गैंगस्टर लॉरिंस बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी पप्पू यादव ने स्वयं बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज को कॉल कर दी है. पप्पू यादव ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी डीजीपी आलोक राज को देते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. इस पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने सांसद को पूरे मामले की लिखित शिकायत पूर्णिया रेंज के आईजी राकेश राठी से करने को कहा है. इस बीच सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की दी गई धमकी के बाद अपने लिए सुरक्षा घेरा बढ़ाने का आग्रह किया है.
पप्पू यादव ने धमकी के बावजूद बिहार के गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है और Y श्रेणी से बढ़कर Z श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है. इस बीच जानकारी के अनुसार, इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया आईजी के समाने लिखित शिकायत की है और उनके निर्देश पर पूर्णिया एसएसपी इस पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है और कैसे बात पप्पू यादव को धमकी देने और पुलिस की सुरक्षा मांगने तक बढ़ गई है.
बता दें कि बीते 12 अक्टूबर मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मर्डर की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसके एक दिन बाद ही 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को दो कौड़ी का गुंडा बताते हुए धमकी दी थी. उन्होंने कहा था, कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. पप्पू यादव ने अपनी पोस्ट में देश को लेकर विवादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.
मुंबई में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चैलेंज किया था. इसके बाद वह बीते 25 अक्टूबर को मुंबई गए और यहां भी उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एक वक्तव्य दिया. इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया करने की धमकी दी थी. अब मुंबई जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात की.
जिशान सिद्दीकी से मुलाकात को लेकर भी सांसद पप्पू यादव ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया और तस्वीरें साझा कीं. पप्पू यादव ने लिखा, बिहार के मरहूम बेटे बाबा सिद्दीकी साहब के सुपुत्र जिशान जी से मिला! मैं हर परिस्थिति मेंउनके परिवार के साथ हूं. बाबा और उनके परिजनों को जल्द न्याय मिले उनके हत्यारों और साज़िशकर्ताओं का खात्मा हो कानून संविधान से ऊपर कोई नहीं!
इसके बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि वह मुंबई गए थे और वहां सलमान खान से मुलाकात की उनकी इच्छा थी. लेकिन, उनकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो पाई, लेकिन पप्पू यादव ने सलमान खान के लिए अपने ट्वीट में लिखा- मैं हूं ना! पप्पू यादव ने आगे लिखा, उनसे फोन पर लंबी बात हुई, वह निडर निर्भीक हैं, अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को दी धमकी
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है. जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आज सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को फोन कॉल कर लफड़े में नहीं पड़ने की बात कहते हुए धमकी दी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आज सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को फोन कॉल कर लफड़े में नहीं पड़ने की बात कहते हुए धमकी दी है. सांसद पप्पू यादव ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करते हुए एक ऑडियो भी शेयर किया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और पप्पू यादव के बीच बातचीत है.
पप्पू यादव के तरफ से जारी इस वीडियो और ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि दूसरे तरफ से खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए वह कहता है कि आप क्यों इस लफड़े में पढ़ते हो. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्यों बयान देते हो. आपसे कई बार बात करने की कोशिश की गई आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो. उधर से सीधा धमकी मिलता है कि आप इस लफड़े में मत पड़ो.
हालांकि ऑडियो में सांसद पप्पू यादव कहते हैं कि यह राजनीतिक बयान है. लेकिन, दूसरे तरफ से धमकी दी जाती है कि हमारे मामले में मत पड़ो. आप अपना काम करो अपने काम से मतलब रखो. ऑडियो में कहा जा रहा है कि आपको हम लोगों ने बड़ा भाई माना है बड़ा भाई बन के रहो तो अच्छा रहेगा. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि अभी तक उनके जानकारी में यह मामला नहीं आया है. बता दें, पप्पू यादव ने बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए कहा था कि अगर कानून इजाजत थे तो वह 24 घंटे में इनको सबक सीखा देंगे.
वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने DGP आलोक राज को कॉल कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी है. डीजीपी से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने उनसे सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. DGP आलोक राज ने पप्पू यादव को पूरे मामले की लिखित शिकायत पूर्णिया रेंज के IG राकेश राठी से करने को कहा है. DGP आलोक राज के बात पर पप्पू यादव ने पूर्णिया रेज के IG राकेश राठी को लिखित शिकायत कर दी है. IG के निर्देश पर पूर्णिया SSP पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. पप्पू यादव के पास से धमकी का ऑडियो क्लिप मंगवाकर उसकी जांच शुरू करवा दी है.
वहीं सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बिश्नोई गैंग गैंग के धमकी के बाद सुरक्षा घेरा बढ़ाने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने धमकी के बावजूद बिहार के गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया है. वहीं पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Z श्रेणी देने की मांग की है.







