तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी से बिहार और लालू परिवार में हलचल बढ़ गई है. बिहार की सियासत में लालू प्रसाद यादव का परिवार इन दिनों संकटों के भंवर में फंसा हुआ है. एक तरफ फैमिली पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है, तो दूसरी तरफ पारिवारिक विवाद ने लालू फैमिली की सियासी जमीन को हिला दिया है. तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी और वैवाहिक विवाद ने लालू परिवार को ऐसे चक्रव्यूह में फंसा दिया है, जिससे निकलना अब आसान नहीं दिख रहा.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव पहले से ही चारा घोटाले में दोषी करार हैं. फिलहाल वह बेल पर बाहर हैं. इसके अलावा, रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती के खिलाफ ईडी और सीबीआई की जांच जारी है. ऐसे में परिवार पर कानूनी दबाव पहले से मौजूद है. इसके अलावा, तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के मामले लालू परिवार पहले से घिरा हुआ है.
राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर ऐश्वर्या के साथ मारपीट करने और उसे घर से भगाने का आरोप है. तेज प्रताप यादव की शादी पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. मगर यह रिश्ता जल्द ही विवादों में बदल गया. ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर तलाक का केस किया और राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया. यह मामला अदालत में है.
कैसे चक्रव्यूह में फंसा लालू परिवार
अब ताजा विवाद तब खड़ा हुआ जब खबर आई कि लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया है. यह फैसला परिवार को और गहरे संकट में ले जा सकता है, क्योंकि तेज प्रताप यादव ना सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वाकांक्षी हैं बल्कि पारिवारिक अपमान को चुपचाप सहने वालों में से नहीं हैं. ऐसा लगता है कि अब तेज प्रताप यादव को लालू यादव यादव पार्टी और परिवार से बेदखल कर नई मुसीबत मोल ली है, क्योंकि तेज प्रताप के लिए परिवारिक ओर राजनीतिक दोनों संकट है. इसलिए वो चुप नही बैठ सकते.

तेज प्रताप यादव ने पहले ऐश्वर्या राय से शादी की थी.
तेज प्रताप अभी और बढ़ाएंगे मुसीबत
वह कुछ न कुछ ऐसा कदम जरूर उठाएंगे, जिससे लालू फैमिली की मुसीबत और बढ़ सकती है. इस तरह लालू परिवार चौतरफा मुसीबत से घिर चुका है. तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब सिर पर बिहार चुनाव है. बिहार में चुनाव को लेकर एनडीए पूरी ताकत से मैदान में है. बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन मजबूत स्थिति में है. मगर लालू परिवार की अंदरूनी कलह विपक्ष के लिए एक बड़ा हथियार बन सकती है.

तेज प्रताप ने तेजस्वी की मुसीबत भी बढ़ा दी.
तेजस्वी महासंकट में
चुनाव में भाजपा-जदयू की जोड़ी को टक्कर देने में जुटे तेजस्वी यादव अब चौतरफा दबाव में हैं. एक ओर पिता की तेज प्रताप से कानूनी लड़ाई, दूसरी ओर भाई का विद्रोह और तीसरी ओर विपक्ष का तीखा हमला. साफ है कि तेज प्रताप की प्रेम कहानी और पारिवारिक विवाद अब केवल निजी मसला नहीं रहा, यह अब पूरे लालू परिवार के राजनीतिक भविष्य को प्रभावित करने वाला संकट बन चुका है.
RJD सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। लालू ने सोशल मीडिया X पर लिखा-
ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। इन परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
तेजप्रताप के एक महिला के साथ फोटो और वीडियो वायरल हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने दूसरी शादी की है। तेजप्रताप के फेसबुक अकाउंट से शनिवार को एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इसमें लिखा गया था कि, ‘मैं 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं।’ कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। फिर तेजप्रताप ने X पर लिखा कि उनका अकाउंट हैक कर लिए गया था। ये फर्जी पोस्ट है और फोटो एडिट की गई है। इसके बाद 6 फोटो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें उनकी शादी से लेकर करवा चौथ मनाने तक के दावे किए जा रहे हैं।

पहली पत्नी की मां बोलीं- हमको पहले से पता था: तेजप्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व CM दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है। फोटो वायरल होने के बाद भास्कर ने ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय को फोन किया, जो उनकी पत्नी (ऐश्वर्या की मां) पूनम राय ने रिसीव किया। उन्होंने कहा- हमको ये सब पहले से पता था। सब लोगों को पता है, इसमें छुपा क्या है। आगे नो कमेंट।
दोस्त की बहन हैं अनुष्का यादव
सोशल मीडिया पर अनुष्का और तेज प्रताप की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तेज प्रताप के रिश्ते की चर्चाओं में सामने आने वाली युवती अनुष्का यादव बिहार के पटना की ही रहने वाली हैं. अनुष्का यादव तेज प्रताप यादव के एक खास दोस्त की बहन हैं. अनुष्का यादव का भाई पहले आरजेडी में ही था. छात्र राजद का अध्यक्ष भी इसे तेजप्रताप के कहने पर ही बनाया गया था.
जब अनुष्का के भाई को छात्र राजद से हटाया गया तब भी तेजप्रताप ने बड़ा बवाल किया था. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. आरजेडी से हटने के बाद फिलहाल आकाश यादव किसी और पार्टी में है. अनुष्का यादव के पिता का नाम मनोज यादव है. मनोज यादव का परिवार पटना में रहता है. अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव है.







