मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से इंडस्ट्री लीडर्स का महामंच सज गया है. इसमें कई दिग्गज शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस समिट में एमपी में विभिन्न सेक्टर में निवेश की अनंत संभावनाओें पर फोकस होगा. प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की 18 से ज़्यादा औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ किया. पीएम देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपति, प्रवासी भारतीयों, स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे. समिट के लिए 25 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए. 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे है. इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं.’
लेटेस्ट अपडेट…
- सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘हमारा सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी जीआईएस का उदघाटन करने आए हैं. भोपाल की पहचान गेस त्रसदी के रूप में होती थी. अब यह स्थिति नहीं रही. जीआईएस की थीम ही उत्साहवर्धक है. सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास. विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने के लिए विकसित मप्र का लक्ष्य तय किया गया है. रीजनल इंड्रस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत उज्जैन से हुई. हमने मप्र में संभागवार कॉन्क्लेव कीं. निवेश के लिए 18 नई नीतियां लेकर आए हैं. पीएम के हाथों लोकार्पण होगा.’
- सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मेरे प्रदेश में आए सभी उद्योगपतिगण. मैं आप सभी का स्वागत करता हूं! यह कहना भी चाहता हूं कि मेरे मध्य प्रदेश की एक अलग परंपरा और पहचान है! देश का ह्रदय प्रदेश भी औद्योगिक विकास के जरिए गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से लड़कर, उन्हें दूर करना चाहता है! मैं अभी मानता हूं कि प्रदेश ही इन दोनों बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए औद्योगिक उन्नति सुधार का एक बड़ा रास्ता बना सकती है! चूंकि, निवेश आज के मप्र की आवश्यकता ही नहीं, अब अनिवार्यता बन चुकी है! इसीलिए, आप सभी की उपयोगिता जरूरी है! आग्रह यही है निवेश और विकास के सभी दावे सच्चे हों! क्योंकि, ऐसी ‘कागजी-कलाबाजियां’ अब तक वादों में ही दिखाई दी हैं! मैं उम्मीद करता हूं कि आज आपकी उपस्थिति आंकड़ों के साथ, मध्य प्रदेश के “वास्तविक विकास” की नींव भी मजबूत करेगी!’
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं. सीएम मोहन यादव संबोधित कर रहे हैं.
- आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैन्यू पर आने वाले अपने समय को बीस मिनिट सिर्फ इसलिये आगे बढ़ा दिया क्योंकि बच्चों के सीबीएसई की परीक्षा केंद्र पर पहुँचने में दिक्कत ना हो. प्रधानमंत्री को पौने दस बजे राजभवन से इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के लिये निकलना था. लेकिन परीक्षार्थियों के एग्ज़ाम सेंटर तक पहुंचने का समय दस बजे तक था. इसलिये पीएम मोदी के क़ाफ़िले का राजभवन से निकलने का समय दस बजकर पांच मिनट कर दिया गया.
पीएम क़ाफ़िले का मूवमेंट देख रहे मध्य प्रदेश एसटीएफ़ के एसपी राजेश भदौरिया से बात की है॥ - ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में लगी ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज से संबंधित बड़ा ऑटो एक्सपो डिफेंस से लेकर देश विदेश के बड़े ब्रांड ने लगाई अपनी प्रदर्शनी. जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के व्हीकल भी एक्सपो में मौजूद.
- मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर की कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण खुद पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
- GIS सम्मेलन के प्रमुख वक्ताओं में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, ऑगस्ट्रे टानो कूआमे, कंट्री डायरेक्टर, विश्व बैंक, आनंद चित्रे, ग्लोबल हेड, बार्कलेज, लिम बून तियोंग, सीओओ, आईटीईईएस सिंगापुर, डॉ. निरंजन हीरानंदानी, प्रबंध निदेशक, हीरानंदानी डेवेलपर्स, डेज़ी चित्तिलापिल्लई, अध्यक्ष, सिस्को इंडिया, राजीव सिंह, अध्यक्ष, डीएलएफ ग्रुप, रोशो राज श्रेष्ठ, उप निदेशक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, प्रेरणा भारद्वाज, मेयर, गेराल्ड क्रॉस, लंदन, डॉ. प्रवीर सिन्हा, प्रबंध निदेशक, टाटा पावर, विजयशेखर कलवकोंडा, प्रमुख कृषि, आईएफसी, विश्व बैंक, लॉर्ड रेमी रेंजर, सदस्मृ, हाउस ऑफ लॉईस, यूके, श्रद्धा शर्मा, संस्थापक, योरस्ट्रोरी, अला अयोध्या रामी रेड्डी, अध्यक्ष, रामकी ग्रुप, प्रो. डॉ. विवेक गुप्ता, अध्यक्ष, अपोलो हॉस्पिटल, प्रो. वी. श्रीनिवास चारी, निदेशक, पर्यावरण, शहरी शासन और अवसंरचना विकास केंद्र, विजय विक्रम सिंह, वॉयस ओवर आर्टिस्ट्, बिग बॉस की आवाज देने वाले शामिल हैं.
- ये प्रमुख उद्योगपति समिट में शामिल होंगे
समिट में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मा के ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस श्राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज शामिल होंगे.
फंस गए MP के सांसद-विधायक’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं, वे कब किससे क्या सवाल कर लें यह शायद किसी को पता नहीं होता. रविवार के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअसल, पीएम मोदी बागेश्वर धाम से भोपाल पहुंचे जहां उन्होंने भोपाल में मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक, सांसद और पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी ने विधायकों और सांसदों से कुछ ऐसे सवाल किए जिनके जवाब उनके पास नहीं थे. वहीं इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं को राजनीति में आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए हैं.
वहीं बैठक में पीएम मोदी ने विधायकों-सांसदों को टिप्स देते हुए कहा ‘सत्ता सेवा के लिए हैं, इसलिए जितना हो सके जनता की सेवा कीजिए, क्योंकि जनता आपको चुनाव जिताती है, लेकिन अगर आप इस मार्ग से भटके तो यही जनता आपको घर बैठा देगी. वहीं राजनीति से हटकर आप समाज में क्या कर रहे हैं, ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं, जिससे समाज में आपकी अलग पहचान बन रही हो.
इस दौरान पीएम मोदी ने सभी विधायकों को अच्छा व्यवहार करने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा काम के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखिए और जनता के बीच हमेशा अपना व्यवहार अच्छा रखिए क्योंकि जनता आपको उसी हिसाब से देखती है. सामाजिक भागीदारी बढ़ाते रहो और क्योंकि यही आपकी ताकत बनेगी. कार्यकर्ताओं की चिंता करो क्योंकि वही आपकी ताकत हैं और उनसे नियमित संवाद कीजिए. पीएम मोदी ने सभी को सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहने की नसीहत दी है. हालांकि पीएम मोदी मंच से नहीं उतरे और उन्होंने बैठे-बैठे ही सभी से सवाल किए.







