विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी(70) की हत्या मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें लहेरी निवासी मुस्तफा का बेटा सितारे(25), ओली का बेटा छोटे लहेरी(22) और मो. फारूख का बेटा मो.आजाद शामिल हैं। दो दिन पहले पुलिस इस मामले में कासिम अंसारी को गिरफ्तार की है। इसे मुख्य आरोपी बताया गया है। अब पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मुकेश सहनी के रिश्तेदार का भी हाथ है।
लेकिन, सबसे चौकाने वाली बात सामने यह आई की मृतक जीतन साहनी के घर से पुलिस जांच में देशी शराब के खली 38 पाउच भी मिले जिसे जब्त किया गया है. पुलिस, यह मान रही है कि यह शराब यहां सेवन किया गया है. इसकी जानकारी खुद आज दरभंगा के एसएसपी ने एक बार फिर अपने दफ्तर में देर शाम प्रेस वार्ता कर मीडिया को पूरी जानकारी दी. साथ ही शराब कारोबार के एंगल से भी अब पुलिस जांच करेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि अब तक हत्या के पीछे सूद ब्याज का मामला सामने आया है.
दरभंगा पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से किसी की जमीन तो किसी का बाइक बंधक रख जीतन साहनी ने सभी को कर्ज के रूप में पैसे दिए थे. काजिम अंसारी के रिमांड के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. न्यायलय से दरभंगा पुलिस ने चार दिन का रिमांड मांगा है ताकि हत्या में प्रयोग हथियार को ढूंढ सके और कुछ सबूत जुटा सके. हालांकि, अभी अनुसंधान जारी है. आगे कुछ जांच में सामने आएगा तो कानूनी कार्रवाई चलती रहेगी.