पटना में गंगा नदी के किनारे जेपी पथ पर कंगन घाट से लेकर दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) बनकर तैयार है. यह पुल बीएआरडीसी (बिहार राज्य पथ निर्माण निगम) ने बनवाया है, सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को जेपी गंगा पथ के कंगन घाट से लेकर दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड का लोकार्पण कर दिया है. इसके साथ ही दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ पर करीब 20 किलोमीटर का सफर बड़ी ही आसानी से तय हो जाएगा. इस परियोजना का निर्माण करीब 3831 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. पटना शहर के दो महत्वपूर्ण छोरों को जोड़ने वाली इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क की लंबाई 20.5 किलोमीटर है.
बता दें, दीघा से दीदारगंज तक बने इस गंगा पथ को सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. ऐसे में अब जब इस पथ वे के पांचवें चरण का उद्घाटन हो रहा है तो इसे काफी अहम माना जा रहा है. दरअसल इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने मरीन ड्राइव के इस पेज का उद्घाटन कर पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है.
इन इलाकों में पहुंचना होगा आसान
इस पथ के बनने से दीदारगंज से पीएमसीएच और एम्स तक एंबुलेंस अब बिना ट्रैफिक जाम सीधे पहुंच सकेगी. वहीं गायघाट-बाइपास-जीरो माइल मार्ग पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुगम होगी और समय की बचत होगी. गंगा पथ के बन जाने के बाद से अटल पथ, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, एनआईटी, गायघाट, कंगन घाट, कृष्णा घाट और पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाइपास पहुंचाना आसान हो जाएगा. खास बात यह है कि जेपी गंगा पथ का अभी पूर्व और पश्चिम दिशा में और विस्तार होना है.
जेपी गंगा पथ को दीघा से दीदारगंज के बीच लोगों की सुविधा के लिए अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के समीप गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से जोड़ा गया है। गांधी सेतु और दीघा सेतु से भी इसे जोड़ा गया है। इसी साल बनने वाले कच्ची दरगाह-बिदुुपुर 6लेन सेतु से ये जुड़ जाएगा। गंगा पथ से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में गंगा पथ की पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक तेज कनेक्टिविटी हो जाएगी। वहीं, पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तार होगा। मुख्यमंत्री इन विस्तारित योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं।
गंगा पथ चरणबद्ध तरीके से ऐसे बन पाया
- पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक 7.5 किलोमीटर (24 जून 2022)
- दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक 5 किलोमीटर (14 अगस्त 2023)
- तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक 3 किलोमीटर (10 जुलाई 2024)
- चौथे चरण में कृष्णा घाट संपर्क पथ (3 अक्टूूबर 2024)
- अब दीघा से 20.5 किलोमीटर दीदारगंज तक पूरा निर्माण (10 अप्रैल 2025)
सीएम ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन ग्रीनफील्ड पुल स्थल का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन ग्रीनफील्ड पुल एवं पहुंच पथ का गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने पटना-बख्तियारपुर 4-लेन बाईपास से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराएंं। 4988.40 करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी पर इस 6-लेन ग्रीन फिल्ड पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इस पुल की कुल लंबाई 19.76 किलोमीटर है।







