प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से देश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों को करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज बिहार की कई योजनाओं की सौगात दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की धरती से 10,000 किसान उत्पादक संगठनों को राष्ट्र को समर्पित किया. वहीं वारिसलीगंज- नवादा तिलैया (36.45 किमी) रेल खंड के दोहरीकरण की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोमोट से ही मोतिहारी में स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इसमाइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज भी लोगों को समर्पित किया. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को लाडले मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान भागलपुर की इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है. यह शहीद तिलका मांझी की धरती है. बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में शिवरात्रि के विशेष तैयारी चल रही है. ऐसे में इस खास मौके पर मुझे किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत देश भर के करीब 10 करोड़ किसानों को करीब 22000 करोड़ रुपये एक क्लिक में ट्रांसफर हो गया. आज बिहार के किसानों के खातों में करीब 1600 करोड़ रुपये सीधे उनके खाते में पहुंच गए हैं. मैं बिहार के किसानों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री फिलहाल बिहार के भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर पहुंचते ही एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं ने मखाने की माला पहनाकर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी एक स्पेशल रथ पर सवार होकर मंच तक पहुंचे. पीएम मोदी के इस स्पेशल रथ में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज भागलपुर की धरती से चुनावी साल में बिहार को कई सौगात देंगे. वहीं पुन वापसी में शाम 4:00 बजे प्रधानमंत्री चुनापूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह विशेष विमान से 4:05 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर भागलपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. एनडीए के कार्यकर्ता सुबह से ही भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार से लेकर एनडीए के तमाम बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भागलपुर में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं.
मुसलमानों को भी पीएम मोदी से खास उम्मीदें
पूरे देश के किसानों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आ रहे हैं. मोदी के स्वागत के लिए भागलपुर के मुसलमानों ने विशेष तैयारी की है. भागलपुर के मुसलमान को मोदी से काफी उम्मीदें. काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ढोल नगाड़े के साथ झूमते नाचते गाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में जुटे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भागलपुर के मुसलमानों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
क्यों खास है पीएम मोदी का बिहार दौरा
भागलपुर में प्रधानमंत्री किसानों के सम्मान के लिए हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे तो उनका स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बिहार की राजनीति में कई तरह की कयासबाजियों और अटकलों के बीच यह तस्वीर बेहद खास होने वाली है जब देश-प्रदेश की राजनीति के ये दोनों ही एक मंच पर होंगे और बिहार में एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री जब मंच पर एक साथ बैठेंगे तो जाहिर है बातें भी होंगी. ये बातें क्या होंगी इस पर बिहार की सियासी निगाहें टिकी हुई है.







