दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली पर रोक लगाने वाले बयान पर खूब बवाल मचा है। JDU नेताओं ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी विधायक ने भी मेयर के बयान की निंदा की है। मामला जुमे की नमाज के समय होली खेलने से जुड़ा है। इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं। इसको लेकर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं।
क्या कहा था दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के समय होली पर थोड़ा रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक नमाज का समय होता है। इस दौरान होली खेलने वालों को मस्जिद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कुछ असामाजिक तत्वों का भी जिक्र किया जो माहौल खराब कर सकते हैं। अंजुम आरा JDU की सदस्य हैं। उन्होंने 2023 में पटना में अपने पति के साथ पार्टी की सदस्यता ली थी। वो तस्वीर भी आप नीचे देख सकते हैं।
अंजुम आरा के बयान पर भड़के नीतीश के मंत्री
अंजुम आरा के इस बयान पर JDU नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद ही करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ‘दरभंगा मेयर का बयान पूरी तरह गलत है। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है कि ‘पूरा बिहार मेरा परिवार’। ऐसे में इस तरह का बयान बिल्कुल गलत है। सिर्फ मीडिया में छाने के लिए ऐसा बयान दिया गया है। पता नहीं ऐसे लोगों के साथ तो, पार्टी को निकाल ही देना चाहिए।
नीतीश के एक और नेता ने भी बयान को बताया गलत
JDU MLC और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी अंजुम आरा के इस बयान पर भड़के नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘ये काम जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक का है। इसलिए कोई भी जनप्रतिनिधि हों, आपको सलाह देने का अधिकार है। इस सलाह को मीडिया में देकर सनसनीखेज बनाने का अधिकार नहीं है। जो लोग भी कानून के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे या शांति व्यवस्था को भंग करने का दुस्साहस करेंगे, उनको कानून की कील ठोक दी जाएगी।
बीजेपी के फायरब्रांड MLA बचौल भी भड़के
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अंजुम आरा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा की मेयर आग लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस्लामीकरण और जिहादीकरण बिहार में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बिहार में होली मनाने से नहीं रोक सकता। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और पूछा कि वे अब चुप क्यों हैं?
क्या कहा था बचौल ने, जानिए
बीजेपी विधायक बचौल ने कुछ दिन पहले कहा था कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकलें। अगर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें। अगर कोई रंग लगा दे तो बर्दाश्त करें। इस बार होली शुक्रवार को है और मुसलमानों का रमजान चल रहा है। जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है।
मेयर की इस मांग से सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि हर बात हिंदुओं ने गंगा जमुनी तहजीब को निभाया है. इस बार मुसलमानों की बारी है वो इस परंपरा को निभाएं. साल में एक बार होली आती है. गंगा जमुनी तहजीब केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है.
डीएम-एसपी बोले- सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे
वहीं इस पूरे मामले पर दरभंगा के डीएम और एसपी की भी प्रतिक्रिया आयी. डीएम राजीव रौशन ने कहा कि कई बार ऐसा रहा है जब रमजान और होली दरभंगा के लोगों ने एकसाथ मनाया है. शांति समिति के लोगों से भी बात की गयी है. साथ ही पुलिसबलों की तैनाती रहेगी ताकि कुछ गड़बड़ी कोई ना करे. वहीं दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि पुलिसबलों और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति चिन्हित जगहों पर रहेगी ताकि शांतिपूर्ण तरीके से होली मनायी जाएगी. एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने अपील की है कि सभी धर्मावलंबी खुशी-खुशी अपना त्योहार मनाएं. अपना विचार एक-दूसरे पर थोपने का प्रयास नहीं करें.
कौन हैं अंजुम आरा
अंजुम आरा दरभंगा नगर निगम की मेयर हैं. इन्होंने साल 2023 में पटना में जदयू जॉइन किया था. अंजुम आरा ने दरभंगा नगर निगम का मेयर बनने के बाद अपने पति के साथ जदयू का दामन थाम लिया था. अंजुम आरा ने कहा कि जुम्मा का समय बढ़ाया नहीं जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए.
अंजुम आरा दरभंगा नगर निगम की मेयर हैं. इन्होंने साल 2023 में पटना में जदयू जॉइन किया था. अंजुम आरा ने दरभंगा नगर निगम का मेयर बनने के बाद अपने पति के साथ जदयू का दामन थाम लिया था. अंजुम आरा ने कहा कि जुम्मा का समय बढ़ाया नहीं जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए.