औरंगाबाद में प्रगति यात्रा पर आज सीएम नीतीश कुमार आ रहे हैं। वे देव प्रखंड अंतर्गत बेढ़नी गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बेढ़नी गांव को सजा दिया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा को लेकर सोमवार को भी पूरे दिन अधिकारियों का जमावड़ा देव और बेढ़नी गांव में लगा रहा।
ऐतिहासिक नगरी देव में सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड परिसर सहित आसपास के क्षेत्र को संवारा गया है। सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड के अलावा मिथिला पेंटिंग शोभा बढ़ाने लगे हैं।
नगर पंचायत के कार्यालय भवन पर भी मिथिला पेंटिंग के रंग दिखने लगे हैं। इस दौरान वहां चल रही तैयारी की जायजा लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी अभेन्द्र मोहन सिंह, एसडीओ संतान कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी वहां चल रही तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
इस दौरान उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों में पूरी तरह तत्परता और गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी को सख्त कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी। मौके पर वरीय अधिकारियों ने सभी विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और जवानों को जहां जिनकी ड्यूटी लगी है, वहीं तैनात रहने का निर्देश दिया गया।

बेढ़नी पंचायत मुख्यालय पहुंचेंगे नीतीश, आम जनता से होंगे रूबरू
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का बेढ़नी पंचायत मुख्यालय में आगमन होगा। वहां वे आम लोगों से रूबरू होंगे। पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत निर्मित गली-नाली, नल-जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महादलित विकास योजना अंतर्गत सामुदायिक भवन आदि का निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद बेढ़नी से सिंचाई कॉलोनी स्थित मैदान पहुंचेंगे, नगर पंचायत देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण के लिए चिह्नित सर्वेक्षण भूमि और मेडिकल कॉलेज निर्माण की भूमि का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बेढ़नी गांव और महादलित टोला की सूरत अब बदल गई है। महादलित टोला में युद्ध स्तर पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। 70 से 75 शौचालय बनाए गए हैं। इस दौरान प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्र में इन योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव के लोग भी उत्साहित
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी ग्रामीण उत्साहित हैं। महादलित बस्ती के लोग अत्यधिक उत्साहित हैं। वैसे भी पिछले डेढ़-दो माह में से कार्य प्रगति पर है, 15 शेड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 8 तैयार हो गए हैं। ग्रामीणों को नल-जल की सुविधा निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने के लिए काम तेजी से कराया जा रहा है। आवास योजना के तहत बने आवासों का भी एक रंग में रंग-रोगन किया जा रहा है। मैदान का समतलीकरण हो रहा है। गांव में पेवर ब्लॉक लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। हरियालीयुक्त पंचायत बनाने के लिए पौधरोपण किया गया है।

पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदलकर नए लगाए गए
विद्यालय और पंचायत सरकार भवन के चहारदीवारी का निर्माण किया गया है। चहारदीवारी पर स्लोगन बनाए गए हैं। बिजली विभाग की ओर से पुराने ट्रांसफॉर्मर को बदलकर नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर घेराबंदी भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास गांव को पूरी तरह सजाया गया है। यहां भव्य खेल मैदान का भी निर्माण किया गया है। इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया गया है। बिजली के कई नए खंबे लगाए गए हैं। पंचायत सरकार भवन की बाउंड्री पर पेंटिंग कराई गई है। उसे पूरी तरह सजाया गया है। गांव की गली-नाली को चकाचक किया गया है। गांव को जोड़ने वाली सड़क भी पूरी तरह चकाचक कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला मुख्यालय को भी सजाया संवरा गया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सदर अस्पताल को भी सजाया संवारा जा रहा है। इसके बाद वे समाहरणालय परिसर स्थिति योजना भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसे लेकर समाहरणालय परिसर को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे
इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिले में सदर अस्पताल और छात्रावास का उद्घाटन करेंगे, मुख्यमंत्री कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के औरंगाबाद दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कब कहां जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
10:30 बजे सुबह देव प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन बेढ़नी के पास बने हैलीपैड पर सीएम का आगमन होगा।
10:35 बजे सड़क मार्ग से पंचायत सरकार भवन बेढ़नी का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे।
10:40 बजे महादलित टोला बेढ़नी का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनांतर्गत निर्मित गली-नाली, नल-जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, महादलित विकास मिशन अन्तर्गत निर्माणाधीन सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड आदि का निरीक्षण करेंगे।
10:45 बजे सड़क मार्ग से पंचायत सरकार भवन बेढ़नी से सिंचाई कॉलोनी देव के बगल में अवस्थित मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।
10:55 बजे सिंचाई कॉलोनी देव के बगल मैदान में आगमन और नगर पंचायत देव में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण के लिए चिह्नित संरेखण और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे।
11:00 बजे सड़क मार्ग से सिंचाई कॉलोनी के बगल में मैदान से सूर्य मंदिर देव के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:05 बजे सूर्य मंदिर देव में मुख्यमंत्री का आगमन होगा।
11:10 बजे सड़क मार्ग से सूर्य मंदिर देव से नगर पंचायत देव में सूर्य कुण्ड और रूद्र कुण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:15 बजे सूर्य कुण्ड और रूद्र कुण्ड पर आगमन और कुण्ड परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
11:20 बजे कुण्ड परिसर के ठीक सामने से एसएच-101 को जोड़ने वाली प्रस्तावित रोड निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का निरीक्षण करेंगे।
11:25 बजे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री कुण्ड परिसर से NH-19 और रमेश चौक होते हुए नवनिर्मित सदर अस्पताल के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:50 बजे सदर अस्पताल उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे।
12:05 बजे एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में आगमन और अदरी नदी पर प्रस्तावित रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के स्थल का निरीक्षण करेंगे।
12:20 बजे राजकीय अंबेडकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय कुशी का उद्घाटन, निरीक्षण और पौधरोपण करेंगे।
12:25 बजे उच्च विद्यालय कुशी में विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण और विभिन्न योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
12:45 बजे सडक मार्ग से राजकीय अंबेडकर आवासीय +2 बालिका उच्च विद्यालय कुशी से जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे।
1 बजे से 2 बजे तक मुख्यमंत्री जिला अतिथि गृह में अल्प विश्राम करेंगे।
2.00 बजे सड़क मार्ग से जिला अतिथि गृह से समाहरणालय स्थित योजना भवन में समीक्षात्मक बैठक के लिए प्रस्थान करेंगे।
2:10 बजे समाहरणालय स्थित योजना भवन में समीक्षात्मक बैठक में शामिल होंगे।
3:15 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा।
3:20 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।