केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बिहार दौरे पर हैं. बतौर रेल मंत्री वे पहली बार बिहार आ रहे हैं. वे बेतिया में आरओबी (सड़क के ऊपरी पुल) का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बजट के बाद बिहार में रेल मंत्री का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रेल मंत्री के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
120 करोड़ रुपये में तैयार हुआ रेल ओवर ब्रिज
बता दें कि बेतिया में जिस रेल ओवरब्रिज का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उद्घाटन करने आ रहे हैं उसे 120 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इस रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 365 मीटर है. वहीं इसके साथ बने एप्रोच पथ की लंबाई 850 मीटर है. उद्घाटन से पहले ओवर ब्रिज पर लाइटें भी लगाई गई है. रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 2019 से चल रहा था. इसमें बेतिया-लौरिया रुट के आरओबी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2024 को किया था. जबकि अब मैनाटांड़ और चनपटिया रुट के ब्रिज का उद्घाटन करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं.
रेल मंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रेल मंत्री दिल्ली से गोरखपुर तक फ्लाइट के माध्यम से आएंगे. गोरखपुर से वे दोपहर 12.15 बजे ट्रेन के माध्यम से बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 2.30 पर रेलमंत्री का बेतिया रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा. जिसके बाद अश्विनी वैष्णव 5.15 बजे तक बेतिया में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 5.30 बजे रेल मंत्री रेलवे स्टेशन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना पहुंचने के बाद रेल मंत्री फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. रेल मंत्री करीब तीन घंटे तक बेतिया में रहेंगे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री रेणु देवी, पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल, वाल्मिकी नगर सांसद सुनील कुमार समेत अन्य नेता भी शामिल रहेंगे.
सहायक मंडल अभियंता ने बताया कि रेल मंत्री और गणमान्य लोगों को बैठने के लिए सभा स्थल के बगल में एक ग्रीन रूम भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा डिस्प्ले लगाया गया है, जिसमें रेलवे से जुड़ी विकास योजनाओं की प्रदर्शनी दिखाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 2019 से रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। इसमें बेतिया- लौरिया रुट के आरओबी का लाेकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह मार्च 2024 को किया था। जबकि मैनाटांड़ और चनपटिया रुट के ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रेल मंत्री आ रहे हैं।
1485 मीटर है एप्रोच पथ और ओवरब्रिज की लंबाई
नवनिर्मित रेल ओवर ब्रिज की कुल लंबाई 635 मीटर है। जबकि इसके साथ बने एप्रोच पथ की लंबाई 850 मीटर है। इस पर करीब 120 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
इस ओवर ब्रिज के उद्घाटन को लेकर ब्रिज के ऊपर भी काम हो रहा है। ब्रिज पर लाइट लगाया जा रहा है। ब्रिज की भी साफ सफाई हो रही है। इस पर शीलापट्ट भी लग रहा है।