बिहार में मानसून काफी मजबूत स्थिति में है। अगले 7 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अगले 24 घंटे में पटना, गया, रोहतास, नवादा और नालंदा में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
दूसरी ओर गंगा-गंडक समेत बिहार की 5 बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पटना सिटी के महावीर घाट और भद्रघाट सर्विस लेन पर गंगा का पानी सड़क पर आ गया है। वहीं, बेगूसराय में भी गंगा उफान पर है। आरा के बड़हरा प्रखंड के नेकनाम टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है।
इस बीच राज्य सरकार की पहल पर फरक्का बराज के सभी 109 फाटक खोल दिए गए हैं। बराज से फिलहाल 10.50 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज हो रहा है।
बारिश के बाद पानी-पानी हुआ पटना
शनिवार रात हुई जोरदार बारिश से राजधानी पटना पानी-पानी हो गया है। निचले इलाकों में घुटने भर पानी भर गया। हनुमान नगर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, कदमकुआं, बोरिंग रोड समेत कई इलाकों में तीन फुट तक पानी भर गया।
इसके साथ ही राजीव नगर, इंद्रपुरी, एसके पुरी, खेतान मार्केट, राजधानी मार्केट और सिटी के कुछ इलाके में जलजमाव की समस्या बन गई। हालांकि, रविवार की देर शाम तक अधिकतर इलाकों से पानी निकाल दिया गया है।
पटना नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द
लगातार बारिश के चलते नगर आवास विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। मंत्री ने पटना नगर निगम के सभी अधिकारियों की छुट्टी सितंबर तक कैंसिल कर दी है। सीएम नीतीश कुमार भी रविवार को संप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
नगर विकास विभाग के मंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
पटना में जलजमाव को लेकर रविवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्र से सुपर सकर मशीन लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था करें।
मंत्री ने नगर निगम के सभी अधिकारियों की छुट्टी सितंबर तक कैंसिल कर दी है। इसके साथ ही BUIDCO और नगर निगम संयुक्त टीम बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
बिहार में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम झारखंड के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो अब दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर फैल गया है। इससे प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पूर्णिया, भोजपुर, गया, बक्सर, बांका, भागलपर , कैमूर और रोहतास में भारी बारिश हो सकती है. मानसून की ट्रफ लाइन के उत्तर बिहार में आ जाने की वजह से बारिश की संभावना बनी है. पटना शहर में शनिवार की देर शाम बारिश हुई. बारिश होने के तापमान में गिरावट आयी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिनों तक पटना और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक मानसून की सक्रियता बनी रहेगी.
खतरे के निशान को पार कर गई गंगा नदी
बता दें, मुंगेर में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 38.33 मीटर को पार कर गया, जिसे निचले इलाके समय नगर निगम के चार वार्ड 3 , 31 , 41 और 43 में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंगा के जलस्तर में हो रहे अप्रत्याशित वृद्धि ने निचले इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पटना के कई इलाको में घुटने तक पानी जमा हो गया है. बढ़ती परेशान के बाद स्थानीय लोग नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.







