हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 24 जनवरी को सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी है, ये 23,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 17 में गिरावट है। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
एशियाई बाजारों में तेजी
- एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.59% और कोरिया के कोस्पी में 0.86% की तेजी है। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.85% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
- NSE के डेटा के अनुसार, 23 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 5,462.52 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,712.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
- 23 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.92% की तेजी के साथ 44,565 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.53% चढ़कर 6,118 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 0.22% की तेजी रही।
डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का IPO 29 जनवरी को ओपन होगा डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 29 जनवरी को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 5 फरवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 23 जनवरी को सेंसेक्स 115 अंक की तेजी के साथ 76,520 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 50 अंक की बढ़त रही, ये 23,205 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली थी। IT और ऑटो शेयर्स में बढ़त थी। वहीं FMCG और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट थी।
Crypto Scam के कारण 8% गिरे Paytm के शेयर,
शुक्रवार को Paytm के शेयर में 8.84% की भारी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट तब आई जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि Cryptocurrency Scam में शामिल होने के आरोप में Paytm और सात अन्य पेमेंट गेटवे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में हैं। ED द्वारा इन कंपनियों पर 2,200 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
इस खबर के बाद शुक्रवार को Paytm के शेयर की कीमत 8% से अधिक गिर गई। BSE पर Paytm के शेयर 8.84% तक गिरकर 773.90 रुपये प्रति शेयर पर आ गए।
टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के अनुसार, One 97 Communications, जो Paytm की मूल कंपनी है, उन आठ पेमेंट गेटवे में शामिल है, जिनके वर्चुअल अकाउंट्स में पिछले दो सालों में ₹500 करोड़ फ्रीज किए गए हैं।







