प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके मुताबिक 27 जनवरी को प्रधानमंत्री का बिहार द्वारा निर्धारित किया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी अभी बाकी है. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बेतिया में आएंगे जहां वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम बेतिया के सुगौली में होना है जिसके लिए पार्टी स्तर से तैयारी भी शुरू कर दी गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुगौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. मालूम हो कि 4 महीने बाद ही लोकसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी ने बिहार समेत सभी राज्यों में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा भी चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है.
पीएम मोदी की जनसभा जिस इलाके में होनी है वो बीजेपी का गढ़ माना जाता है. उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी दोनों उत्साहित हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम तय हो चुका है। पीएम के 27 जनवरी को आने की संभावना है, लेकिन अभी जगह तय नहीं हुई है। पीएम के बेतिया या छपवा सुगौली आने की संभावना है।
अभी इसकी अधिकृत घोषणा नहीं होने से भाजपाई चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अंदर ही अंदर आयोजन की तैयारी में लगे हैं। 27 जनवरी को वे पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आएंगे। यहां वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम की सभा के लिए बेतिया के रमना मैदान और हवाई अड्डे पर मंथन हो रहा है। डीएम, एसपी और स्थानीय सांसद पहले ही इन दोनों जगह का अवलोकन कर चुके हैं। पीएम के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी, सुरक्षा इंतजाम समेत अन्य कई पहलुओं पर भी भाजपाई विचार विमर्श कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के संभावित बेतिया दौरे की खबर सुनते ही लोग खासा उत्साहित हो गए हैं। बस अब बेसब्री से आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की घोषणा होने का इंतजार है। पीएम के आगमन पर यहां के लोगों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है।
मीडिया को बताया जाएगा
इस बाबत पूछे जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में सूचना मिलते ही मीडिया को अवगत कराया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गहरा लगाव है। लोग प्रधानमंत्री को देखना और सुनना चाहते हैं।
बता दें कि इसके पूर्व 13 जनवरी को प्रधानमंत्री की बेतिया आगमन की चर्चा थी। हालांकि बाद में 13 जनवरी का कार्यक्रम टल जाने की बात कही गई थी। उस समय संभावना जताई गई थी कि प्रधानमंत्री जनवरी के अंतिम सप्ताह में बेतिया आ सकते हैं।