उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे गया, पत्नी संग किया पिंडदान, गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे उपराष्ट्रपति, उन्होंने अपने पूर्वजों का मोक्ष की प्राप्ति के लिए गयाजी के विष्णुपद मंदिर परिसर में पत्नी संग किया पिंडदान तर्पण, उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज नालंदा आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, यहां छात्रों और प्रोफेसर के बीच उनका संबोधन होगा।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। जहां वे छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। नालंदा विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति का यह पहला दौरा है। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति गया भी जायेंगे। गया मंे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के आयोजन में शामिल होकर उपराष्ट्रपति विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान भी करेंगे।







