लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के नेताओं की बैठक हो रही है. अंतिम और चौथी बैठक दिल्ली में हुई थी. ऐसी खबर थी कि आज बुधवार (03 जनवरी) को इंडिया गठबंधन के कुछ नेता वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इस पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है. सब लोगों से बात होने के बाद तारीख तय होगी. बात होनी है कि कुछ मीटिंग आदि हो. मीटिंग कब होगी कैसे होगी यह भी क्लियर नहीं है.
ईडी की ओर से हो रही कार्रवाई पर रिएक्शन देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो पहली बार है नहीं. ना पहली बार है और ना ही अंतिम बार है. जब तक चुनाव चलता रहेगा तब तक ये होता रहेगा. हम तो पहले ही कह चुके हैं. जो भी जांच एजेंसियां हैं सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं. बार-बार सफाई देना और कमेंट करना ठीक नहीं है. सारा काम छोड़कर पॉलिटिकल काम करना है.
सीएए पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
इस सवाल पर कि ऐसा लग रहा है कि इसी महीने सीएए लागू हो जाएगा. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक हाउस में बिल पेश नहीं किया जाता है तो क्या कहा जा सकता है. कई बार होता है कि गुब्बारे की तरह किसी चीज को छोड़ दिया जाता है. उसी पर बयानबाजी होती है और होता कुछ नहीं है. इस पर तो आप लोगों (मीडिया) को पता ही है कि हमारी पार्टी का क्या स्टैंड रहा है. चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे.
आप उपमुख्यमंत्री हैं, 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुलावा आया है? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे घर में मंदिर है. हम लोगों ने तो हाल ही में तिरुपति जाकर मुंडन कराया है. बालाजी को दान किया है.”
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने सभी विपक्षी दलों से नीतीश कुमार के नाम पर सहमति ले ली है. इसमें आरजेडी, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, शिवसेना-यूबीटी समेत दक्षिण भारत के कई दलों ने नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है. ऑनलाइन होने वाली बैठक में में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इस बैठक से जुड़ सकते हैं.
यह भी पढे़ं: सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है खुजली की समस्या, जानें इससे छुटकारा पाने के अचूक उपाय
हाल ही में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं नीतीश कुमार
बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में जेडीयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के हाथ में पार्टी की कमान सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार को पार्टी में नई जिम्मेदारी मिली है और अब गठबंधन के संयोजक बनाने की कवायद शुरू हो गई है. हालांकि, किसी भी पार्टी ने अभी नीतीश कुमार के नाम को लेकर खुलकर ऐलान नहीं किया है. ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता कि पार्टी की होने वाली अगली ऑनलाइन बैठक में नीतीश कुमार के नाम का ऐलान किया जाएगा. इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना, फिर बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में आयोजित की गई थी.
ममता के प्रस्ताव का 12 दलों ने किया समर्थन
बता दें कि दिल्ली में आयोजित हुई गठबंधन की बैठक में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस का उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव रखा था. अरविंद केजरीवाल समेत 12 दलों ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया था. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह कहकर बात टाल दी थी कि सभी लोगों का फोकस चुनाव जीतने पर होना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा.