लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल किया गया है। 71 डीएसपी और बिहार प्रशासनिक सेवा के तीन अफसरों को बदला गया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
इससे पहले 14 मार्च को भी 153 डीएसपी और 12 डीटीओ का तबादला किया गया था। इसे चुनाव से पहले सीएम नीतीश की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे पंकज कुमार को डीएसपी डीआईजी कार्यालाय शाहाबाद बनाया गया है। राजेश कुमार-1 को डीएसपी मुख्यालय मुजफ्फरपुर और अनुराधा सिंह को डीएसपी EOU बनाया गया है। जबकि आईपीएस किरण कुमार गोरख जाधव को राज्यपाल के परिसहाय पुलिस बनाया गया है।







