बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अपना आधार मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम कर रही हैं और सदस्यता अभियान चल रही हैं। राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संस्थापक उपेंद्र कुशवाहा भी अगले साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले यात्रा कर एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसे लेकर अन्य पार्टियों की तरह मेरी पार्टी भी सदस्यता अभियान चला रही है। 25 सितंबर से हम बिहार यात्रा करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत अमर शहीद जगदेव बाबू की पावन धरती कुर्था से होगी। कुशवाहा से पहले बिहार में प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव की ‘यात्रा’ चल रही है।
अब कुशवाहा निकलेंगे ‘यात्रा’ पर
उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बिहार यात्रा के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए में शामिल सभी दलों के स्थानीय कार्यकर्ता साथियों के साथ बैठक करेंगे। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्यता अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठकें की जाएंगी।’
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान गरीबों, शोषितों, वंचितों, दलितों, महादलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलाने में बाधक कॉलेजियम व्यवस्था को समाप्त करने के बारे में भी चर्चा होगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 25 सितंबर से यात्रा शुरू होगी। पहले दिन अरवल और औरंगाबाद तक यात्रा होगी। अगले दिन 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास के बीच यात्रा होगी। वह 27 सितंबर को रोहतास और भोजपुर और 29 सितंबर को सारण जाएंगे। इसके बाद के कार्यक्रम आगे तय किए जाएंगे।
चुनाव से पहले सियासी ‘यात्रा’ का दौर
सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही इस यात्रा के दौरान जिलों के साथियों के साथ चर्चा की जाएगी, एनडीए के दूसरे घटक दलों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। किन मुद्दों पर पार्टी काम करने वाली है, इस पर भी विमर्श किया जाएगा।
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया पूरा प्लान
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार यात्रा की शुरुआत 25 सितंबर से होगी. विधानसभा चुनाव को लेकर यह महत्वपूर्ण है. इसकी शुरुआत कुर्था, अरवल से करेंगे जो जगदेव बाबू की धरती है उस दिन अरवल और औरंगाबाद में यात्रा करेंगे. 26 सितंबर को औरंगाबाद और रोहतास फिर 27 सितंबर को रोहतास-भोजपुर और 29 सितंबर को सारण में यात्रा होगी. यह प्रथम चरण का कार्यक्रम है. अगले चरण के कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी. पूरे बिहार की यात्रा होगी.
243 सीटों पर चल रही है तैयारी- उपेंद्र कुशवाहा
वहीं, आरएलएम प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय के मुद्दे को उठाती रही है. सभी को न्याय मिले. कॉलेजियम सिस्टम एक बड़ा मुद्दा है. कॉलेजियम सिस्टम सदन में भी उठाऊंगा. यह विषय सीधे कोर्ट से संबंधित है. कॉलेजियम सिर्फ सरकार का मुद्दा नहीं है. इस मुद्दे पर सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट नहीं मान रहा है. इसको लेकर कोशिश है कि इस पर सीधे जनता से दबाव बने तब कोर्ट का ध्यान इस पर आएगा. इसके लिए लगातार रणनीति बना रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि एनडीए की मजबूती के लिए वो लगातार काम कर रहे हैं. विपक्ष सीट शेयरिंग को लेकर सवाल उठाता रहा है, लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है. सभी मिलकर फैसला करेंगे. आगामी चुनाव में एनडीए की जीत होगी. चुनाव समय पर ही होगा. समय से पहले भी चुनाव होते हैं तो पार्टी तैयार है. 243 सीटों पर उनकी पार्टी तैयारी कर रही है.







