एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांग्जो शहर में किया जा रहा है। जहां भारत कई बड़े खेलों में हिस्सा ले रहा है। इस साल 100 मेडल पार के नारे के साथ चीन गई भारतीय टीम ने एशियन गेम्स के पहले ही दिन मेडल जीतना शुरू कर दिया है। पहले दिन की सुबह शूटिंग और रोइंग में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने शानदार शुरुआत की है। इसके अलावा अब क्रिकेट में भी टीम इंडिया की महिला टीम ने अपने सिल्वर मेडल को पक्का कर लिया है। भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हार दिया।
इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से 655 एथलीट 39 अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। आज एशियन गेम्स का पहला दिन है। जहां भारत के कई एथलीट एक्शन में नजर आएंगे।
रग्बी भारतीय महिला टीम की हार
रग्बी में भारत की महिला टीम को अपने पूल एफ में हांगकांग, चीन से 0-38 से हार का सामना करना पड़ा है। वे आज जापान के खिलाफ अगले ग्रुप गेम में फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगी।
हॉकी में टीम इंडिया का जलवा
हॉकी में भारत और उज्बेकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ शानदार शुरुआत की है।
पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में मिला
इधर, रविवार को टीम इवेंट में भारत के लिए पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया। उन्होंने फाइनल में 6:28.18 समय लेकर सिल्वर मेडल जीता।

शूटिंग में भी सिल्वर मिला
भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में विमेंस टीम ने दिलाया। मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता। तीनों ने 1880.0 का टीम स्कोर हासिल किया। जिसमें रमिता ने 631.9 पॉइंट हासिल किए। जबकि मेहुली ने 630.8 का स्कोर किया। वहीं आशी ने 623.3 अंक बटोरे।

भारतीय टीम को तीसरा मेडल रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने दिलाया। भारतीय जोड़ी ने 6:50:41 के समय के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
वहीं चौथा मेडल रोइंग-8 इवेंट में मिला। रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया।

रमिता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज जीता। जबकि मेहुली घोष चौथे स्थान पर रही।

स्विमिंग- 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में भारतीय स्विमिंग विमेंस टीम फाइनल में पहुंच गई है। टीम में ढींडी, राजीव माना, जान्हवी और शुवांगी शामिल है। वहीं श्री हरि नटराज भी 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में पहुंच गए हैं।
पहली बार रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में भारत को मेडल मिला
पहली बार रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में भारत को मेडल मिला है। इससे पहले कोई भी भारतीय इस इवेंट में मेडल नहीं जीता है। हालांकि, सिंगल स्कल में बजरंग लाल ठक्कर और स्वर्ण सिंह मेडल जीत चुके हैं। बजरंग लाल ठक्कर ने 2010 में चीन में हुए एशियाई गेम्स में गोल्ड जीता था। जबकि 2006 दोहा एशियाई गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं स्वर्ण सिंह ने 2014 इंडिचोन एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पाकिस्तान के साथ हो सकता है फाइनल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई है। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का फाइनल मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ भी खेला जा सकता है। दरअसल इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान की महिला टीम फेवरेट मानी जा रही है। जहां अगर पाकिस्तान की टीम जीत जाती है तो फाइनल में फैंस को लंबे समय के बाद भारत और पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है।
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह 2017 से एक साथ कर रहे हैं रोइंग
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह 2017 से एक साथ लाइटवेट डबल स्कल्स इवेंट कर रहे हैं। दोनों ने आर्मी जॉइन करने के बाद रोइंग खेल के बारे में जाना। अर्जुन लाल जाट राजस्थान के जयपुर में शाहपुरा के गांव नया बास के रहने वाले हैं। उनके पिता किसान हैं जबकि दो और भाई उन्हीं की तरह आर्मी में हैं। वहीं अरविंद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खबरा गांव से आते हैं। उन्हें खेलों में पहले से ही रुचि थी। आर्मी में भर्ती होने के साथ ही उन्होंने रोइंग की भी ट्रेनिंग शुरू कर दी।
2019 में एशियन चैंपियनशिप में जीत चुके हैं मेडल
2019 के साउथ कोरिया में हुए एशियन चैम्पियनशिप में इन दोनों ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके अलावा नेशनल लेवल पर भी ये दोनों एक साथ गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
रोइंग 1982 से एशियन गेम्स में शामिल
रोइंग को 1982 नई दिल्ली एशियन गेम्स से शामिल किया गया है। शुरुआत में सिंगल स्कल को शामिल किया गया था। 1990 सियोल एशियाई गेम्स से डबल्स स्कल को शामिल किया गया है। भारत को अभी तक इसमें एक भी मेडल नहीं मिला था। वहीं सिंगल स्कल में भारत को 3 मेडल मिले थे। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।







