केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे पटना पहुंचने के बाद तख्त हरमंदिर साहब मत्था टेकने जायेंगे. इसके बाद भाजपा कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन को लेकर 10 जिलों के सांसद, मंत्री और विधायकों एवं अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले के नेता, कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे.
एनडीए में शामिल सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव, प्रचार अभियान, मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश देंगे।
जानकारी के मुताबिक पटना पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेंगे। गुरु के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और माथा टेककर आशीर्वाद लेंगे।
विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे। मधुबनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।