हाजीपुर के हरौली में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद पर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को अब चुन-चुन कर सजा मिलेगी और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मंच से सवाल किया कि पाकिस्तानियों को उनके घर में घुसकर कब मारा जाएगा। इस पर मंत्री राय ने कहा कि,
इंतजार कीजिए, आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को समय, जगह और कार्रवाई तय करने की पूरी छूट दे रखी है।- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री


देश की सुरक्षा में कोई समझौता नहीं- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा दी जाएगी। “देश की जनता को अब अपनी सेना पर पूरा भरोसा है,” राय ने कहा।
जब भी कोई आतंकवादी मारा जाए, हाजीपुर में पटाखा जरूर फोड़िए। क्योंकि आपका बेटा इस जिम्मेदारी को निभा रहा है।- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री


सीमाएं, अंतरिक्ष और नक्सलवाद पर नजर
नित्यानंद राय ने बताया कि उनके मंत्रालय के अधीन देश की सीमा सुरक्षा, अंतरिक्ष सुरक्षा और आठ केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। साथ ही वे पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी संभालते हैं। उन्होंने कहा, “हम बदले नहीं हैं, बल्कि जिम्मेदारी और बढ़ गई है।”
कार्यक्रम में मंत्री का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंच से उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें भी साझा कीं और स्थानीय लोगों के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए।







