ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कराची में नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम में 2 बदलाव हैं। टोनी और टेम्बा बाहर हो गए हैं। ऐसे में एडन मारक्रम टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
जोस बटलर का बतौर कप्तान ये आखिरी मैच है। इस मैच के बाद वह इंग्लैंड की वनडे टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं और टॉप-4 में जगह बनाने के लिए साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका का पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है और आज के मैच के बाद साउथ अफ्रीका इस ग्रुप से टॉप-4 में पहुंचने वाली आखिरी टीम बन सकती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।







