भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 45वें और लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. दीपावली के दिन टीम इंडिया ने फैंस को गिफ्ट दिया और मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी विकेट हासिल किए. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शतकीय पारियों के दम पर 410 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 250 रन बनाने में सफल हुई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा नितामानुरु ने 54 तो साइब्रांड एंगलब्रेट ने 45 रनों का पारी खेली. भारत की इस जीत के साथ ही आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का लीग स्टेज समाप्त हो गया है. अब नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी. यह भारत की विश्व कप की लगातार 9वीं जीत है. भारत ने विश्व कप में कभी लगातार इतने अधिक मुकाबले नहीं जीते थे.
टीम इंडिया के दिए 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने पूरा जोश दिखाया, मगर वह 47.5 ओवर में 250 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी तेजा निदामनुरु ने खेली, जिन्होंने 39 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. मगर, नीदरलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मगर, गौर करने वाली बात ये रही कि इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए. इतना ही नहीं विराट ने तो 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट भी निकाल लिया. और रोहित ने सिर्फ 5 गेंदें डालीं और नीदरलैंड का 10वां विकेट अपने खाते में डाला. जसप्रीूत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए.
टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके आउट हुए. चिन्नास्वामी के लोकल बॉय विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह तीनों बल्लेबाजों के फिफ्टी पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उनका अधूरा काम पूरा किया और सेंचुरी लगाई. जहां, केएल 102(64) पर पवेलियन लौटे, वहीं अय्यर 128 के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 410 रन का टोटल सेट किया है.
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और लगातार 9 लीग मैच जीतकर 18 अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है. भारतीय टीम ने अब तक खेले गए हर मैच को जीता है. मगर, नीदरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उस राज के बारे में बताया, जिसने टीम को इस तरह लगातार मैच जिताने में मदद की. उन्होंने बताया कैसे टीम ने एक वक्त पर सिर्फ एक मैच को लिया और जीत पर जीत दर्ज करते गए…
क्या बोले Rohit Sharma ?
नीदरलैंड को 160 रनों से हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था. ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 9 लीग मैच जीते हैं. इस बड़ी जीत के बाद Rohit Sharma ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “शुरुआत से ही हम एक वक्त पर एक गेम के बारे में सोच रहे थे और उसमें अच्छा कर रहे थे. हम पहले से ही आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते थे, क्योंकि ये लंबा टूर्नामेंट है. हमारे लिए ये जरूरी था कि हम एक मैच पर ध्यान लगाएं और उसे अच्छे से खेलें. सभी ने यही किया. आप अलग वेन्यू और अलग कंडीशन में खेलते हैं, तो आपको उसी हिसाब से खेलना पड़ता है और हमने वही किया. हमने जिस तरह से 9 मैचों में खेला, उससे हम सभी बहुत खुश हैं.”
रोहित शर्मा ने आगे बताया, “हमें हर मैच में जीत मिली, क्योंकि अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग वक़्त पर अपना काम किया. ये टीम के लिए अच्छे संकेत होते हैं जब सभी ज़िम्मेदारी लेना चाहते हैं और टीम के लिए काम करना चाहते हैं. हालांकि हमने भारत में बहुत क्रिकेट खेला है और कंडीशन जानते हैं, फिर भी जब अलग विरोधी टीम से अलग कंडीशन में खेलते हैं, तो ये अलग चैलेंज होता है. हमने कंडीशन को अच्छी तरह परखा. हमने चार मैचों में रच चेज के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की और फिर हमें पहले बल्लेबाज़ी करके बोर्ड पर टोटल लगाना था. फिर पेसर्स ने स्पिनर्स के साथ मिलकर अपना नाम काम किया.”
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारत की टक्कर
भारत ने लीग स्तर पर खेले गए सभी 9 मैच जीतकर इतिहास रचा. मगर, अब टीम इंडिया के लिए आगे का सफर इतना आसान नहीं होने वाला है. 15 नवंबर को टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल होना है. ऐसे में अब Rohit Sharma एंक कंपनी के लिए ये बड़ा मौका है, जब वह आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करके टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताए और भारतीय फैंस को नायाब तौहफा दें.
भारत और नीदरलैंड्स के बीच बेंगलरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. जहां मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई. टेबल टॉपर रहते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है, ऐसे में रोहित एंड कंपनी के लिए ये मुकाबला रिहर्सल की तरह है. दीपावली के मौके पर भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने खूब खुश कर दिया.
रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला एकदम सही साबित हुआ. रोहित 54 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इस पारी के साथ ही रोहित ने एक या दो नहीं बल्कि रिकॉर्ड्स की बारिश भी कर डाली. आइए डालते हैं, एक नजर रोहित शर्मा के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर-
1- रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस साल वह 60 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में हिटमैन ने पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (58) को पीछे छोड़ा.
2- Rohit Sharma बतौर कप्तान एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. रोहित मौजूदा टूर्नामेंट में कुल 24 छक्के लगा चुके हैं. उनसे पहले ये कीर्तिमान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (22), 2019 के नाम पर दर्ज था.
3- वनडे वर्ल्ड कप रोहित शर्मा का या 13वां 50+ स्कोर था.
4- Rohit Sharma किसी एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 503 रन निकल चुके हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली ने 20034 के विश्व कप में कुल 465 रन जड़े थे.
5- रोहित पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो वनडे वर्ल्ड कप में 500+ रन बनाए हो.
बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 में अब तक हिटमैन Rohit Sharma ने खेले गए 9 मैचों में 55.89 के औसत से 503 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 58 चौके और 24 छक्के देखने को मिले हैं. अब सेमीफाइनल में भी सभी फैंस कप्तान से इसी तरह की पारी की उम्मीद करेंगे.