कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने भारी जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 135 सीटों के साथ साफ बहुमत मिला है। वहीं बीजेपी महज 66 सीटों पर सिमट गई। एग्जिट पोल में किंगमेकर कही जा रही जेडीएस महज 20 सीटें जीत सकी है। 10 मई को राज्य की 224 सीटों पर 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले 38 साल के दौरान राज्य में सत्ता बदलने का इतिहास रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटों पर जीत मिली थी।
CM पद पर पोस्टर वार को लेकर बोले प्रियांक खरगे
कर्नाटक में सीएम के लिए चल रहे कांग्रेस के पोस्टर वार पर प्रियांक खरगे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अभी CLP की बैठक होगी। उसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद पर निर्णय होगा। पोस्टर लगने से मुख्यमंत्री तय नहीं होगा। जो विधायक चाहेंगे वही होगा।
हम हिंदुत्व नहीं… विकास के मुद्दे पर लड़े, कांग्रेस ने किया ध्रुवीकरण: बोम्मई
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, ‘हार के 4-5 कारण हो सकते हैं जिसके लिए हमें ज़मीनी स्तर पर जाकर देखना होगा। अभी हम किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। हम इस पर विश्लेषण करेंगे। यह बात कुछ लोगों के दिमाग में है कि हमने हिंदुत्व को लेकर चुनाव लड़ा। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि, ‘हमने कभी हिंदुत्व पर नहीं लड़ा बल्कि हम डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर लड़े। कांग्रेस के घोषणा पत्र ने जरूर ध्रुवीकरण करने की कोशिश की।’
खरगे ने सोनिया और राहुल से की बात
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत से गदगद कांग्रेस आज शाम सीएम को लेकर नाम पर फैसला कर सकती है। इसी सिलसिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से फोन पर बात की। खरगे ने यह बात दिल्ली निकलने से पहले फोन पर की। माना जा रहा है कि कर्नाटक के सीएम का नाम दिल्ली से तय हो सकता है। आज शाम 4:30 पर विधायक दल की बैठक होनी है। वहीं सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नाम सबसे आगे चल रहे हैं।
कर्नाटक में अगले मुख्यमंत्री का चयन करने के लिए आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कर्नाटक में नवनिर्वाचित कांग्रेस के विधायक सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए आज शाम बेंगलुरु में बैठक करेंगे, जिसमें वे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर अपनी राय देंगे। निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्दरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं। राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्यूलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार शाम साढ़े पांच बजे शुरू होने की संभावना है और नवनिर्वाचित विधायकों को पहले ही बेंगलुरु आने का निर्देश दे दिया गया है। आठ बार के विधायक शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर की है। कांग्रेस ने खासतौर से सिद्दरमैया और शिवकुमार के खेमों के बीच गुटबाजी को दूर रखने की चुनौती के साथ चुनाव प्रचार अभियान में प्रवेश किया था।
कर्नाटक में BJP की हार से इतनी खुश क्यों हैं ममता बनर्जी? लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन तो नहीं
कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार पर ममता बनर्जी ने बड़ा संदेश दिया है। ममता ने कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी की हार तय हो चुकी है और उसका पतन निश्चित है। ममता ने कहा कि जब लोकतांत्रिक ताकतों को दबाने का काम किया जाता है तो उसका यही नतीजा देखने को मिलता है।
अगले पांच साल तक लोगों के दिल जीतें : सिब्बल ने कांग्रेस से कहा
कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की बड़ी जीत के एक दिन बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी से राज्य में अगले पांच साल तक सच्चा एवं ईमानदारी के साथ तथा भेदभाव न करते हुए ‘‘लोगों के दिल जीतने’’ का आग्रह किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ वापसी करते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दक्षिण भारत में उसके एकमात्र गढ़ से सत्ता से बाहर कर दिया है। कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट बहुमत हासिल किया। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक चुनाव जीतना मुश्किल है। लोगों के दिल जीतना और भी ज्यादा मुश्किल है। अगले पांच साल तक सच्चाई, ईमानदारी के साथ और गैर-भेदभावपूर्ण होकर लोगों के दिल जीतें।’’ उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ भी न होने के कारण भाजपा चुनाव हारी । इससे पहले चुनावी परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री हारे। कर्नाटक के लोग जीते। 40 प्रतिशत, केरल स्टोरी, विभाजनकारी राजनीति, अहंकार, झूठ को ना। कांग्रेस जीत की हकदार है।’’
सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार, किसके सिर सजेगा कर्नाटक का ताज? दोनों के समर्थकों ने शुरू किया पोस्टर वार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके घर के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें सिद्धारमैया को ‘कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री’ बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थकों ने उनके घर के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का “मुख्यमंत्री” घोषित करने की मांग की गई।
कब होगा कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री का ऐलान
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों द्वार पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर मलिंगा रेड्डी, कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी जिसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की कुछ महत्वाकांक्षाएं होंती हैं लेकिन सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री होगा जिसका चुनाव हमारे विधायक और हाई कमान करेगा।
कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है: राउत
विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक तो झांकी हैं अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है। कर्नाटक ने दिखाया है कि जनता तानाशाही को पराजित कर सकती है… कांग्रेस जीत गई जिसका मतलब बजरंग बली का कांग्रेस के साथ था। हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे। कर्नाटक शांत हैं और खुश है। कहां हैं दंगे?
मुद्दों पर फोकस, बेहतर रणनीति… कांग्रेस की कर्नाटक फतेह का गणित समझिए
कांग्रेस ने दक्षिण के अपने एक मजबूत किले पर जीत का परचम लहाराते हुए वहां सरकार बनाने का रास्ता तय कर लिया। लगातार हार से जूझ रही कांग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश के बाद इस साल यही लगातार दूसरी जीत है। कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर हमारी स्पेशल स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कर्नाटक चुनाव से निकले 5 बड़े संदेश
कांग्रेस ने कर्नाटक में 10 साल बाद अपने दम पर सत्ता में वापसी की है। बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। बीजेपी का दक्षिण में एकमात्र किला भी ढह गया। कर्नाटक चुनाव के नतीजों से निकले 5 अहम संदेश समझिए हमारी स्पेशल स्टोरी में, पढ़ने के लिए
सिद्धारमैया के घर के बाहर लगा पोस्टर, बताया ‘कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में सिद्धारमैया के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया। इसमें उन्हें ‘कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री’ बताया गया है। दरअसल कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच रेस मानी जा रही है। 75 साल के सिद्धरमैया 2013 से 2018 तक मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की बागडोर संभाल चुके हैं। 2013 में खरगे को पछाड़ते हुए सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने थे। सिद्धरमैया कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और यह समुदाय राज्य में तीसरी सबसे बड़ी आबादी है। सिद्धारमैया के सरकार चलाने के अनुभव को देखते हुए उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। सिद्धारमैया ने नीति निर्माण और घोषणापत्र के वादों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दलबदल के मास्टरमाइंड सी.टी. रवि को कर्नाटक के लोगों ने दरवाजा दिखा दिया : गोवा कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के गोवा प्रभारी सी.टी. रवि गोवा में हुई दलबदल की पिछली दो घटनाओं के मास्टरमाइंड थे, जिन्हें कर्नाटक के लोगों ने लोकतंत्र की हत्या का जिम्मदार मानते हुए उन्हें बाहर का दरवाजा दिखा दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हुए, चिकमगलूर में रवि को हराकर कांग्रेस उम्मीदवार एच.डी. थमैय्या ने 5,926 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, सीटी रवि गोवा में हुए पिछले दो दलबदल के पीछे मास्टरमाइंड थे। वह एक थे जो दलबदल प्रकरण के साथ आगे बढ़े थे, और आज कर्नाटक के लोगों ने उन्हें बाहर कर दिया है। कर्नाटक के लोगों ने दिखाया है कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले दूर कर दिया जाना चाहिए।
कर्नाटक की जयनगर सीट पर 16 वोटों के अंतर से फैसला!
कर्नाटक की सिर्फ इस सीट पर औपचारिक रिजल्ट का ऐलान नहीं हुआ है। चुनाव आयोग की साइट पर जयनगर में बीजेपी कैंडिडेट कांग्रेस से 16 वोट से आगे दिख रहे हैं, रिजल्ट प्रोग्रेस दिखा रहा। पोस्टल वोट की वजह से बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं। कल वहां काउंटिंग सेंटर पर बहुत तगड़ी सुरक्षा थी। डीके शिवकुमार भी पहुंचे थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 16 वोट से विजेता घोषित किया गया।
कर्नाटक के नतीजे से मिलेगा विपक्षी एकता को बूस्ट
2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में मिली भारी जीत सिर्फ कांग्रेस को ही संजीवनी देने का काम नहीं करेगी, बल्कि इससे कहीं न कहीं विपक्षी दलों के मनोबल और एकजुटता को भी नई ताकत मिलेगी। इसकी झलक शनिवार को आए नतीजों के बाद विपक्षी नेताओं के बयानों से मिलनी शुरू हो गई। ममता बनर्जी सहित तमाम दलों ने कांग्रेस को बधाई दी। इन नतीजों से विपक्षी खेमे में कांग्रेस का कद मजबूत होगा और 2024 चुनाव को लेकर उसकी स्वीकार्यता बढ़ेगी। अभी तक कई ऐसे दल जो कांग्रेस के साथ आने से हिचकिचा रहे हैं, उनके रुख में बदलाव हो सकता है मसलन बीआरएस, एसपी, बीएसपी, आप और टीएमसी। इसका सीधा असर अगले साल होने वाले आम चुनावों और कई राज्यों के असेंबली चुनावों पर भी पड़ेगा।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में बोम्मई ने कहा, ‘हम लोगों के फैसले को सम्मानपूर्वक स्वीकार करते हैं। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं।’उन्होंने कहा, ‘‘इस बार 36 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने के बावजूद हमें कम सीटें मिली हैं। विश्लेषण किया जा रहा है, लेकिन हार तो हार है। पार्टी में हम नतीजों का विस्तृत विश्लेषण करेंगे और जहां जरूरत होगी, उसमें सुधार करेंगे।’’
जयनगर सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा
कर्नाटक की जयनगर सीट पर वोटों की गिनती के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस सीट पर कांग्रेस के सौम्या रेड्डी ने बहुत कम अंतर से जीत दर्ज की। बीजेपी ने यहां दोबारा काउंटिग की अपील कर दी। इस पर डीके शिवकुमार काउंटिंग सेंटर पहुंचे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है। बीजेपी के सीके रामामूर्ति को 57,297 वोट मिले हैं।
कर्नाटक ने पैसे, जाति और धर्म की राजनीति को किया खारिज : पवार
कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत की सराहना करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पड़ोसी राज्य के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की धन, जाति और धर्म की राजनीति को खारिज कर दिया है। शरद पवार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को सबक सिखाया है और कांग्रेस को सत्ता सौंपी है। पवार ने भविष्यवाणी की कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी यही रिजल्ट देखने को मिलेगा!