तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस को करारी मात देने के बाद प्रदेश कांग्रेस में सियासी हलचल तेज है। प्रदेश का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर फैसला कांग्रेस जल्द करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी आज फैसला लेगी। इससे पहले सोमवार को नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की मीटिंग में नए मुख्यमंत्री के लिए पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया गया था। विधायकों ने एक मत से कहा था कि पार्टी अध्यक्ष जिसे भी कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनेंगे सबको स्वीकार होगा।
सीएम की रेस में अनुमुला रेवंत रेड्डी सबसे आगे
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना कांग्रेस के कई नेता मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष अनुमुला रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। अनुमुला रेवंत रेड्डी कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने बीआरएस नेता केपी नरेंद्र रेड्डी को 32 हजार से अधिक मतो से हराया है।
रेवंत रेड्डी को कांग्रेस की जीत का सूत्रधार माना जा रहा है। इसके बाद उनके नाम की चर्चा बहुत तेजी से हो रही है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवालों से बताया कि रेवंत रेड्डी का नाम सबसे आगे है। हालांकि, बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाई गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री पर निर्णय होने तक स्थगित कर दी गई है। सूत्रों ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के बाद ही किसी नाम की घोषणा करेंगे। एक पैनल जिसमें कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी शामिल हैं। वहीं, डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं।
बता दें कि 119 सीट वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की। उन्होंने बीआरएस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। कांग्रेस पहली बार पूर्ण बहुमत से तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीआरएस पार्टी केवल 39 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी ने 8 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली हैं।