटें छोटे सहयोगी दलों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के बीच बांटी जाएंगी. इस बार, चिराग पासवान की LJP (रामविलास) के NDA में शामिल होने से समीकरण बदले हैं. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी 22 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. इसके अल्वा मांझी की पार्टी HAM को 5 से 7 और उपेंद्र कुशवाहा की RLM 4 से 5 सीटें दी जा सकती हैं.
2020 में कितने सीटों पर चुनाव लड़ी थी BJP-JDU
बता दें, 2020 के विधानसभा चुनाव में BJP ने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 सीटें जीती थीं, जबकि JDU ने 115 सीटों पर लड़कर 43 सीटें हासिल की थीं.







