भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज बराबरी पर खत्म की। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहे।
केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस जीत में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह ने दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में 98 रनों से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बना सकी थी. इस तरह भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत ने दूसरे ही दिन दूसरा टेस्ट जीत लिया. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए और 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एडम मार्करम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया ने केपटाउन में लहराया तिरंगा
केपटाउन टेस्ट काफी लो स्कोरिंग रहा और गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। 5 दिन के टेस्ट मैच में दोनों टीमें मिलकर भी दो दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर सकी। ऐसा काफी कम देखने को मिलता है कि टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में ही निकल जाए। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रहे। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट हासिल किए।
खेल के पहले दिन गिरे थे 23 विकेट
मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत की ओर से सिराज ने 9 ओवर में 15 रन खर्च किए और 6 विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले थे। इसके जवाब में टीम इंडिया भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑल आउट हो गई थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टंप तक अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 62 रन बनाए थे।
दूसरे दिन के पहले सेशन में ढेर हुई अफ्रीकी टीम
दूसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो साउथ अफ्रीका की टीम 36 रन से पीछे थी। इसके बाद एडन मार्करम ने टीम की पारी को संभाला और एक शानदार शतक जड़ा। लेकिन दूसरी छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर ऑल आउट हुई। ऐसे में टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 79 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।