बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर अटैक केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. इसमें पांच जगह चाकू से चोट की बात कही गई है. सैफ अली खान को अस्पताल किसने पहुंचाया? इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. पहले कहा गया कि इब्राहिम ने ऑटो से पहुंचाया. फिर कहा गया कि तैमूर के साथ खुद ही ऑटो से सैफ अली खान लीलावती अस्पताल गए. अब अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान को उनके दोस्त अफसर जैदी ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया. इस तरह सैफ अली खान अटैक केस में पहली बार लोगों के सामने अफसर जैदी का नाम आया है. अब सवाल है कि आखिर यह अफसर जैदी कौन है, सैफ अली खान से क्या कनेक्शन है, क्यों यह नाम इतने दिनों बाद सबके सामने आया?
अस्पताल के दस्जावेदों के मुताबित, अफसर जैदी ही वह शख्स है, जिसने सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक, अफसर जैदी सैफ अली खान के अच्छे दोस्त हैं. लीलावती अस्पताल के एडमिशन फॉर्म पर उनके ही साइन हैं. इसका मतलब है कि अफसर जैदी ने ही अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती कराने की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं. ये सारी जानकारी उस MLC यानी मेडिको लीगल केस नंबर 59 में दर्ज है. लीलावती अस्पताल ने इसी एमएलसी बांद्रा पुलिस को सौंपी है. रिपोर्ट में लिखा है कि सैफ पर हमला सुबह 2:30 बजे हुआ. उन्हें 4 बजकर 11 मिनट पर भर्ती कराया गया.
कौन हैं अफसर जैदी?
अस्पताल की मानें तो खून से लथपथ सैफ अली खान को अफसर जैदी ने ही अस्पताल पहुंचाया था. एमएलसी रिपोर्ट में अस्पताल में सैफ को पहुंचाने वाले कॉलम में अफसर जैदी का नाम है. रिलेशन में फ्रेंड लिखा है. यानी अफसर जैदी सैफ अली खान के दोस्त हुए. अफसर जैदी बॉलीवुड जगत के लिए कोई नया नाम नहीं है. अफसर जैदी का पूरा नाम अफसर अब्बास जैदी है. वह अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ एचआरएक्स ब्रांड के को-फाउंडर हैं. एचआरएक्स देश के सबसे बड़े होम फिटनेस ब्रांडों में से एक है. बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर के साथ-साथ को फाउंडर भी हैं. कहते हैं कि भारत के मनोरंजन जगत में अफसर जैदी का सफर 2005 में एक्सीड एंटरटेनमेंट की स्थापना के साथ शुरू हुआ. एक्सीड प्लेटफॉर्म के जरिए अफसर जैदी नेऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे बॉलीवुड सितारों को कई तरह की सेवाएं दीं.
सैफ अली खान अटैक केस में कुछ सवाल सबके मन में हैं
- सैफ अली खान पर हमले के वक्त अफसर जैदी कहां थे?
- उन्हें सैफ पर हमले की जानकारी कैसे हुई?
- सैफ अली खान से अफसर जैदी कैसे जुड़े हैं?
- किसने अफसर जैदी को इस हमले की जानकारी दी?
सैफ अली खान पर हमले की टाइमलाइन
- 16 जनवरी की रात हमलावर घर में घुसा.
- हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया.
- सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार हमला किया गया.
- सैफ अली खान हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सैफ.
- सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
- सैफ अली खान को ऑटो से अस्पताल ले जाया गया.
- 19 जनवरी- हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया.
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने गुरुवार देर रात सैफ का बयान दर्ज किया. सैफ अली खान ने वारदात की पूरी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है.
-16 जनवरी की रात करीब 2:30 से 2:40 के बीच काफी शोर शराबा सुनाई दिया.
-मैं 12वीं मंजिल में अपने कमरे में था, करीना भी मेरे साथ थी.
-आवाज सुनकर मैं नीचे 11वीं मंजिल पर गया, जहां मेरे बच्चे और उनके केयरटेकर साथ में थे.
-मैंने देखा कि जहांगीर के कमरे से आवाजें आ रही हैं. मैं वहां पहुंचा तो देखा कि जहांगीर की केयरटेकर और एक अनजान आदमी के बीच जोर जोर से बातें हो रही हैं.
-आदमी के पास चाकू था, मुझे अपने बेटे की जान का खतरा था, इसलिए मैंने कुछ भी नहीं सोचा और उसे पकड़ने की कोशिश की.
-कुछ समय तक मैं उसे पकड़ा रहा पर अचानक उसने मुझपर चाकू से हमला कर दिया.
-हमलावर ने मेरी पीठ, गले और हाथों पर हमला किया.
-जब तक केयरटेकर मेरे बच्चे को लेकर कमरे से बाहर निकली.
-किसी तरह से मैंने उसे ओवर पावर करने की कोशिश की और उसे उसी रूम में बंद कर दिया.
-खून ज्यादा निकल रहा था, करीना और बच्चे डर गए थे. उसके बाद मुझे अस्पताल में लाया गया।
सैफ अली खान की मेडिकल रिपोर्ट में क्या-क्या खास
- हमले में सैफ अली खान को 5 जगह चोटें आईं.
- सैफ को पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोट लगी.
- सैफ के शरीर से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया.
- हमले में सैफ के शरीर पर 6 जख्म आए.
- 2 गहरे, 2 कम गहरे और 2 मामूली जख्म हैं.







