लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बिहार के सीएम नीतीश कुमार हो सकते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि हालांकि, इस पर आधिकारिक बयान किसी तरफ से आया नहीं आया है, लेकिन चर्चा तेज है बिहार के डिप्टी सीएम ने यह जरूर कहा है कि बातचीत चल रही है और जल्दी ही इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग जैसे तमाम मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे. हालांकि, इस पर अभी फाइनल बात नहीं हुई है, लेकिन इसको लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी का बड़ा बयान सामने आया है.
केसी त्यागी ने कहा, समाचार पत्रों के जरिए ही यह समाचार प्राप्त हो रहा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक होंगे. जहां तक सीट शेयरिंग की बात है, कांग्रेस पार्टी की तरफ से जेडीयू से भी राजद से भी वार्ता चलती रहती है और दूसरे घटक दलों से भी वह संपर्क में है. कांग्रेस शासित या कांग्रेस डोमिनेटेड राज्यों के अलावा जो राज्य की पार्टियों या क्षेत्रिय पार्टियों के अधिकार वाले क्षेत्र हैं, उसमें कांग्रेस पार्टी 121 के प्रयास में लगी है.
केसी त्यागी ने कहा, हम लोगों की तरफ से पहले से प्रयास है और नीतीश कुमार पहले भी कह चुके हैं कि हम पूरा सहयोग करेंगे. जो प्रारंभिक दिनों में 400 के आसपास सीटों पर सहमति बनी थी वन अगेंस्ट वन की उस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. यद्यपि एक दो स्थानों पर स्थानीय नेताओं की बयानबाजी माहौल को खराब करते हैं, जैसे पश्चिम बंगाल और पंजाब में.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि उन क्षेत्रीय नेताओं से भी अनुरोध है कि आपस की लड़ाई को समाचार पत्र और मीडिया के सामने न लाएं. यह राजनीति का नाजुक दौर है. देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, इसमें एका के अलावा वर्तमान शासक दल से लड़ने का और कोई विकल्प नहीं है.