नया साल यानी 2024 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। 1 जनवरी यानी आज से मारुति सुजुकी, होंडा, MG और टाटा सहित अन्य कंपनियों की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है।
वहीं स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में मामूली गिरावट आई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस है।
यहां हम आपको आज से हुए ऐसे ही 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटे
साल के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में मामूली गिरावट आई है। दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए कम होकर 1755.50 रुपए पर आ गए हैं। जबकि कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत में 50 पैसे की मामूली तेजी देखने को मिली है और कीमत 1869 रुपए हो गई है। मुंबई में ये 1.50 रुपया सस्ता हुआ है और दाम 1708.50 रुपए पर आ गए हैं। चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.5 रुपए दाम कम हुए हैं और सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपए हो गई है।
हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी यह 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए में मिल रहा है।
2. सुकन्या योजना पर मिलेगा ज्यादा ब्याज
सरकार ने 1 जनवरी से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.20% की बढ़ोतरी की है। इस योजना में निवेश करने पर अब सालाना 8% के बजाय 8.20% ब्याज दिया जाएगा।
इस स्कीम के जरिए आप आसानी से अपनी बेटी के लिए लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा 3 साल के टाइम डिपॉजिट दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की गई है। अब इसमें सालाना 7.10% ब्याज दिया जाएगा।
3. महंगी होंगी मारुति, ऑडी, होंडा, MG और टाटा का गाड़ियां
ज्यादातर कार कंपनियां नए साल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान करती हैं। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 2% तक बढ़ा दी हैं।
इसके अलावा मारुति, होंडा, MG और टाटा ने भी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि कंपनियों ने अभी अपनी साइट पर नए दाम अपडेट नहीं किए हैं। वहीं टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ा दिए हैं।
4. अब सिर्फ डिजिटल KYC के जरिए मिलेगी सिम
अब नया सिम कार्ड खरीदने पर ग्राहकों को सिर्फ e-KYC) करनी होगी। यानी, पेपर बेस्ड KYC पर पूरी तरह से बंद हो गई है। सिम कार्ड का नया नियम 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है। अब टेलिकॉम कंपनियां सिर्फ डिजिटल KYC ही करेंगी।
5. बंद हो जाएगा UPI अकाउंट
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसे पेमेंट्स ऐप और बैकों को ऐसे UPI IDs को डीएक्टिवेट करने को कहा था जो एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव न हों। इसके लिए आखिरी तारीख 31, दिसंबर 2023 रखी गई है। ऐसे में जिन लोगों की UPI ID एक साल या इससे ज्यादा समय से एक्टिव नहीं है, वो IDs डीएक्टिवेट हो जाएंगी।
6. सेकेंडरी-मार्केट के लिए आज UPI लॉन्च होगा
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 जनवरी 2024 को सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI लॉन्च करेगा। इसके बाद इन्वेस्टर्स UPI के जरिए पेमेंट करके शेयर्स खरीद सकेंगे। शुरुआत में ये सर्विस कुछ ही यूजर्स को मिलेगी।
अभी निवेशक IPO की बिडिंग में UPI के जरिए पेमेंट कर पाते हैं। इन्वेस्टर्स जब IPO के लिए अप्लाय करते हैं तो पैसा उनके बैंक अकाउंट में ही ब्लॉक हो जाता है और जब शेयर्स इश्यू होते हैं तब ये अमाउंट अकाउंट से डेबिट होता है।
इसी तरह सेकेंडरी मार्केट में यह सर्विस शुरू होने के बाद स्टॉक्स खरीदने पर उसका जितना भी अमाउंट होगा, वह आपके अकाउंट में ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद जब उसी दिन सेटलमेंट होगा तो इन्वेस्टर्स के अकाउंट से पैसा डेबिट हो जाएगा।
पेट्रोल के दाम जस के तस
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। डेढ़ साल से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है।
आधे दाम पर सिलेंडर रिफिलिंग
नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा था कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर के वादे पर 1 जनवरी 2024 से अमल होगा. अब यह बहुप्रतीक्षित तारीख आ चुकी है. ऐसे में जिन लोगों को इस रियायती गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिलना है, उनके लिए साल की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. उन्हें अब बाकियों के मुकाबले लगभग आधे दाम पर ही गैस सिलेंडर मिलने वाले हैं.
साल भर में मिलेंगे 12 बार सिलेंडर
इस योजना का लाभ गरीब परिवारों की महिलाओं को मिलेगा. जो महिलाएं बीपीएल श्रेणी में हैं यानी गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सस्ती गैस सिलेंडर योजना के हकदार होंगे. इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर सस्ती दर पर मिलेंगे. यानी योजना के लाभार्थी एक साल में 12 बार 450-450 रुपये में सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे.
इस तरह से मिलेगा योजना का लाभ
राजस्थान सरकार ने योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए एक खास मुहिम की शुरुआत की है, जिसे विकसित भारत संकल्प यात्रा नाम दिया गया है. इस यात्रा के तहत जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे और उनके माध्यम से 39 जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाई जाएंगी, जिनमें रियायती गैस सिलेंडर योजना भी एक है. इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को शिविर में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद हर बार सिलेंडर रिफिल कराने के बाद लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी की रकम भेजी जाएगी.
वर्ष 2024 की शुरुआत की शुरुआत हो गई है। नए साल 2024 में आम आदमी को प्रभावित करने वाले नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो गए हैं। इनमें सिम कार्ड से लेकर आयकर रिटर्न (आईटीआर) से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में।
1. बैंक लॉकर समझौते
बैंकों में लॉकर रखने वाले व्यक्तियों के लिए, एक महत्वपूर्ण समय सीमा थी 31 दिसंबर 2023। इस दिन तक जिन लोगों ने संशोधित बैंक लॉकर समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं उनके लॉकर आज यानी एक जनवरी से फ्रीज किए जा सकते हैं। इस संंबंध में आज से बैंक अपना निर्णय लेना शुरू कर देंगे।
2. एक साल से इस्तेमाल न होने वाले UPI आईडी बंद
एनपीसीआई ने अपनी नई गाइडलाइन में कहा है कि यदि कोई यूपीआई यूजर एक साल तक अपने यूपीआई आईडी से किसी भी तरह का कोई लेन-देन नहीं करता है तो उसकी यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी। एक साल की अवधि के दौरान दौरान कोई उपभोक्ता यदि अपने खाते का बैलेंस भी चेक करता है तो उसकी आईडी बंद नहीं होगी
3. बीमा पॉलिसी
भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक जनवरी से सभी बीमा कंपनियों के लिए पॉलिसीधारकों को ग्राहक सूचना पत्र देना अनिवार्य कर दिया है। इस दस्तावेज़ का उद्देश्य बीमा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को सरल शब्दों में समझाना है।
4. बीमा ट्रिनिटी प्रोजेक्ट
नए साल में बीमा ट्रिनिटी प्रोजेक्ट लॉन्च होने के लिए तैयार है। बीमा सुगम, बीमा विस्तार और बीमा वाहक उत्पादों को शामिल करते हुए यह परियोजना विविध लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए है। बीमा सुगम के माध्यम से उत्पादों या सेवाओं की खरीद को सरल बनाने का प्लान है। वहीं बीमा विस्तार के माध्यम से सस्ती बीमा सुरक्षा प्रदान करने का लक्ष्य है। वहीं बीमा वाहक के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण में योगदान देना है। इन उत्पादों की आधिकारिक लॉन्चिंग जनवरी में या नए साल के आगे के महीनों में किया जा सकता है।