खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लोगो, मैस्कॉट का लोकार्पण सोमवार को हुआ। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में 11 बजे सीएम नीतीश कुमार ने लोकापर्ण किया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद रहे। वहीं, मशाल, गान और जर्सी का अनावरण शाम 6 बजे ज्ञान भवन में होगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी होगा।

मीराबाई चानू, बाइचुंग भूटिया रहेंगे मौजूद
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिग्गज खिलाड़ियों को पटना बुलाया गया है। ओलंपियन मीराबाई चानू, ओलंपियन लवलीना बोरगोहेन, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पद्म भूषण पीआर श्रीजेश, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित श्रेयसी सिंह, इंडियन पारा हाइ जंपर शरद कुमार भी आएंगे।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पद्मश्री जफर इकबाल, एशियन पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शैलेश कुमार, भारतीय महिला हॉकी टीम के हेड कोच हरेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। वहीं, रंगारंग कार्यक्रम के लिए इंडियन आइडल के सीजन 15 के विनर और दोनों रनर अप के साथ बॉलीवुड की डांस टीम इस समारोह में परफॉर्म करेंगे।

4 मई से 15 मई तक बिहार में आयोजन
यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित होगी। इसमें दस हजार से अधिक युवा एथलीट भाग लेंगे। प्रतियोगिताएं बिहार के पांच शहरों – पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में होंगी। इस वर्ष पहली बार ई-स्पोर्ट्स को प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल किया गया है।
बिहार सरकार इस आयोजन के माध्यम से राज्य में खेलों की बुनियादी संरचना को मजबूत करने और युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रही है।