बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिकल एंट्री पर अटकलों का दौर तेज है. पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर निशांत की फोटो वाले पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं. होली के बाद निशांत की पॉलिटिकल लांचिंग की चर्चा और अधिक तेज हो गयी है. वहीं इससे पहले होली के दिन निशांत के रिश्तेदार अनुराज, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा की निशांत के जो खास तस्वीर सामने आई थी उसने भी काफी कुछ इशारा कर दिया था. राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि निशांत पॉलिटिकल एंट्री में भले ही थोड़ी देरी हो सकती है लेकिन उनके लिए सियासी प्लेटफॉर्म बनाने की कवायद तेज हो चुकी है.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो छवि रही है उसके अनुसार ऐसी कम ही संभावना है कि नीतीश कुमार खुद सामने से आकर निशांत को अपनी बागडोर संभालेंगे. लेकिन, बिहार के सियासी गलियारे से जो तस्वीरें और अंदरूनी कहानी सामने आ रही हैं उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि मानों निशांत की पॉलिटिकल लांचिंग की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार ने अपने करीबियों को दे दी है. दरअसल होली पर्व के दौरान जेडीयू के नेताओं से घुलना-मिलना और फोटो सेशन बड़ा इशारा कर गया कि देर सवेर ही सही निशांत की राजनीति में एंट्री जरूर होने वाली है. ऐसे तो होली को लेकर कई तस्वीर एक अणे मार्ग से बाहर आई, लेकिन कुछ फोटो ऐसे थे जो बहुत कुछ इशारा करती है. इसमें निशांत के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ निशांत की तस्वीर आई.
क्या सीएम नीतीश कुमार इन्हें दे चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी?
बता दें, ये लोग जेडीयू में काफी महत्वपूर्ण नेता हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार से इनके प्रगाढ़ संबंधों को भी इनकार नहीं किया जा सकता है. नीतीश कुमार पहले भी मनीष कुमार, संजय झा और विजय चौधरी को को कई बड़ी जिम्मेदारी दे चुके हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि ये लोग आने वाले समय में निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इस बारे में पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह कहते है कि निशांत का राजनीति में कदम रखा जा चुका है और वो अब जेडीयू के नेता भी हैं, भले घोषणा हो या ना हो.जय कुमार सिंह ने कहा, जिस तरह से वो (निशांत) आज लोगों से मिल रहे थे इससे साफ था कि उनमें नेता बनने के तमाम गुण मौजूद हैं और उनके आने से जेडीयू को काफ़ी मजबूती भी मिलेगी.
रिश्तेदारों ने भी निशांत की पॉलिटिकल एंट्री के लिए लगाया ज़ोर
बता दें, निशांत के सगे संबंधियों ने भी यह बात कहनी शुरू र दी है कि निशांत कुमार राजनीति में आ जाएं तो अच्छा होगा. निशांत कुमार की मौसी डॉक्टर अंजू और मामा अजय कुमार ने खुले तौर पर कहा है कि निशांत को राजनीति में आ जाना चाहिए. निशांत कुमार की मौसी डॉक्टर अंजू ने कहा कि हम लोग कहते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि नहीं, यह राजनीति में समय बताएगा. वह आएंगे या नहीं, इसको लेकर हमलोग दबाव नहीं बना सकते, लेकिन आएंगे तो अच्छा रहेगा. वहीं, मामा अजय कुमार ने भी कहा कि परिवार वालों की यह इच्छा बिल्कुल रहेगी कि राजनीति में आएं. लेकिन, यह उनकी इच्छा पर भी निर्भर करता है कि वह क्या सोचते हैं. बता दें कि इस मामले में सीएम नीतीश कुमार के एक रिश्तेदार अवधेश कुमार ने भी निशांत के राजनीति में आने का समर्थन किया था.