बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर रेल हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से भी मुआवजे की घोषणा की है. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि हादसे में शिकार सभी लोगों को बिहार सरकार अपनी ओर से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रूपया मुआवजा देगी. इसके साथ ही सभी घायलों को ₹50,000 मुआवजा दिया जाएगा.
बक्सर रेल हादसे पर नीतीश कुमार ने कहा, घटना दुखद है और रात भर सब लोगों ने वहां काम किया है. चार की मौत हो चुकी है और हम लोग सबको मदद करने वाले हैं. मृतकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को हम 50-50 हजार रुपए देंगे और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है.
सीएम ने कहा कि यह रेलवे का मामला है, लेकिन जैसे ही पता चला सारे अधिकारियों से मेरी बात हुई है. राज्य सरकार की तरफ से भी लोगों को मदद किया गया है. इतनी तेजी से बिहार में जो भी कुछ कर रहा है तो राज्य सरकार उसको सहयोग कर रही है. हम ही थे बिहार में सबको पता है, एक एक काम बिहार में सही से करवाया है.
केंद्र सरकार पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार को ही मुआवजा देना चाहिए था.बाकी जो कुछ हो रहा है यह केंद्र सरकार को देखना चाहिए था. यह पूरा मामला केंद्र सरकार का है उनको देखना चाहिए था. हालांकि, यहां यह बता दें कि रेलवे की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है.







