बिहार में जदयू में घमासान के बीच जहां विपक्ष लगातार जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं तो सियासी गलियारों में यह भी चर्चा होने लगी कि जदयू एक बार फिर से भाजपा के साथ जा सकती है. इस बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इन बातों पर विराम लगा दिया है. सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जदयू से कोई मतलब नहीं है और नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा बंद हो गया है. इसकी दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. इसलिए इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इसके साथ ही पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का किसी तरह का कोई इंटरेस्ट नहीं है कि जदयू में क्या चल रहा है. इससे ज्यादा मुझे कोई मतलब नहीं है कि कहां क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है. यह उनका पर्सनल मामला है और इस पर वो खुद देखेंगे.
गिरिराज सिंह की भविष्यवाणी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश की भविष्यवाणी की है, जिसे लेकर वह फिर सुर्खियों में आ गए हैं. भविष्यवाणी में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार जी कुछ ही दिनों के मेहमान हैं, वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. इसे लेकर लालू यादव ने चक्रव्यूह रच दिया है.
विजय सिन्हा ने कहा लालू जदयू तोड़ देंगे
वहीं, तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाए जाने को लेकर बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जदयू के अंदर जो भी चल रहा है, यह उनका अंदरूनी मामला है और ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटेंगे या नहीं, इससे हम लोगों को मतलब नहीं है. लालू यादव जदयू को तोड़ देंगे और जदयू टूटेगा. लालू अपने बेटे तेजस्वी को सीएम बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं और यह बात हमारे वरिष्ट नेता कई बार बोल चुके हैं.
जदयू के पूर्व एमएलए का बड़ा बयान
नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की अटकलों के बीच जदयू के एक पूर्व एमएलए ने बड़ा बयान दिया. अपने बयान मे उन्होंने नीतीश कुमार पर दो टूक बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए में जाना पड़ेगा. इसके बिना बिहार की राजनीति मे कोई दूसरा स्थान नहीं बचा है. ये बाते जदयू के पूर्व मटिहानी विधायक बोगो सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है. अपने बयान में बोगो सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार जी और उनके सालाहकार टीम से गलती हुई है. नीतीश कुमार से भयानक भूल हुई है.