दिवाली के दिन लोग अपने घर, दुकान, ऑफिस जैसे स्थान पर हिंदू देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. ताकि घर, ऑफिस, दुकान आदि जगह पर खुशहाली और संपन्नता बनी रहे. इसी परंपरा का निर्वहन स्टॉक मार्केट में भी किया जाता है. इसके लिए दिवाली के दिन हर साल शेयर बाजार में कुछ समय के लिए कामकाज होता है. इसे मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat trading) कहते हैं. एक घंटे की इस मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशक कुछ शेयरों में निवेश कर बाजार की परंपरा को निभाते हैं. इस साल BSE और NSE पर को शाम 06:00 बजे से लेकर 07:15 बजे (Muhurat trading Timing 2023) तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. प्री-ओपनिंग सेशन शाम 06:00 बजे से 06:15 बजे के लिए खुला रहेगा.
दिवाली के दिन से ही हिंदू कैलेंडर के मुताबिक नए साल की शुरुआत हो जाती है. इसे सम्वत (Samvat) भी कहा जाता है. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन होने की वजह से भारतीय निवेशक इस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना शुभ मानते हैं. निवेशकों की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत देश में हुई थी जो अब तक चल रही है. मुहूर्त ट्रेडिंग में होने वाले सभी ट्रेड उसी दिन सेटल हो जाते हैं. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग करने वाले इनवेस्टर्स के अनुभव बहुत अच्छे रहे हैं. पिछले 10 मुहूर्त ट्रेडिंग सेशंस में से 8 बार Sensex चढ़कर बंद हुआ है.
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन को 5 पार्ट में डिवाइड किया गया है:
- ब्लॉक डील सेशन: दो पार्टीज एक फिक्स्ड प्राइस पर सिक्योरिटी खरीदने/बेचने के लिए सहमत होते हैं और स्टॉक एक्सचेंज को बताते हैं।
- प्री-ओपन सेशन: इस सेशन में स्टॉक एक्सचेंज इक्विलिब्रियम प्राइस निर्धारित करता है। ये आमतौर पर लगभग आठ मिनट का होता है।
- नॉर्मल सेशन: मुहूर्त ट्रेडिंग में ये सेशन एक घंटे का होता है। इसे नॉर्मल सेशन इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें अधिकांश ट्रेडिंग होती है।
- कॉल ऑक्शन सेशन: इलिक्विड सिक्योरिटीज का कारोबार किया जाता है। इन सिक्योरिटीज का क्राइटेरिया एक्सचेंज ने तय किया है।
- क्लोजिंग सेशन: इसमें ट्रेडर/इन्वेस्टर क्लोजिंग प्राइस पर मार्केट ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
हिंदू रीति-रिवाजों में मुहूर्त एक ऐसा समय होता है जब ग्रहों की चाल अनुकूल मानी जाती हैं। मुहूर्त में किसी भी काम को शुरू करने से उसका पॉजिटिव रिजल्ट सुनिश्चित होता है।
इसीलिए दिवाली के शुभ मुहूर्त पर जब एक घंटे के लिए शेयर बाजार खुलता है तो हिंदू धर्म के कई लोग अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करते हैं। ज्यादातर लोग देवी लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में स्टॉक खरीदना पसंद करते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, इस एक घंटे के दौरान ट्रेडिंग करने वाले लोगों के पास पूरे साल धन कमाने और समृद्धि प्राप्त करने का बेहतर मौका होता है।
खास समय होता है तय
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है. इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर निवेशक शेयर खरीदते हैं. हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय होता है. निवेशक इस शुभ मौके पर वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं. स्टॉक एक्सचेंजों ने बताया कि 12 नवंबर यानी आज इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के साथ ही सिक्यरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी.
दिवाली से पहले कई मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज कंपनियां दिवाली पिक्स (diwali picks) देती हैं. जिसके हिसाब से निवेशक अपने पोर्टफोलियो में पैसा लगा सकते हैं. मुहुर्त ट्रेडिंग को लेकर निवेशकों में खासा उत्साह रहता है और बाजार में निवेश करने वाला लगभगर हर निवेशक इस दिन शेयर खरीदता है.
पिछले साल 525 अंक बढ़कर बंद हुआ था बाजार
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 525 (0.88%) अंक चढ़कर 59,832 अंक पर बंद हुआ तो निफ्टी में 154 अंक की तेजी देखी गई। ये 17,731 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते 5 साल यानी 2018 से 2022 की बात करें तो शेयर बाजार हर बार बढ़कर बंद हुआ है।
साल 2021 में सेंसेक्स 295 पॉइंट, 2020 में 195, 2019 में 192 और 2018 में 245 पॉइंट बढ़कर बंद हुआ था। 2017 और 2016 में बाजार में गिरावट रही थी। यह 194 अंक और 11 अंक गिरकर बंद हुआ था।