जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की स्पष्टवादिता इन दिनों एनडीए के गले की फांस बनती जा रही है। लोकसभा का चुनाव जहां मजबूत होते महागठबंधन की कहानी की शुरुआत कर दी है उस खास समय में जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर जाने अंजाने एक के बाद एक मुद्दा महागठबंधन को उपलब्ध कराते जा रहे हैं। वह भी तब, जब सिर पर विधान सभा चुनाव की टकराहट मंडरा रहा हो।
एनडीए की विश्वसनीयता पर उठाया सवाल
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का आया एक बयान ने एनडीए की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल यह नहीं कि आप अपने व्यक्तिगत संबंधों पर जीत की कहानी लिखते हैं सबसे बड़ा सवाल यह उठ गया कि देवेशचंद्र ठाकुर ने एनडीए की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिया। उन्होंने अपनी जीत का सेहरा नीजि संबंध को पहना डाला। और बड़ी सफगोई से कह बैठे कि हमको पता नहीं जदयू और भाजपा हमारे आगे थी या पीछे। राजद, बीजेपी, जदयू, कांग्रेस, लेफ्ट सब मुझे हराने में लगी थी।
हालांकि सांसद ठाकुर के इस बयान के बाद जदयू और भाजपा नेता सक्रिय हो गई और आपने बयानों के जरिए सफाई देते नजर आए पर विपक्ष को मुद्दा चाहिए और वह हमलावर हो गए।
लालू का बढ़ाया मान
विपक्ष को जो सबसे बड़ा मुद्दा मिला वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक विश्वसनीयता। इस विश्वसनीयता का मान तब बढ़ जाता है जब कोई विपक्षी दल का नेता किसी की तारीफ में कसीदे पढ़ता है। और ऐसा जदयू सांसद ने कर दिखाया। यह देवेश चंद्र ठाकुर की मजबूत व्यक्तित्व का नमूना ही कहा जाएगा कि अपने विपक्षी नेता की जो भी अच्छाई हो उसे बड़े प्लेटफॉर्म पर रखना। और देवेश चंद्र ठाकुर ने कुछ ऐसे किया लालू का गुणगान लालू जुबान के पक्के नेता हैं। 2002 में जब पहली बार बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ रहे थे तब लालू यादव से मदद मांगने गया था। उन्होंने मेरी मदद की थी। और पूछते भी रहे कि देवश जीता की नहीं। आज लालू यादव जैसा सच बोलने वाले नेता नहीं। लालू यादव से मेरे व्यक्तिगत रिश्ते काफी अच्छे हैं।
म वाई पर टिप्पणी कर थमाया महागठबंधन को मुद्दा
अब इसे चुनावी परेशानी कह लें या जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर के आक्रोश की अभिव्यक्ति। पर जो कुछ उनकी जुबान से निकला महागठबंधन को एक बड़ा मुद्दा तो थमा ही दिया। वह भी उस हाल में जब रोजगार और आरक्षण के मुद्दे पर एनडीए की धार को लोकसभा में एक हद तक ही, मगर कुंद कर दिया था। वैसे भी लोकसभा में स्थानीय मुद्दा बहुत हावी नहीं होता है। पर विधान सभा में स्थानीय छोटे-छोटे मुद्दे काफी प्रभावी हो जाते हैं। ऐसे में सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने नाराज होते ही सही पर, वे बोल गए- ‘अब वे मुसलमान और यादवों का कोई काम नहीं करेंगे।’ 22 साल की राजनीति में सबसे ज्यादा काम यादव और मुस्लिम समाज का किया। लेकिन चुनाव में इन लोगों ने बिना किसी कारण के उन्हें वोट नहीं दिया।