मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक श्याम बेनेगल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। आज मंगलवार को उन्हें अंतिम विदाई दी गई है। मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक को श्याम बेनेगल ने आखिरी विदाई देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री की पूरी भीड़ इकट्ठी हो गई है। आज मंगलवार 24 दिसंबर को उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। नसीरुद्दीन शाह से लेकर बोमन ईरानी जैसे तमाम फिल्मी सितारे नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे। मुंबई के शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
उनके अंतिम दर्शन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। फिल्ममेकर की इस आखिरी सफर पर हमेशा के लिए उन्हें अलविदा कहने के लिए फिल्मी सितारों की भीड़ जमा हो गई है। नंदिता दास और निर्माता रोनी स्क्रूवाला भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
जावेद अख्तर ने जताया शोक
गीतकार जावेद अख्तर ने श्याम बेनेगल के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्मशान घाट पर मीडिया से बातचीत की और दिग्गज निर्माता-निर्देशक के निधन पर दुख जताया।
दीया मिर्जा ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर श्याम बेनेगल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, ‘आप अपने सिनेमा के जरिए हमेशा इस दुनिया में रहेंगे’।
जोया अख्तर ने दी श्रद्धांजलि, साझा किया पोस्ट
जावेद अख्तर-हनी ईरानी की बेटी और फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है। उन्होंने दिग्गज फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि दी है। जोया ने लिखा, ‘सिनेमा को दो दिग्गज हीरोइनों-शबाना आजमी और स्मिता पाटिल से आपने रूबरू कराया’।
बोमन ईरान और नंदिता दास पहुंचे
अभिनेता बोमन ईरानी भी बेनेगल के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उनके अलावा नंदिता दास और निर्माता रोनी स्क्रूवाला भी श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं।
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक भी पहुंचे
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी अपनी पत्नी और अभिनेत्री रत्ना पाठक के साथ श्याम बेनेगर को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके बेटे विवान शाह भी नजर आए। बता दें कि हाल ही में श्याम बेनेगल के जन्मदिन के जश्न में भी नसीरुद्दीन शाह नजर आए थे।
कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता, ईला अरुण जैसे तमाम कलाकार पहुंचे
श्याम बेनेगल को आखिरी श्रद्धांजलि देने के लिए नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी वाइफ रत्ना पाठक और बेटे विवान शाह भी नजर आए। उनकी आखिरी विदाई पर कुलभूषण खरबंदा, दिव्या दत्ता, ईला अरुण , रजित कपूर, अशोक पंडित जैसे कई और सिलेब्रिटीज नजर आए।
श्याम बेनेगल किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे
बता दें कि श्याम बेनेगल का सोमवार 23 दिसंबर को निधन हो गया। उन्होंने सोमवार शाम मुंबई सेंट्रल के वोकहार्ट हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। खबर है कि बेनेगल लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे।







