चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत के एथलीटों ने अपने वादे को पूरा करते हुए पदकों के आंकड़े का शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। भारत ने अब तक हुए एशियाई खेलों में इस बार सबसे ज्यादा एथलीट भेजे थे, जिनकी कुल संख्या 655 थी। भारत ने अपनी शुरुआत शानदार तरीके से करते हुए रोइंग के इवेंट से अपने मेडल का खाता खोला था। इसके बाद शूटिंग के विभिन्न इवेंट्स में भारत ने कई मेडल अपने नाम किया। वहीं देश ने अपने पदकों का शतक गोल्ड मेडल के साथ पूरा किया जो महिला कबड्डी के इवेंट में आया।
चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। फाइनल मैच में भारत की भिड़त अफगानिस्तान की टीम से थी। अफगान टीम की पारी के दौरान बारिश आने के बाद खेल को तय समय के अंदर दुबारा शुरू नहीं कराया जा सका। इसके बाद भारत को बेहतर रैंकिंग होने की वजह से गोल्ड देने का फैसला मैच अधिकारियों द्वारा लिया गया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा।
भारत ने टूर्नामेंट के 14वें यानी की आखिरी दिन ये कारनामा किया। इस दौरान भारत के दो एथलीट ऐसे रहे जिन्होंने अपने लिए तीन-तीन गोल्ड मेडल जीता। इस दोनों खिलाड़ियों ने आर्चरी में यह कारनामा किया। ज्योति सुरेखा और ओजस प्रवीण ने भारत के लिए यह गौरव हासिल किया है। इन दोनों ने सभी तीन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते जिनमें उन्होंने भाग लिया।
भारत ने एशियन गेम्स के मेंस कबड्डी इवेंट का गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत ने विवादों से घिरे फाइनल मैच में ईरान को 33-29 से हरा दिया। भारत के अब तक 28 गोल्ड सहित 103 मेडल हो गए हैं।
दोनों टीमें जब 28-28 की बराबरी पर थी तब पॉइट्स को लेकर विवाद हो गया। मैच सस्पेंड करना पड़ा था। विवाद सुलझने के बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ और भारत ने गोल्ड जीत लिया।
भारत को दिन के अन्य गोल्ड पुरुष क्रिकेट, आर्चरी (2 गोल्ड), बैडमिंटन और महिला कबड्डी में मिले। भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया है।
भारत ने 19वें एशियाई खेलों में अब तक 27 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत ने एथलेटिक्स, एथलेटिक्स आर्चरी और स्क्वैश के इवेंट्स में सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए हैं। हॉकी के पुरुष इवेंट में भी भारत ने लंबे समय के बाद एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत ने इससे पहले साल 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब कुल 70 मेडल देश ने जीते थे। इसमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे।
जानें एशियाई खेलों में कब भारत ने कुल कितने मेडल जीते
एशियन गेम्स की शुरुआत साल 1951 में हुई थी और इसे पहली बार दिल्ली में आयोजित किया गया था। भारत ने इस एशियन गेम्स में कुल 51 पदक अपने नाम किए थे, इसमें 15 गोल्ड, 16 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। भारत ने इसके बाद 17 एशियन गेम्स में हिस्सा लिया जहां भारतीय एथलीटों ने समय-समय पर अपने देश का नाम रौशन किया। एशियन गेम्स में भारत साल दर साल बड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर उभरता आया है। भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास के शुरुआती 18 सीजन में कुल 672 मेडल अपने नाम किए। इसमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 19वें एशियन गेम्स में भी भारत का कमाल जारी है। भारतीय एथलीटों ने इस सीजन को भारत के लिए ऐतिहासिक बनाते हुए पदकों में तिहाई आंकड़े को छूआ है।
भारत ने अब तक 7 एशियन गेम्स में 50 से अधिक मेडल जीते
एशियन गेम्स में भारत अब तक 19 सीजन में 7 बार मेडल के आंकड़े को 50 के पार पहुंचाने में कामयाब रहा है। इसमें साल 1951 और 1982 में दिल्ली में हुए एशियन गेम्स में 51 और 57 मेडल जीते। इसके बाद साल 2006 दोहा एशियन गेम्स में 53 मेडल, साल 2010 में हांगझाऊ एशियाई खेलों में 53 मेडल, साल 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में 57, साल 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में 70 मेडल वहीं साल 2023 के एशियन गेम्स में पदकों का आंकड़े का शतक पूरा कर लिया है।
बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में भारत को गोल्ड, कबड्डी में कांटे की टक्कर जारी
बैडमिंटन के डबल्स में भारत को गोल्ड
फाइनल में दीपक पुनिया







