सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1 सीट के सात-साथ हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान जारी है.
बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई हैं. इसका कारण कई विधायकों का लोकसभा चुनाव लड़ना है, जिसमें जीत के बाद उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, इनमें से कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई हैं.
पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक करीब 18.48 फीसदी वोटिंग हुई। रुपौली के गोरियर गांव स्थित बूथ संख्या-235 पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया।
किस राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव
बिहार की रूपौली, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर वेस्ट, बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, मणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर आज मतदान है. इन सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून थी. स्क्रूटनी 24 जून को पूरी हुई थी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई थी. इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे.
सुबह 9 बजे तक 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर कितनी हुई वोटिंग?
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक की वोटिंग के आंकड़ें सामने आ गए हैं.
बिहार के रूपौली – 9.23 फीसदी
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर – 15.71 फीसदी
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ – 16.48 फीसदी
हिमाचल प्रदेश के देहरा – 15.70 फीसदी
मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा – 16.90 फीसदी
पंजाब जालंधर वेस्ट – 10.30 फीसदी
तमिलनाडु के विक्रवंडी – 12.94 फीसदी
उत्तराखंड के बद्रीनाथ – 6.50 फीसदी
उत्तराखंड के मंगलौर – 8.58 फीसदी
पश्चिम बंगाल के रायगंज – 10.01 फीसदी
पश्चिम बंगाल के माणिकतला – 9.01 फीसदी
पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिण – 11.58 फीसदी
पश्चिम बंगाल के बगदा- 10.61 फीसदी
पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक करीब 18.48 फीसदी वोटिंग हुई। रुपौली के गोरियर गांव स्थित बूथ संख्या-235 पर वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया।
बढ़ती भीड़ को काबू में करने को लेकर ग्रामीण और पुलिस उलझ गए। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह और उनकी पत्नी प्रतिमा देवी की चुनाव पर्यवेक्षक के बीच कहासुनी हुई।
इधर, राजद उम्मीदवार बीमा भारती भी वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई सारे काम किए हैं। उनकी जीत तय है। जिस तरह से मैनें विकास किया है, जनता विकास के मुद्दे पर वोटिंग कर रही है। इससे पहले उनके प्रतिद्वंदी कलाधार मंडल भी वोट डालने पहुंचे थे।
321 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, 3 लाख 13 हजार 599 वोटरों वाली इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला के आसार हैं। नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
रुपौली विधानसभा क्षेत्र से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती के जदयू से इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली हुई थी। जदयू छोड़ कर बीमा भारती ने राजद के सिंबल से पूर्णिया लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गईं।
इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के बीच है। इंडिया गठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी बीमा भारती हैं। जबकि, एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल चुनाव मैदान में हैं। वहीं, शंकर सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में हैं।







