ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता दिया था। महाकुंभ खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने बीजेपी के हिन्दुत्व को नकली बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ दिखावा है। हकीकत में बीजेपी गेरुए रंग वाली वामपंथी पार्टी है, इसलिए बीजेपी को गेरुआ कॉमरेड कहना चाहिए। बीजेपी ने कोलकाता नगर निगम द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती की छुट्टी रद्द किए जाने का मसला उठाया था। जवाब में ममता ने कहा कि बंगाल में तो बीजेपी के नेता हिंदू त्यौहारों पर छुट्टियों को लेकर बहुत शोर मचाते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ पर्व तक मोदी सरकार कितनी छुट्टी देती है। ममता ने बीजेपी पर फर्जी वोटर्स की मदद से चुनाव जीतने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग की मदद से पंजाब, हरियाणा, गुजरात और बिहार जैसे राज्यों के लोगों को बंगाल की वोटर लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। ममता ने कहा कि बीजेपी का ये फॉर्मूला हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में तो चल गया, लेकिन बंगाल में नहीं चलेगा। वह बंगाल में ऐसा नहीं होने देंगी। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह बीजेपी के लोगों से भरा हुआ है।
अब एक चौंकाने वाली बात हुई। ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो गद्दार नहीं हैं, ममता बनर्जी से उनका कोई मतभेद नहीं हैं, अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं कि वो बीजेपी के साथ जा रहे हैं, नई पार्टी बनाने जा रहे हैं लेकिन ऐसी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो मर जाएंगे लेकिन ममता बनर्जी का साथ नहीं छोड़ेंगे। अभिषेक बनर्जी ने ये क्यों कहा कि वो मरते दम तक बुआजी का साथ नहीं छोड़ेंगे? दरअसल कई दिनों से ये कहा जा रहा था कि अभिषेक ने तृणमूल कांग्रेस में अपनी एक अलग लॉबी बना ली है। कुछ लोग ये कहने लगे कि वो पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। और फिर ये हवा उड़ी कि अपने खिलाफ मामलों से डरकर अभिषेक बनर्जी बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं। लेकिन लगता है कि अभिषेक बनर्जी समझ गए हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी को चैलेंज नहीं किया जा सकता। तृणमूल कांग्रेस में अभिषेक का अस्तित्व ममता की कृपा पर निर्भर है। इसीलिए भतीजे ने बुआ के साथ जीने-मरने की कसम खा ली।







