यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। मंगलवार को योगी सरकार विधानसभा में 2024-2025 के लिए अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। राज्य सरकार ने 1 अगस्त को समाप्त हुए राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में 12209.92 करोड़ की अनुदान की अनुपूरक मांगों को पारित कराया था।
जानकारी के अनुसार, अनुपूरक बजट में प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलने की उम्मीद है। साथ ही परिवहन, उद्योग, सिंचाई समेत अन्य योजनाओं के लिए भी बजट मिल सकता है। बताया जा रहा है कि अनुपूरक बजट 10 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।
शिवपाल यादव ने बीजेपी को घेरा
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम लोग भी 4 बार सरकार में रहे हैं। हमने भी अनुपूरक बजट लाया है और उसे खर्च किया है। यह लोग हर बार अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते…ये कोई काम पूरा नहीं कर पाए हैं, बजट खर्च नहीं कर पाए हैं। वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसके विरोध में है। ये देश में तानाशाही ला रहे हैं और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।
वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अनुपूरक बजट के माध्यम से हम सदन में आएंगे। ये बजट प्रदेश के आधारभूत संरचना को मजबूती देगा। महाकुंभ को और बेहतर बनाने वाला होगा। कानून-व्यवस्था और मजबूत किया जाएगा। हम हर स्थिति से प्रदेश को विकास के मोर्चे पर लाने के लिए काम कर रहे हैं।
सीएम योगी बोले- सदन में सार्थक बहस करें
बता दें कि सत्र के पहले दिन विपक्षी दलों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। सदन में आज भी हंगामा हो सकता है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य, युवाओं, किसानों, महिलाओं, सुरक्षा और विकास के हित में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि वे जनता के मुद्दों पर चर्चा के लिए सदन में तैयार होकर आएं। उन्होंने कहा कि सदन को सार्थक बहस का मंच बनना चाहिए। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा, “यह यूपी के लिए गौरव का क्षण होगा जब दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज के संगम पर आयोजित किया जाएगा।